सोलनःऔद्योगिक क्षेत्र नालागढ़ में चोरों ने दो घरों में लाखों की नकदी सहित कीमती गहनों पर हाथ साफ कर दिया. चोरों ने नालागढ़ के ब्राह्मण बेली स्थित घर से करीब 10 लाख वह गांव नानोवाल टपरिया से करीब एक लाख के गहने ले उड़े. पुलिस ने दोनों मामलों में चोरी का मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.
चोरी की इन वारदातों से जहां क्षेत्र में दहशत का माहौल है वहीं, क्षेत्र वासियों ने पुलिस जिला प्रशासन से गश्त बढ़ाने की मांग की है. पुलिस थाना नालागढ़ के तहत ब्राह्मण बेली में चोरों ने एक घर करीब चार लाख नगदी सहित छह लाख के कीमती गहने उड़ा लिए.
15 अप्रैल देर रात को हुई चोरी
पुलिस को दी गई शिकायत में राम गोपाल निवासी ब्राह्मण बेली डाकघर खेड़ा तहसील नालागढ़ ने बयान दर्ज करवाया. उन्होंने कहा कि चोरों ने 15 अप्रैल देर रात को इस वारदात को अंजाम दिया. चोरों ने घर के एक कमरे की खिड़की की ग्रिल को हटाकर अंदर दाखिल हुए और अलमारी को तोड़कर उसके अंदर रखी नगदी व गहनों को उड़ा ले गए. चार लाख कैश, दो सोने के हार, सोने की चूड़ियां, सोने की बालियां, अंगूठियां चांदी के गहने चोरी कर ली.
पुलिस ने शिकायत के आधार पर दर्ज किया मामला
वहीं, घर के सदस्यों ने अगली सुबह जब खिड़की टूटी देखी तब उन्हें चोरी की वारदात का पता चला. इसके बाद नालागढ़ पुलिस को इस संदर्भ में सूचना दी गई. पुलिस ने भी घटनास्थल का दौरा किया और छानबीन शुरू कर दी है. पुलिस ने शिकायत के आधार पर चोरी का मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. डीएसपी बद्दी नवदीप सिंह ने दोनों जगह चोरी होने की पुष्टि की है.
ये भी पढ़ें-कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए NEET PG 2021 को स्थगित किया गया : हर्षवर्धन