सोलन:हिमाचल की दो दवाओं समेत देश में 6 दवाओं के सैंपल फेल हुए हैं. सीडीएससीओ ने इस माह का ड्रग अलर्ट जारी किया है. सीडीएससीओ ने देशभर से 644 दवाओं के सैंपल एकत्रित किए थे, जिनमें से 636 दवाएं मानकों पर खरी उतरी हैं और 8 दवाएं सब स्टैंडर्ड पाई गई हैं. हिमाचल की 2 दवाओं के सैंपल फेल हुए हैं. इनमें औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन और ऊना के एक-एक उद्योग की दवा शामिल हैं.
फेल होने वाली दवाओं में मैसर्ज थियोन फार्मास्यूटिकल लिमिटेड गांव सैणीमाजरा तहसील नालागढ़ की लाइनजोलिड-300 एमजी का बैच नंबर जीटी-200228 शामिल है. दूसरा मैसर्ज स्टैंडर्ड लैबोरेटरीज प्राइवेट लिमिटेड, 8 इंडस्ट्रीयल एरिया मैहतपुर जिला ऊना की नूहेंज टैबलेट का बैच नंबर टी-0501969 फेल हुआ है. इन दवाओं के सैंपल सीडीएससीओ साऊथ जोन चेन्नई और ड्रग्स कंट्रोल डिपार्टमेंट हिमाचल प्रदेश से लिए गए थे और इनकी जांच सीडीएल कोलकाता और आरडीटीएल चंडीगढ़ में हुई थी.
इन बीमारियों में होता है दवाओं का इस्तेमाल