हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

सोलन हादसा: बिल्डिंग के मलबे में दबे 23 लोगों का रेस्क्यू, राहत बचाव कार्य जारी - Building collapsed in solan

सोलन के कुमारहट्टी के पास बिल्डिंग गिरने से दो लोगों की मौत हो गई है. अभी तक करीब 23 लोगों का रेस्क्यू कर लिया गया है. घायलों को इलाज के लिए धर्मपुर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. फिलहाल, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.

twenty three people rescued in solan incident

By

Published : Jul 14, 2019, 7:48 PM IST

सोलन: जिला के कुमारहट्टी के करीब रविवार को हुए दर्दनाक हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है. हादसे के वक्त ढाबे में 30 सेना के जवान और अन्य लोग खाने के लिए रुके थे. तभी देखते ही देखते ढाबा ढह गया था. अभी तक करीब 18 जवानों सहित कुल 23 लोगों का रेस्क्यू कर लिया गया है.

घायलों को इलाज के लिए धर्मपुर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. फिलहाल, मलबे में दबे 14 लोगों को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. राहत और बचाव कार्य के लिए स्टेट एमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर एनडीआरएफ की टीम भी बुलाई गई है. टीम पंचकुला से रवाना हो चुकी है. भवन के मलबे में दबे 23 लोगों को निकाल लिया गया है. जिनमें से 2 की मौत हो चुकी है.

जानकारी के अनुसार ढाबा मालिक और एक अन्य को हादसे में जान गंवानी पड़ी है. बताया जा रहा है कि भारी बरसात के कारण ये हादसा हुआ है. रविवार दोपहर बाद हुए इस हादसे के दौरान सेना के जवान ढाबे में खाना खाने रुके थे. बिल्डिंग गिरने से सेना के जवान भी दब गए हैं.

वहीं, सोलन में हुए इस हादसे पर सीएम जयराम ठाकुर और वन व परिवहन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने दुख प्रकट किया है. सीएम जयराम ठाकुर ने अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर जानकारी दी है कि मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है और बचाव कार्य के लिए एनडीआरएफ की टीम को बुलाया गया है. उन्होंने कहा कि दबे हुए लोगों के सुरक्षित निकालने के हरसंभव कोशिश की जा रही है.

आपको बता दें कि खराब मौसम रेस्क्यू ऑपरेशन में बाधा बन रहा है. बारिश होने से हालात अभी भी नाजुक बने हुए हैं. एएसपी शिवकुमार शर्मा ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद भी मौके पर पहुंच चुके हैं. उन्होंने बताया कि प्रशासन दलबल के साथ मौके में राहत और बचाव कार्य में जुटा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details