सोलन:किसान नेता राकेश टिकैत और सब्जी मंडी सोलन में एक आढ़ती के बीच हुई बहस ने एक नया मोड़ ले लिया हैं. सोशल मीडिया पर वीडियो के माध्यम से आढ़ती विक्की ने राकेश टिकैत से माफी मांगी है. उन्होंने कहा कि राकेश टिकैत मेरे बाप दादा जैसे हैं और उनका सम्मान करना हमारा दायित्व है.
आढ़ती विक्की ने कहा कि जिस दिन राकेश टिकैत ने हिमाचल दौरे पर आना था और वे सब्जी मंडी सोलन रुके थे तो उन्हें उनके कार्यक्रम के बारे में जानकारी नहीं थी. उन्होंने कहा कि यदि उन्हें जानकारी होती तो वे खुद उनका स्वागत करने के लिए आगे आते.
उन्होंने कहा कि मैंने इतना कुछ नहीं कहा था, लेकिन उसे बढ़ा चढ़ाकर दिखाया गया. उन्होंने कहा कि राकेश टिकैत जब अगली बार हिमाचल आएंगे तो में अपनी दुकान के बाहर उनका भव्य स्वागत करूंगा.
बता दें कि राकेश टिकैत और सब्जी मंडी के आढ़ती विक्की के बीच हुई बहस ने प्रदेश भर में सुर्खियां बटोरी, कई राजनेताओं ने भी इस मामले में बयानबाजी की थी. बहरहाल अब आढ़ती विक्की चौहान का सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से वायरल हो रहा हैं.
ये भी पढ़ें-राज्यपाल, मुख्यमंत्री और भाजपा नेताओं ने प्रदेशवासियों को दी जन्माष्टमी की शुभकामनाएं