हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

सोलन में कोरोना के 2 नए पॉजिटिव मामले, जिले में 34 पहुंचा संक्रमितों का आंकड़ा

सोलन में कोरोना के दो नए मामले सामने आए हैं. दोनों व्यक्तियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद इन्हें अब कोविड केयर सेंटर शिफ्ट किया जा रहा है.

corona cases solan
कोरोना केस सोलन

By

Published : Jun 8, 2020, 8:38 AM IST

Updated : Jun 8, 2020, 9:07 AM IST

सोलन: जिला में कोरोना के दो नए पॉजिटिव मामले सामने आये हैं. दोनों व्यक्ति बाहरी राज्यों से लौटे थे और क्वारंटाइन में रखे गए थे. दो नए पॉजिटिव मामले आने के बाद अब सोलन जिला में कोरोना के एक्टिव केसिज बढ़कर 18 हो गए हैं.

जानकारी के मुताबिक रविवार को जिले से 148 सैंपल्स जांच के लिए भेजे गए थे जिनमें से 146 की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है. वहीं, मानव रूहानी केंद्र बरोटीवाला में रखे गए दो व्यक्तियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

जिला स्वास्थ्य अधिकारी एनके गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि इनमें से एक व्यक्ति 1 जून को कलकत्ता से लौटा था जबकि दूसरा व्यक्ति उत्तराखंड से लौटा था. दोनों व्यक्तियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद इन्हें अब कोविड केयर सेंटर शिफ्ट किया जा रहा है.

बता दें कि अबतक जिला सोलन में कोरोना के कुल 34 मामले सामने आ चुके है, जिसमें से अप्रैल महीने से पहले 9 लोग ठीक होकर घर चले गए थे. वहीं, बीते दिनों ही 5 लोगों ने कोरोना से जंग जीती थी.

उसके बाद पश्चिम बंगाल से आये दो और व्यक्ति ने कोरोना से जंग जीत ली है. सोमवार सुबह अब दो नए मामले आने के साथ अब जिला में एक्टिव मामले 18 रह चुके है जिनमें से 16 मामले ईएसआई काठा में उपचाराधीन है. वहीं, 2 कोरोना के मामले आईजीएमसी शिमला में उपचाराधीन है.

Last Updated : Jun 8, 2020, 9:07 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details