सोलन: मुस्लिम समाज के युवक परकथित तौर पर सिख समुदाय की लड़की को अगवा कर शादी करने काआरोप लगने के बाद विश्व हिंदू परिषद और स्थानीय लोगों ने एसडीएम नालागढ़ प्रशांत देष्टा को ज्ञापन दिया. विश्व हिंदू परिषद ने प्रशासन से मांग की है कि जल्दसे जल्दलड़की को ढूंढा जाए और आरोपी पर कानूनी कार्रवाई की जाए. इसके अलावा सरकारी जमीनों पर बाहरी राज्यों से आकर बसे हुए लोगों की जांच हो और उन्हे बाहर निकाला जाए.
मुस्लिम समाज के युवक का सिख युवती से शादी करने का मामला, VHP ने SDM से की ये मांग - सोलन
नालागढ़ में मुस्लिम समाज के युवक पर कथित तौर से सिख युवती को अगवा कर शिमला में कोर्ट मैरिज करने का आरोप लगा था. अब इस मामले पर विश्व हिंदू परिषद ने एसडीएम नालागढ़ को ज्ञापन सौंप कर युवती को जल्द से जल्द ढूंढने की गुहार लगाई है.
एसडीएम को ज्ञापन सौंपते विहिप कार्यकर्ता और स्थानीय लोग
बता दें कि मुस्लिम समाज के युवक पर कथित तौर पर सिखयुवती को अगवा कर शिमला मेंकोर्ट मैरिज करने का आरोप लगा था.इसके बाद लोगों का गुस्सा युवक पर फूट गया था. गुस्से में आए लोगों ने युवक के घर में भी आग लगा दी. अब ये मामला लगातार गर्माता जा रहा है. मामले पर एसडीएम नालागढ़ ने कहा की स्थिति काबू में है और प्रशासनअपना कामकर रहा है. स्थानीय लोग उनका पूरा सहयोग कर रहे हैं.