सोलन: केंद्रीय मंत्री बनने के बाद पहली बार अनुराग ठाकुर हिमाचल दौरे पर आए हैं. जन आशीर्वाद यात्रा के तहत वे प्रदेश के 7 जिलों का दौरा करने वाले हैं, लेकिन उनकी इस यात्रा को लेकर अब कांग्रेस भी सवाल उठाने लगी है.
शिमला में प्रेसवार्ता के दौरान शिमला ग्रामीण के विधायक विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि अनुराग ठाकुर केंद्रीय मंत्री बनने के बाद हिमाचल आ रहे हैं उनका स्वागत है, लेकिन वो अपने साथ महंगाई लेकर भी आ रहे हैं. इस पर सोलन पहुंचे केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस को अपने गिरेबान में झांकना चाहिए. पिछले 10 साल का कार्यकाल देखना चाहिए. उनके समय में महंगाई दर डबल डिजिट में हुआ करती थी.
अनुराग ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस के राज में लोगों को न घर मिलते थे न शौचालय थे और न ही बैंक खाते, लेकिन मोदी सरकार में लोगों को घर भी मिले, शौचालय भी मिले बैंक खाते भी मिले और बैंकों में पैसे भी मिले. उन्होंने कहा कि कोरोना काल में सभी वर्गों का ध्यान मोदी सरकार ने रखा है.
उन्होंने कहा कि कोरोना काल में 15 महीने तक 80 करोड़ लोगों को अनाज मुफ्त में दिया. उन्होंने कांग्रेस पर वार करते हुए कहा कि कांग्रेस के समय पोलियो का टीके का इंतजार 40 साल तक करना होता था. उन्होंने कहा कि अब तक मोदी सरकार ने 50 करोड़ लोगों को 5-5 लाख रुपये का इलाज मुफ्त में करने का प्रावधान किया. हर घर को बिजली देने का कार्य मोदी सरकार ने दिया. भारत मे वैक्सीन तैयार करके हमने देश को दी और विदेशों को भी दी.
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि भविष्य में राज्य और केंद्र सरकार ये सुनिश्चित करेगी कि हिमाचल में खेलों का आधारभूत ढांचा तैयार किया जाए. खेल संस्थाओं को साथ जोड़ने और प्राइवेट प्लेयर को साथ लेकर चलेंगे, ताकि खिलाड़ियों का प्रशिक्षण सही हो.
अनुराग ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने खेलो इंडिया योजना लाकर खिलाड़ियों को बेहतर प्रशिक्षण देने और योजना बनाने के लिए आधारभूत ढांचा तैयार करने का कार्य किया जा रहा है और हिमाचल में भी इसी तर्ज पर कार्य होगा.
ये भी पढ़ें-Hamirpur Post Office लौकी और पपीते की मिठाइयों की खुशबू से महकेगा