सोलनःप्रदेश में लगातार नशे के खिलाफ मुहिम चलाई जा रही है. इसी कड़ी में एसआईयू की टीम ने गुप्त सूचना मिलने पर 4 युवकों और 2 युवतियों को 37.77 ग्राम चिट्टा के साथ गिरफ्तार किया है.
गुप्त सूचना के आधार पर टीम ने मोहन पार्क के समीप कपूर विला में शिमला निवासी 23 वर्षीय दिपेश चौहान के किराए के कमरे में दबिश दी. पुलिस ने तलाशी के दौरान कमरे से 37.77 ग्राम चिट्टा बरामद किया. पकड़े गए आरोपियों की पहचान शिमला निवासी 23 वर्षीय दिवेश चौहान उर्फ चारू, जिला कुल्लू निवासी 22 वर्षीय मुकुल उर्फ मिक्की, सोलन निवासी 25 वर्षीय सचिन ठाकुर उर्फ सच्चू , जिला कांगड़ा निवासी 24 वर्षीय अखिलेश सिंह उर्फ अखिल, 30 वर्षीय शिमला निवासी मीनाक्षी नेगी उर्फ स्वीटी और 20 वर्षीय जिला शिमला निवासी मोनिका नेगी उर्फ सोनू के तौर पर हुई है.