हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

सोलन में त्रिदेव सम्मलेन में CM जयराम ने लहराई तलवार, बोले- अब चुनावी रण शुरू - himachal bjp news

सोलन में त्रिदेव सम्मेलन के दौरान (Tridev Sammelan in Solan) सूबे के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि आज का दिन शिमला संसदीय क्षेत्र के लिए महतवपूर्ण है. सीएम ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा (CM Jairam thakur targeted congress) कि झूठ का सहारा लेकर आज मुद्दे बनाये जा रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर...

Tridev Sammelan in Solan
सोलन में त्रिदेव सम्मलेन

By

Published : Jun 23, 2022, 5:33 PM IST

शिमला:शिमला संसदीय क्षेत्र के त्रिदेव सम्मेलन में (Tridev Sammelan in Solan) भाजपा कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर को गदा भेंट की. इस दौरान मां शूलिनी की फोटो भी उन्हें दी गई. वहीं, त्रिदेव सम्मेलन की शुरुआत में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने तलवार लहराते लोगों का अभिवादन स्वीकार किया. वहीं, कार्यक्रम के दौरान भाजपा नेताओं को प्रदेश के पहले मुख्यमंत्री डॉ. यशवंत सिंह परमार की प्रतिमा भी भेंट की गई.

बूथ स्तर पर बैठा कार्यकर्ता पार्टी के लिए मील का पत्थर:त्रिदेव सम्मेलन के दौरान (Tridev Sammelan in Solan) सूबे के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि आज का दिन शिमला संसदीय क्षेत्र के लिए महतवपूर्ण है. त्रिदेव का मतलब है ब्रह्मा, विष्णु महेश और वही कार्य बूथ स्तर पर भाजपा के कार्यकर्ता करते हैं. उन्होंने कहा कि पार्टी में विभिन्न दायित्व होते हैं, लेकिन जो काम बूथ स्तर पर एक कार्यकर्ता करता है वो एक पार्टी के लिए अहम है. उन्होंने कहा कि बूथ स्तर पर बैठा कार्यकर्ता पार्टी के लिए मील का पत्थर साबित होता है और ऐसे ही कार्यकर्ता से मिलकर भाजपा विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बन चुकी है. उन्होंने कहा कि अब चुनावी रण शुरू होने वाला है, ऐसे में आज से यज्ञ शुरू हो चुका है और हम चुनाव के लिए त्रिदेवों के साथ मिलकर तैयार है.

सोलन में त्रिदेव सम्मलेन

कांग्रेस के गढ़ में हमने लगाई है एकजुटता के साथ हैट्रिक: मुख्यमंत्रीजयराम ठाकुर ने कहा कि कभी शिमला संसदीय क्षेत्र कांग्रेस का गढ़ होता था तो डर लगता था कि भाजपा आएगी भी या नहीं, लेकिन जब भाजपा ने पुरजोर मेहनत की तो आज तीसरी बार भाजपा संसदीय क्षेत्र पर कब्जा करके बैठी है. जीत का दौर अब जारी रहने वाला है. उन्होंने कहा कि जनता के सहयोग से ही भाजपा जीती और सत्ता में आई. उन्होंने कहा कि अभी तक के सरकार के कार्यकाल में हर वर्ग तक पहुंचने का प्रयास किया गया है.

विपक्ष पर बरसे जयराम, बोले झूठ का ले रही है सहारा:सीएम ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा (CM Jairam thakur targeted congress) कि झूठ का सहारा लेकर आज मुद्दे बनाये जा रहे हैं. विधानसभा चुनाव नजदीक हैं ऐसे में हार के डर से अब कांग्रेस ऐसी बातें बोल रही है जो कि बेबुनियाद है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस इसी बात का इंतजार कर रही है कि हमारी बारी आने वाली है. लेकिन समय बदलेगा रिवाज बदलेगा, और भाजपा मिशन रिपीट करेगी. उन्होंने कहा कि देशभर में हिमाचल संगठन सबसे मजबूत है. उन्होंने कहा कि भाजपा नारा देकर रिवाज नहीं बदलेगी इसके लिए काम करना होगा.

सोलन में त्रिदेव सम्मेलन

कांग्रेस के प्रधानमंत्री शिमला आकर ठंडी हवाओं में लेते थे नींद का आनंद:कांग्रेस के नेता इन दिनों चिंतित दिखाई दे रहे हैं, क्योंकि उनके प्रधानमंत्री आजतक मल रोड पर घूमते हुए नहीं दिखाई दिए. सीएम ने कहा कि जब कांग्रेस के प्रधानमंत्री आते थे तो वो ठंडी हवाओं में सोकर चले जाते थे. सीएम ने कहा कि पीएम मोदी पिछले साढ़े 4 साल के कार्यकाल में अब तक 7 बार हिमाचल आ चुके हैं जो कि हिमाचल के लिए सौभाग्य की बात है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा पीएम के आने पर सवाल उठाए हैं लेकिन कांग्रेस के मित्र ये नहीं जानते कि हिमाचल पीएम मोदी का दूसरा घर है और बिन मांगे वो बहुत कुछ देकर जाते हैं.

सोलन में त्रिदेव सम्मेलन

कांग्रेस के नेता कह रहे हम सत्ता में आएंगे तो जयराम की नीतियों को करेंगे रद्द:मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि आजकल कांग्रेस के एक नेता बयानबाजी कर रहे हैं कि कांग्रेस आएगी तो जयराम सरकार की स्कीमों को बंद कर देंगे. उन्होंने कहा कि पिछले साढ़े 4 साल में भाजपा ने हिमाचल में क्या किया है ये जनता जानती है. इसका जवाब कांग्रेस को जनता ही देगी. उन्होंने कहा कि हिमाचल में वृद्धा पेंशन, हिमकेयर योजना, गृहिणी सुविधा योजना, स्वावलंबन योजना चलाई है, लेकिन कांग्रेस कह रही है कि हम इन योजनाओं को बन्द करेंगे.

सोलन में त्रिदेव सम्मेलन

इस बार बस रिवाज बदलेंगे:सीएम जयराम ने कहा कि कई बार व्यस्तता के चलते कुछ जगह पर विकास कम हुआ है लेकिन रिवाज बदलो और दिसम्बर में सरकार बनाकर लाओ. जहां कमी होगी वहां सरकार बनते ही पूर्ति कर दी जाएगी. उन्होंने कहा कि हम कई बार सत्ता में आए, सत्ता से गए लेकिन इस बार सबकुछ बदलकर रिवाज बदलेगा और मिशन रिपीट होगा.

ये भी पढ़ें:BJP Tridev Sammelan in Solan: विपक्षी दल इसलिए परेशान हैं कि इतना विकास क्यों हो रहा है: केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर

ABOUT THE AUTHOR

...view details