हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

बीजेपी नेत्री वाले विवादित बयान पर MLA विक्रमादित्य सिंह ने मांगी माफी, पढ़ें हिमाचल की बड़ी खबरें @ 9 PM - किन्नर कैलाश की यात्रा

विक्रमादित्य सिंह ने रोहड़ू में दिए विवादित बयान पर माफी मांग ली है. विधायक विक्रमादित्य सिंह ने कहा (MLA Vikramaditya Singh apologizes) कि वे महिलाओं का बहुत मान सम्मान करते हैं ओर ये हमारे संस्कार हैं जहां तक बयान की बात है तो मैंने ये कहा था कि भाजपा का नेता इस इलाके का है उनकी ठेकेदारों के साथ मिलीभगत है. पढ़ें, रात 9 बजे तक की हिमाचल की बड़ी खबरें...

top ten news of himachal pradesh
हिमाचल की बड़ी खबरें

By

Published : Jul 16, 2022, 8:59 PM IST

MLA Vikramaditya Singh apologizes: बीजेपी नेत्री वाले विवादित बयान पर MLA विक्रमादित्य सिंह ने मांगी माफी

कांग्रेस महासचिव और विधायक विक्रमादित्य सिंह ने रोहड़ू में दिए विवादित बयान पर माफी मांग ली है. विधायक विक्रमादित्य सिंह ने कहा (MLA Vikramaditya Singh apologizes) कि वे महिलाओं का बहुत मान सम्मान करते है ओर ये हमारे संस्कार हैं जहां तक बयान की बात है तो मैंने ये कहा था कि भाजपा का नेता इस इलाके का है उनकी ठेकेदारों के साथ मिलीभगत है. इसमें कोई दो राय नहीं है. आपस में मिलीभगत के चलते सरकारी धन जो योजना में लगना चाहिए था वह नहीं लग रहा है और दुर्भाग्य से वहां पर भाजपा नेता एक महिला है.

एसीएस रहते भी एक विभाग से हटाए गए थे रामसुभग सिंह, सरकार की जानकारी के बिना कर दिया था ऐसा काम

हिमाचल के पूर्व मुख्य सचिव रामसुभग सिंह (Former Himachal Chief Secretary Ramsubhag Singh) एक साल से भी कम समय तक सीएस रहे. इस दौरान भी विवादों ने उनका पीछा नहीं छोड़ा. पीएमओ तक उनकी शिकायत हुई. यह पहला मौका नहीं है जब रामसुभग सिंह को उनके पद से हटाया गया है. इससे पहले एसीएस रहते भी एक विभाग से उन्हें हटाया गया था. ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट (Global Investors Meet in Himachal) के लिए खास तौर पर राइजिंग हिमाचल नाम से ऑनलाइन पोर्टल स्थापित किया था. ये पोर्टल पर्यटन सेक्टर में इन्वेस्टमेंट आदि के लिए था. इस पोर्टल पर रामसुभग सिंह ने एक विवादित डॉक्यूमेंट अपलोड किया था.

Kabaddi Controversy in Himachal: वर्तमान एसोसिएशन ने कबड्डी को पूरी तरह से बेचा, मेरे से लिया था जबरदस्ती रिजाइन: रत्न लाल

कबड्डी खिलाड़ी अजय ठाकुर (Kabaddi Player Ajay Thakur) ने हिमाचल प्रदेश कबड्डी एसोसिएशन (Himachal Kabaddi Association) पर गंभीर सवाल खड़े होने का बाद आए दिन विवाद बढ़ता ही जा रहा है. एक ओर शुक्रवार को जहां, हिमाचल कबड्डी एसोसिएशन के महासचिव कृष्ण पाल (Himachal Kabaddi Association general secretary Krishna Pal) ने अजय ठाकुर के साथ पूर्व महासचिव पर कई आरोप लगाए. वहीं, शनिवार को ETV भारत से एक्सक्लूसिव बातचीत में पूर्व महासचिव रत्न लाल ने वर्तमान महासिचव पर जमकर निशाना साधा है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कृष्णपाल का आरोप निराधार है. उन्होंने कहा कि अगर मेरे बेटे पर लगाए गए आरोप सत्य हैं तो एफआईआर दर्ज करवाएं.

हिमाचल प्रदेश में लगेगी इलेक्ट्रिक व्हीकल इंडस्ट्री, उद्योग मंत्री बिक्रम ठाकुर ने की बैठक

हिमाचल प्रदेश में जल्द ही इलेक्ट्रिक व्हीकल इंडस्ट्री (Electric Vehicle Industry in Himachal) लगाने को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं. शनिवार को शिमला में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर परिवहन एवं उद्योग मंत्री बिक्रम ठाकुर ने इसकी जानकारी दी है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी के लिए 50 इलेक्ट्रिक बसें भी खरीदी गई हैं.

AAP पूर्व अध्यक्ष निक्का सिंह पटियाल ने थामा कांग्रेस का दामन, अरविंद केजरीवाल पर लगाए गंभीर आरोप

हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 ( Himachal Assembly Elections 2022) में अभी भले ही वक्त है, लेकिन प्रदेश में दल-बदल की राजनीति तेज हो गई है. कांग्रेस के खेमे में इन दिनों आए दिन भाजपा और आम आदमी पार्टी के नेता शामिल हो रहे हैं. इसी कड़ी में शुक्रवार को हिमाचल आम आदमी पार्टी के पूर्व अध्यक्ष निक्का सिंह पटियाल (Nikka Singh Patial joins Congress) ने कांग्रेस का दामन थाम लिया. कांग्रेस में शामिल होते ही निक्का ने आप पर जमकर निशाना साधा है.

HP Constable Exam Paper Leak: हिमाचल पुलिस भर्ती पेपर लीक मामले में सिरमौर से एक गिरफ्तारी

HP Constable Exam Paper Leak: हिमाचल पुलिस भर्ती पेपर लीक मामले (HP Constable Exam Paper Leak) में जिला सिरमौर से एक गिरफ्तारी हुई है. आरोपी शिक्षा विभाग में अधीक्षक ग्रेड-दो के पद कार्यरत है, जिसे एसआईटी ने गिरफ्तार किया.

हिमाचल में मल्टी टास्क वर्कर की भर्ती: नौकरी के लिए महिलाओं के सिर पर 50 किलो का भार, वीडियो वायरल

सोलन: इन दिनों हिमाचल प्रदेश में मल्टीटास्क वर्कर की भर्तियां (multi task worker recruitment in himachal) विभिन्न विभागों में चल रही हैं, जिसमें पुरुषों के साथ-साथ महिलाओं का भी शारीरिक क्षमता का आकलन सीमेंट की बोरी उठवाकर किया जा रहा है. वहीं, सोशल मीडिया पर भी महिलाओं द्वारा सीमेंट की बोरी उठाकर मल्टी टास्क वर्कर की भर्ती में हिस्सा लेने का वीडियो वायरल हो रहा है.

हिमाचल में मल्टी टास्क वर्कर की भर्ती में महिलाओं को सीमेंट की बोरी उठवा कर दौड़ाना दुर्भाग्यपूर्ण: प्रतिभा सिंह

कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने सरकार पर महिलाओं के साथ क्रूरता के आरोप लगाए हैं. उन्होंने महिलाओं से सीमेंट के बोरे उठाने पर हैरानी जताते हुए कहा कि एक तरफ सरकार महिलाओं के उत्थान के बड़े-बड़े दावे कर रही है और कई योजनाएं चलाई जा रही हैं. वहीं, दूसरी तरफ 50 किलो की सीमेंट की बोरी उठवाकर दौड़ाया जा रहा है इसके कई (multi task worker recruitment in himachal) वीडियो वायरल हो रहे हैं. जिसमें साफ नजर आ रहा है कि सरकार किस तरह से महिलाओं का उत्पीड़न कर रही है.

रात के समय अभी भी कर रहे हैं किन्नर कैलाश की यात्रा, डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट के तहत होगी कार्रवाई: SDM कल्पा

किन्नौर प्रशासन द्वारा 25 जुलाई तक किन्नर कैलाश की यात्रा करने से सख्त मनाही की है और पर्यटकों को भी इस स्थान पर ट्रेकिंग के लिए पूर्ण तरह से प्रतिबंध किया गया है, लेकिन प्रशासन के आदेशों की कुछ लोगों द्वारा अभी भी अवहेलना की जा रही है और रात के समय लोग गुपचुप तरीके से जान जोखिम में डालकर इस यात्रा को कर रहे हैं. इस संदर्भ में एसडीएम कल्पा शशांक गुप्ता ने जानकारी देते हुए कहा कि किन्नौर जिले के पवित्र किन्नर कैलाश यात्रा को प्रशासन ने मौसम के गड़बड़ी के चलते अस्थाई तौर पर स्थगित किया है. ऐसे में कोई यात्री प्रशासन के बिना अनुमति और नियमों की अवहेलना कर यात्रा करता है तो उक्त यात्रियों पर डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट के तहत कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

Suicide Case in Solan: सोलन में किराए के कमरे में रह रही झारखंड की महिला ने की आत्महत्या

सोलन में फॉरेस्ट रोड पर एक झारखंड निवासी महिला द्वारा कथित आत्महत्या का मामला सामने आया है. महिला का पति मजदूरी करता है और महिला घर का काम किया करती थी. वहीं, एएसपी सोलन अशोक वर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस को सूचना मिली है कि फॉरेस्ट रोड पर एक किराए के कमरे में रह रही महिला ने गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है. उन्होंने बताया कि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है.

गंभरपुल के समीप बीयर से लदा ट्रक पलटा, हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार

बिलसापुर जिले में चंडीगढ़ मनाली नेशनल हाईवे पर गंभरपुल के पास बीयर ले जा रहा एक ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट (Beer loaded truck overturned near Gambharpul) गया. पुलिस के अनुसार ट्राला अनियंत्रित होकर अपने से आगे जा रही दो कारों से टकराने के बाद बीच सड़क पर पलट गया. हादसे में तीन व्यक्ति घायल हुए हैं. घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

ये भी पढ़ें:MLA Vikramaditya Singh in Rohru: रोहड़ू में MLA विक्रमादित्य सिंह की फिसली जुबान, कही दी ये बात

ABOUT THE AUTHOR

...view details