सोलन:सोलन नगर निगम में शुक्रवार को लगभग 4 महीनों के बाद आखिरकार जनरल हाउस (Solan MC House) आयोजित हुआ. जिसमे शहर के कई मुद्दों सहित निगम कर्मचारियों के महंगाई भत्ते को लेकर चर्चा हुई. इस मौके पर मेयर पूनम ग्रोवर ने बताया कि मोहन पालिका (Municipal cooperation solan General House) चम्बाघाट के समीप बने यात्री निवास की खस्ताहालत को लेकर कार्रवाई की जाएगी. इसके अलावा निगम की प्रॉपर्टी (Property) को नुक्सान पहुंचाने वालों पर कानूनी कार्रवाई करने की तैयारी शुरू की जा रही है.
मेयर पूनम ग्रोवर (Mayor of Municipal corporation solan) ने बताया कि हाउस में कोठों के समीप निगम की जमीन पर गरीबों के लिए हिमाचल में प्रधानमंत्री आवास योजना (Pradhan Mantri Awas Yojana in himachal) के तहत 250 मकान बनाये जाने पर बैठक में चर्चा हुई है. वहीं, 100 रुपए के हिसाब से शहर में पानी उपलब्ध करवाने के सवाल पर मेयर ने कहा कि सम्बंधित चर्चा और सहमति की प्रक्रिया पहली मीटिंग में ही पूरी कर निदेशालय को भेज दी गई है और वहां से जवाब आने के बाद ही इसे लागू किया जा सकेगा. उन्होंने बताया कि उन्होंने लगभग 2 महीने पहले फाइल भेजी थी.