सोलन:23 जून को पुलिस ग्राउंड सोलन में शिमला संसदीय क्षेत्र का त्रिदेव सम्मेलन होने जा रहा है. इस सम्मेलन में केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर विशेष रूप से शिरकत करेंगे. वहीं, 23 जून को पुलिस ग्राउंड सोलन में होने वाले शिमला संसदीय क्षेत्र के त्रिदेव सम्मेलन की (Tridev Sammelan at Police Ground Solan) तैयारियों को लेकर सोमवार को त्रिदेव सम्मलेन के प्रभारी और नाहन के विधायक डॉ. राजीव बिंदल पुलिस ग्राउंड पहुंचे. इस दौरान उनके साथ सुबे के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैजल और मुख्यमंत्री के ओएसडी शिशु धर्मा मौजूद रहे. इस दौरान उन्होंने तैयारियों को जायजा लिया है कि किस तरह से त्रिदेव सम्मेलन में पंडाल लगाया जाना है. वहीं, किस तरह से बैठने की व्यवस्था की जानी है.
मीडिया को जानकारी देते हुए त्रिदेव सम्मेलन के प्रभारी डॉ. राजीव बिंदल ने बताया कि 2017 के चुनाव के समय भी पुलिस ग्राउंड में पन्ना प्रमुख सम्मेलन आयोजित किया गया था. जिसके बाद भाजपा ने जीत हासिल की थी. वही संदेश एक बार फिर (Tridev Sammelan at Police Ground Solan) यहां पर त्रिदेव सम्मेलन आयोजित करके जाने वाला है. उन्होंने कहा कि इस सम्मेलन में शिमला संसदीय क्षेत्र के करीब 17 विधानसभा क्षेत्र के 7000 बूथ पालक हिस्सा लेंगे.
23 जून को पुलिस ग्राउंड सोलन में होगा त्रिदेव सम्मेलन उन्होंने कहा कि भाजपा पूरी तरह से मिशन रिपीट करने के लिए तैयार है. उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं को कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं और कार्यक्रम को बेहतर बनाया जा सके इसके लिए विभाग बांटे गए हैं. डॉ. बिंदल ने बताया कि प्रदेश में तीन त्रिदेव सम्मेलन हो चुके हैं और चौथा सम्मेलन सोलन में होने जा रहा है. जिसमें प्रदेश के भाजपा नेताओं के साथ-साथ केंद्र के दिग्गज नेता भी शामिल होंगे. त्रिदेव सम्मेलन को सफल बनाने के लिए भाजपा ने तीन डॉक्टरों को जिम्मेदारी सौंपी है. जिसमें पूर्व स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर राजीव बिंदल, स्वास्थ्य मंत्री राजीव सैजल और डॉक्टर राजेश कश्यप है. अब देखना दिलचस्प होगा कि त्रिदेवों को सम्मलेन में बुलाने में यह कितने हद तक कामयाब हो पाते हैं.
वहीं, शिमला संसदीय क्षेत्र के प्रभारी और पार्टी उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम गुलेरिया ने बताया कि साल 2017 में भी इसी पुलिस ग्राउंड से पन्ना प्रमुख सम्मेलन करवाकर भाजपा ने सत्ता हासिल की थी, वहीं इतिहास दोबारा दोहराने के लिए यह सम्मेलन ऐतिहासिक होने जा रहा है, उन्होंने कहा कि सम्मेलन के दौरान किसी भी तरह का विघ्न न हो इसके लिए वाटरप्रूफ पंडाल का इंतजाम किया गया है. उन्होंने कहा कि सम्मेलन के माध्यम से कार्यकर्ताओं को एक संदेश दिया जाएगा कि किस तरह से चुनाव में कार्य करना है, ताकि भाजपा का मिशन रिपीट हो सके.
ये भी पढ़ें:हमीरपुर में भाजपा का त्रिदेव सम्मेलन शुरू, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर और धर्मेंद्र प्रधान पहुंचे