सोलन: हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस के हर रोज नए मामले सामने आ रहे हैं. सोलन में सोमवार रात को दो नए कोरोना संक्रमित मामले सामने आए हैं. दोनों मामलों की ट्रेवल हिस्ट्री अंबाला से जुड़ी हुई है.
बता दें कि सोलन के शामती के पासखूनडीधार में रविवार शाम जो 4 वर्षीय बच्ची कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी. उसी बच्ची के संपर्क के ये दोनों कोरोना संक्रमित मरीज भी आए थे. कुछ दिन पहले ही यह परिवार दिल्ली से सोलन लौटी थी और इन्हें जिला प्रशासन ने होम क्वॉरेंटाइन किया था. सोमवार को स्वास्थ्य विभाग ने इनके सैंपल लिए थे जिसमें ये दो लोग कोरोना संक्रमित पाए गए. इनमें से एक पुरूष और महिला पॉजिटिव पाए गए हैं.
बता दें कि स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार को करीब 51 सैंपल कोरोना वायरस की जांच के लिए भेजे थे जिसमें से दो लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. नए मामले आने के बाद जिला में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 81 हो चुकी है जिसमें 47 एक्टिव मामले हैं और 34 लोग ठीक हो चुके हैं.