सोलन:औद्योगिक क्षेत्र परवाणू को सेप्टिक टैंक और छोटी सीवरेज से मुक्त करने का कार्य किया जा रहा (Two sewerage treatment plants in Parwanoo) है. इसके लिए सरकार की ओर से करीब 47.60 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं. इस राशि से क्षेत्र में दो सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) बनाए जाएंगे. परवाणू क्षेत्र की आबादी समेत साथ लगती पंचायत के लोगों को ट्रीटमेंट प्लांट का लाभ मिलेगा. जल शक्ति विभाग ने पहले चरण में करीब 27 करोड़ रुपये खर्च कर एक जोन में एचपीएमसी के समीप संयंत्र लगाया (Sewerage Treatment Plant in Parwanoo) है. नगर परिषद क्षेत्र में बड़ी सीवरेज पाइप बिछाने के बाद लोगों को सेप्टिक टैंक बनाने का झंझट नहीं होगा.
जानकारी के अनुसार नगर परिषद परवाणू में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट लगाने का कार्य 2020 में शुरू कर दिया गया (Industrial Area Parwanoo) था. नगर परिषद परवाणू समेत साथ लगती पंचायत के कुछ क्षेत्र की आबादी (करीब 45 हजार) के लिए सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट लगाने का कार्य व्यवस्थित तरीके से करने हेतू जल शक्ति विभाग की ओर से खाका तैयार किया गया था. इस खाके के अनुसार कार्य को दो भागों में बांटा गया है. पहला चरण यानी जोन एक में सेक्टर एक ए, दो, तीन, चार, पांच, छह, समेत टकसाल पंचायत के धग्गड़ और टकसाल गांव को शामिल किया गया है. इस क्षेत्र में जल शक्ति विभाग ने सीवरेज पाइप लाइन बिछाने का कार्य भी करीब 80 फीसदी पूरा कर लिया है.
वहीं, जोन दो में फॉरेस्ट की स्वीकृति के बाद टीपरा गांव में दूसरा संयंत्र लगाया (Two sewerage treatment plants in Parwanoo) जाएगा. इस जोन में नगर परिषद परवाणू के सेक्टर तीन का कुछ क्षेत्र, सेक्टर एक, ऊंचा परवाणू, देली, कामली, खड़ीन, टीपरा को जोड़ा जाएगा. इस क्षेत्र में सीवरेज पाइप बिछाने का कार्य करीब 60 फीसदी पूरा कर लिया गया है. इसी के साथ टीपरा में संयंत्र लगाने के लिए स्टेज वन की अनुमति मिली है, जबकि स्टेज दो की अनुमति आना बाकी है.
मुख्यमंत्री ने परवाणू दौरे के दौरान किया था शिलान्यास: परवाणू क्षेत्र को सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट से जोड़ने के लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शिलान्यास किया था. मुख्यमंत्री के परवाणू दौरे के दौरान कई प्रकार की सौगातें क्षेत्र को दी गई थी. इसके बाद से यह कार्य शुरू किया गया और अब लगभग कार्य पूरा होने की कगार में पहुंच गया है.
सितंबर माह में पूरा करने का लक्ष्य: जल शक्ति विभाग की ओर से दो जोन में कार्य करवाने के लिए वर्ष 2020 के मध्य में कार्य अवार्ड किया गया था. कोरोना काल में लॉकडाउन और लगातार बढ़ते मामलों के कारण कार्य काफी प्रभावित हुआ, लेकिन अब विभाग की ओर से कार्य को पूरा करने के लिए सितंबर माह का लक्ष्य रखा है, ताकि लोगों को जल्द इसकी सुविधा मिले.