सोलन:शहरी विकास, नगर नियोजन मंत्री सुरेश भारद्वाज आज शुक्रवार को एक दिवसीय दौरे पर सोलन विधानसभा क्षेत्र (Solan Assembly Constituency) के कंडाघाट पहुंचे. जहां उन्होंने नगर पंचायत कंडाघाट (Nagar Panchayat Kandaghat) के कार्यालय के साथ ही अन्य योजनाओं के भी उद्घाटन व शिलान्यास किए. इस दौरान शहरी विकास मंत्री करोड़ों की सौगात कंडाघाट क्षेत्र की जनता को दी. इस मौके पर शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने एक जनसभा को भी संबोधित किया. वहीं, प्रदेश और केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी नीतियों के बारे में लोगों को भी अवगत करवाया.
इस दौरान सुरेश भारद्वाज ने कहा कि हिमाचल में न दिल्ली का मॉडल चलेगा और न ही वीरभद्र मॉडल. यहां पर सिर्फ मोदी के विकास का मॉडल चलने वाला है. उन्होंने कहा कि हिमाचल में वीरभद्र मॉडल को भी लोगों ने देखा है और जो दिल्ली वाले चला रहे हैं उसे भी लोग देख रहे हैं. उन्होंने कहा कि दिल्ली सिर्फ एक छोटा सा शहर है वहां पर कार्य करने का तरीका और हिमाचल में कार्य करने का तरीके में काफी अंतर है.