सोलनःअर्की उपमंडल के अस्पताल के एक डॉक्टर ड्यूटी के समय शराब के नशे में धुत होने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. दरअसल ड्यूटी के टाइम में डॉक्टर अपने सरकारी आवास में शराब के नशे में धुत सोए हुए थे. सोशल मीडिया में इसका वीडियो वायरल होने के बाद. स्वास्थ्य विभाग ने मामले की जांच के आदेश जारी कर दिए हैं.
बता दें कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बसंतपुर में शुक्रवार सुबह जब आस-पास के लोग अस्पताल में गए तो वहां पर डॉक्टर अपने कमरे में मौजूद नहीं थे. काफी देर इंतजार करने के बाद डॉक्टर ऑफिस में नहीं पहुंचे तो लोगों ने उन्हें ढुंढना शुरू कर दिया. अस्पताल की ऊपरी मंजिल में डॉक्टर का सरकारी आवास है.