हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

Anurag Thakur in Solan: नशा छोड़, शिक्षा और खेलों में आगे बढ़ें हिमाचल के युवा, फिट रहेंगे तभी लाएंगे मेडल: अनुराग ठाकुर - Union Minister Anurag Thakur in Solan

केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण और खेल मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur in Solan) मंगलवार को एक दिवसीय सोलन दौरे पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने विभिन्न खेलों के क्षेत्र में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को भी सम्मानित किया. वहीं, उन्होंने युवाओं से अपील की है कि युवा नशे से दूर रहकर खेलों की तरफ आएं और शिक्षा पर भी ध्यान दें. इससे खिलाड़ियों की स्किल भी बढ़ेगी और प्रदेश और देश का नाम भी होगा.

Union Minister Anurag Thakur Solan Visit
केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण और खेल मंत्री अनुराग ठाकुर

By

Published : May 31, 2022, 8:03 PM IST

सोलन: केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण और खेल मंत्री अनुराग ठाकुर मंगलवार को एक दिवसीय सोलन दौरे पर पहुंचे. सोलन दौरे के दौरान उन्होंने फिट इंडिया कार्यक्रम के तहत स्पोर्ट्स एसोसिएशन और सोलन के खिलाड़ियों (Anurag Thakur Solan Visit) से संवाद किया. इस दौरान उन्होंने विभिन्न खेलों के क्षेत्र में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को भी सम्मानित किया.

इस दौरान उन्होंने कहा कि सोलन में जल्द ही एक इंडोर (Union Minister Anurag Thakur in Solan) स्टेडियम बनाया जाएगा. उन्होंने कहा कि आज खेल संघ के माध्यम से यह मांग आई है. इसे जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा. अनुराग ठाकुर ने कहा कि इंडोर स्टेडियम में 20 से ज्यादा खेल खेलने की सुविधा खिलाड़ियों को मिल सकेगी. उन्होंने कहा कि यदि क्रिकेट स्टेडियम के लिए भी सोलन में जमीन मिल पाती है तो 2 साल के भीतर उसे भी पूरा किया जाएगा.

वीडियो.

अनुराग ठाकुर ने कहा कि देश में खिलाड़ी (Anurag Thakur in Solan) बेहतर प्रदर्शन करें इसके लिए केंद्र सरकार द्वारा 450 नए कोच नियुक्त किए गए हैं. खेल राज्य के हिसाब से जहां-जहां भी कोचों की जरूरत होगी वहां कोच लाए जाएंगे. उन्होंने कहा कि खेलो इंडिया के माध्यम से एक हजार सेंटर देशभर में खोले जाने हैं जहां पर पूर्व खिलाड़ी खेल सेंटर खोल सकते हैं. उन्होंने युवाओं से अपील की है कि युवा नशे से दूर रहकर खेलों की तरफ आएं और शिक्षा पर भी ध्यान दें. इससे खिलाड़ियों की स्किल भी बढ़ेगी और प्रदेश और देश का नाम भी होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details