मंडी में बोले सदर विधायक अनिल शर्मा, जो बीता भूल जाओ जयराम जी
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर व सदर विधायक के बीच दूरियां अब कम होती दिख रही हैं. सदर से भाजपा विधायक अनिल शर्मा (Mandi Sadar MLA Anil Sharma) फिर से भाजपा के साथ नई शुरुआत करने के लिए तैयार हैं. आज मंडी में एक कार्यक्रम के दौरान साझा मंच पर अनिल शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री आज इस मंच से आश्वासन दें और कहे कि जो पहले हुआ, वो आगे नहीं होगा, तो फिर से नई शुरुआत हो सकती है. वहीं, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने भी अनिल शर्मा को साथ चलने का इशारा किया. पढ़ें पूरी खबर..
International level workshop in Chamba: चंबा मेडिकल कॉलेज (Chamba Medical College) में अंतरराष्ट्रीय स्तर की कार्यशाला आयोजित हो रही है. यह कार्यशाला हिमाचल में पहली बार आयोजित हो रही है. इसमें देश और प्रदेश के 100 प्रतिभागी भाग लेंगे. इस कार्यशाला में अमेरिका, नेपाल और कनाडा के फोरेंसिक एक्सपर्ट देश के फोरेंसिक विशेषज्ञों को अपराध से जुड़े मामलों में पोस्टमार्टम करने की जानकारी देंगे.
हिमाचल कांग्रेस में गुटबाजी: रामलाल ठाकुर बोले- अपनी हार के लिए खुद जिम्मेदार होगी कांग्रेस
हिमाचल कांग्रेस में अब गुटबाजी साफ तौर पर देखने को मिल रही है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रामलाल ठाकुर अपने इस्तीफे पर अडिग (Ramlal Thakur resignation) हैं. उनका कहना है कि हिमाचल कांग्रेस गुटबाजी बहुत ज्यादा हावी हो चुकी है. अपने-अपने चहेतों को रेवड़ियों की तरह पद बांटे जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि अगर ऐसा ही चलता रहा तो अपनी हार के लिए कांग्रेस (Himachal Pradesh congress) खुद ही जिम्मेदार होगी. पढ़ें पूरी खबर...
आम आदमी पार्टी को झटका, दो बड़े नेताओं सहित तीन कांग्रेस में हुए शामिल, दिल्ली में थामा दामन
सोमवार को आम आदमी पार्टी के दो बड़े नेताओं सहित तीन लोग कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए हैं. नई दिल्ली में हिमाचल कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला की मौजूदगी में तीनों कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए. इनमें मंडी के सराज विधानसभा हल्के से आम आदमी पार्टी के राज्य सचिव संतराम, धर्मपुर से पार्टी के राज्य सचिव सुरेंद्र बंधु के अलावा लाहौल स्पिति से पार्टी के सदस्य एडवोकेट विक्टर ढिस्सा शामिल हैं.
सोलन में लंपी वायरस के मामलों में आई गिरावट, अब तक 7500 पशु हुए ठीक
सोलन जिले में अब लंपी वायरस के मामलों में गिरावट आने लगी (Lumpy virus cases decreased in Solan) है. 2 सप्ताह पहले जहां लंपी वायरस के रोजाना 350 मामले सामने आ रहे थे. वहीं अब 250 से 300 मामले ही रोजाना सामने आ रहे हैं. पिछले 2 सप्ताह में लंपी वायरस के मामलों में गिरावट दर्ज की गई है. जिसको लेकर पशुपालन विभाग ने भी राहत की सांस ली है. पढे़ं पूरी खबर...