नालागढ़: नालागढ़ के गांव सल्लेवाल में दो नाबालिग लड़कियां संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हैं. किराये के मकान में रह रहे यूपी निवासी मजदूर शुक्रवार शाम को जब ड्यूटी के बाद अपने कमरे में पहुंचे तो उनकी एक 12 वर्षीय और दूसरे प्रवासी मजदूर की 15 वर्षीय बेटियां घर से लापता पाई गई.
परिजनों ने आसपास के लोगों से अपनी बेटियों के बारे में पूछा तो उन्हें यह पता चला कि दोपहर 3 बजे तक दोनों लड़कियां कमरे के आसपास ही मौजूद थीं. परिजनों के काफी देर ढूंढने के बाद भी लड़कियों का कोई पता नहीं चला. परिजनों ने शुक्रवार देर रात नालागढ़ थाना में जाकर इसकी सूचना दी. परिजनों ने एक प्रवासी युवक रामपाल पर उनकी बेटियों को अगवा करके ले जाने की बात कही है.
परिजनों ने कहा कि रामपाल पास की दुकान में काम करता है. रामपाल से कुछ दिन पहले उनकी लड़ाई हुई थी. लड़ाई के बाद रामपाल ने कई बार उन्हें फोन कर बेटी को अगवा करने की धमकी दी थी. परिजनों को शक है कि रामपाल ने उनकी बेटी को अगवा किया है. परिवार ने पुलिस से उनकी बेटी को ढूंढने की मांग की है.
वहीं, नालागढ़ पुलिस ने परिजनों के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है. डीएसपी बद्दी नवदीप सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि थाना नालागढ़ में दो नाबालिग लड़कियों के लापता होने का मामला सामने आया है. पुलिस ने परिजनों के बयान के आधार पर धारा 363 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें:31 अगस्त तक स्मार्ट सिटी के सभी कार्यों के होंगे टेंडर, शहरी विकास मंत्री ने दिए निर्देश