सोलन: शहर में एक कार पार्किंग के काम में क्वालिटी को नजरअंदाज करने पर विजिलेंस (Solan car parking case) ने FIR दर्ज की है. मामला साल 2020 में तत्कालीन नगर परिषद का है. जानकारी के मुताबिक भाजपा के मनोनीत पार्षद शैलेंद्र गुप्ता ने नगर परिषद के वार्ड एरिया में किए जा रहे विकास कार्यों की क्वालिटी पर सवाल उठाए थे. उन्होंने यह मामला नगर परिषद के सदन में उठाया, लेकिन जब कोई कार्रवाई नहीं हुई तो विजिलेंस में शिकायत की गई.
इन पर हुआ मामला दर्ज: विजिलेंस ने तत्कालीन नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी, जेई और ठेकेदार के खिलाफ मामला दर्ज किया है. जानकारी के अनुसार सोलन नगर परिषद ने शहर के दुर्गा क्लब के नीचे एक कार पार्किंग का काम करवाया था. इस पर पार्षद शैलेंद्र गुप्ता ने सवाल उठाए थे. उनका कहना था कि इस काम में क्वालिटी वर्क नहीं किया गया. लिहाजा इस काम की पेमेंट न की जाए. उन्होंने मामला सदन में भी उठाया. नगर परिषद भी भाजपा की थी, इसके बावजूद शैलेंद्र गुप्ता की कोई सुनवाई नहीं हुई और कोरोना संकट के दौरान इस काम की पेमेंट भी ठेकेदार को कर दी गई.