हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

सोलन में पलटी फ्रूट और सब्जी से भरी पिकअप वैन, 2 की मौत  5 घायल - सोलन सड़क हादसा

बद्दी के साथ लगते हरियाणा क्षेत्र के जोलूवॉल के पास पिंजौर से बद्दी आ रही फ्रूट और सब्जी से लदी पिकअप वैन अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई.  हादसे में दो लोगों की मौके पर मौत, जबकि ड्राइवर समेत पांच लोग घायल हो गए हैं.

डिजाइन फोटो.

By

Published : Jul 7, 2019, 8:32 AM IST

सोलन: औद्योगिक क्षेत्र बद्दी के साथ लगते हरियाणा क्षेत्र के जोलूवॉल के पास पिंजौर से बद्दी आ रही फ्रूट और सब्जी से लदी पिकअप वैन अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई. हादसे में दो लोगों की मौके पर मौत, जबकि ड्राइवर समेत पांच लोग घायल हो गए हैं.

मिली जानकारी के अनुसार पिंजौर से बद्दी की तरफ सब्जी व फ्रूट की पिकअप वैन जा रही थी, तभी अचानक जोलूवॉल के पास उनकी पिकअप अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई है. हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई और ड्राइवर समेत 5 लोग घायल हो गए हैं.

घटना का सीसीटीवी फुटेज.

घटना की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है, जिसमें साफ देखा जा रहा है कि पिकअप अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई और पीछे बैठे लोग कैसे उछलकर सड़क पर गिरते हैं. मृतकों की पहचान सल्लू और राहुल निवासी यूपी के रुप में हुई है.सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details