हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

सोलन के करोल पर्वत पर किया गया पौधरोपण, HC के न्यायधीश डीसी चौधरी ने दिया लोगों को संदेश - हिमाचल प्रदेश

लोगों को पर्यावरण संरक्षण और पौधरोपण के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से सभ्य रिफोरेस्टर संस्था सोलन द्वारा चौथा वार्षिक वृक्षारोपण समारोह का आयोजन किया गया. इस समारोह में उच्च न्यायालय के न्यायाधीश डीसी चौधरी बतौर मुख्यातिथि उपस्थित रहे.

Tree plantation programme

By

Published : Jul 28, 2019, 7:20 PM IST

सोलन: जिला सोलन के करोल पर्वत पर पौधरोपण अभियान के तहत पौधे लगाए गए. इस दौरान लोगों को पर्यावरण संरक्षण और पौधरोपण के लिए जागरुक भी किया गया.

वीडियो

कार्यक्रम में हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय के न्यायाधीश धर्मचंद चौधरी बतौर मुख्यातिथि शरीक हुए. मुख्यातिथि ने देवदार का पौधा रोपित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. इसके बाद बार एसोशिएशन के सदस्यों ने भी देवदार के पौधे लगाए. ये अभियान सभ्य रिफोरेस्टर संस्था द्वारा आयोजित किया गया.

संस्था एवं जिला बार एसोशिएसन के प्रधान अजय वर्मा सहित अन्य सदस्यों और स्कूली बच्चों व अन्य उपस्थित लोगों को बान, देवदार सहित अन्य करीब 3 हजार औषधीय पौधे रोपित किए गए. इस दौरान संस्था और ग्रामीणों के संयुक्त प्रयास से भंडारे का भी आयोजन किया गया.

हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय के न्यायाधीश डीसी चौधरी ने कहा कि पौधरोपण हर एक नागरिक के लिए महत्वपूर्ण कार्य है. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश लीगल सर्विस अथॉरिटी द्वारा चलाए गए इस तरह के कार्यक्रम में लोगों को बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details