हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें @ 9 PM - पंचायत घर बेचने का मामला

हिमाचल प्रदेश में लगातार आबकारी विभाग द्वारा अवैध शराब कारोबारियों पर दबिश का सिलसिला जारी है. इसी कड़ी में विभाग ने बीबीएन में दबिश दी है. आयुक्त राज्य कर एवं आबकारी यूनुस ने बताया कि गुप्त सूचना के (illegal liquor traders in BBN Solan) आधार पर दबिश हेतु टीम का गठन किया गया. वहीं, बीते कल हिमांशु पंवर उपायुक्त राज्य कर एवं आबकारी सोलन के नेतृत्व में जिला सोलन व जिला बिलासपुर ओर बीबीएन, बद्दी के राज्य कर एवं आबकारी अधिकारियों की टीम द्वारा संदिग्ध स्थान गांव बलेचढ़ी, नजदीक गांव लोहारघाट, तहसील राम शहर, ग्राम पंचायत सौर, जिला सोलन में सायं 6:15 बजे अवैध शराब के निर्माण बारे सूचना मिलने पर तफ्तीश शुरू की गई.

TOP TEN NEWS OF HIMACHAL
हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Jan 29, 2022, 9:03 PM IST

Updated : Jan 29, 2022, 9:35 PM IST

सलमान खान का 'Dance With Me' सॉन्ग हुआ रिलीज

सुपरस्टार सलमान खान एक बार फिर अपना सिंगिंग टैलेंट दिखाने लौट आए हैं. कुछ दिन पहले सलमान खान ने डांस विद मी के नाम से एक गाने का टीजर शेयर किया था. इस गाने को लेकर फैंस के बीच उत्साह देखने को मिला था और आज सलमान खान का नया गाना रिलीज हो गया है.

बढ़ते कोरोना के मामलों के बीच हिमाचल में स्कूल खुलने चाहिए?

हिमाचल में कोरोना के बढ़ते ग्राफ को देखते हुए प्रदेश सरकार ने 31 जनवरी तक स्कूल बंद रखने का फैसला लिया है. वहीं 31 जनवरी को जयराम कैबिनेट की बैठक भी प्रस्तावित है. कोरोना के मामलों में आ रही कमी को देखते हुए कैबिनेट बैठक में सरकार नौवीं से 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों को एक फरवरी से स्कूल बुलाने पर बड़ा फैसला ले (school opening in Himachal) सकती है. सरकार क्या फैसला लेती है ये तो देखना होगा लेकिन यहां सवाल ये उठता है कि क्या अभिभावक (parents on school opening in Himachal) अपने बच्चों को स्कूल भेजने के लिए तैयार हैं या नहीं?

हिमाचल में कोरोना का कहर: बीते 4 हफ्ते में 38,781 केस, 101 लोगों की मौत

हिमाचल प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामले बेहद चिंतनीय है. बात अगर जनवरी माह की करें (new corona cases in himachal) तो इस महीने कोरोना के 38781 मामले सामने आए हैं और इस महीने 101 लोगों की संक्रमण के चलते मौत हुई है. किस हफ्ते कोरोना के कितने मामले आए ये जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर...

BBN में आबकारी विभाग की अवैध शराब के कारोबारियों पर दबिश

हिमाचल प्रदेश में लगातार आबकारी विभाग द्वारा अवैध शराब कारोबारियों पर दबिश का सिलसिला जारी है. इसी कड़ी में विभाग ने बीबीएन में दबिश दी है. आयुक्त राज्य कर एवं आबकारी यूनुस ने बताया कि गुप्त सूचना के (illegal liquor traders in BBN Solan) आधार पर दबिश हेतु टीम का गठन किया गया. वहीं, बीते कल हिमांशु पंवर उपायुक्त राज्य कर एवं आबकारी सोलन के नेतृत्व में जिला सोलन व जिला बिलासपुर ओर बीबीएन, बद्दी के राज्य कर एवं आबकारी अधिकारियों की टीम द्वारा संदिग्ध स्थान गांव बलेचढ़ी, नजदीक गांव लोहारघाट, तहसील राम शहर, ग्राम पंचायत सौर, जिला सोलन में सायं 6:15 बजे अवैध शराब के निर्माण बारे सूचना मिलने पर तफ्तीश शुरू की गई.

स्कूली बच्चों का कमाल! प्लास्टिक की खाली बोतलों से बनाया हट, सलम एरिया के लिए साबित हो सकता है वरदान, जानें कैसे

बिलासपुर के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोठीपुरा (Government Senior Secondary School Kothipura) के छात्रों ने प्लास्टिक की खाली बोतलों को एकत्रित करके उनके अन्दर मिट्टी भरी. जिसके बाद इन बोतलों से एक हट बनाया. जिसकी छत घास की बनाई और फर्श मिट्टी का बनाया. प्लास्टिक की बोतलों में मिट्टी भरने से यह हट गर्मियों में ठंडा और सर्दियों में गर्म रहेगा. प्लास्टिक की बोतलों से बना यह हट काफी मजबूत है और इसकी लाइफ 100 वर्ष से अधिक बताई जा रही है. वहीं, अगर इन बच्चों के इस आविष्कार को सही तरीके से अपनाया जाए तो जहां एक तरफ पर्यावरण स्वच्छ रहेगा वहीं, दूसरी तरफ सलम एरिया में झुंगी झोपड़ियों में रहने वाले लोगों को भी इसका भरपूर फायदा मिल सकता है.

पंचायत घर बेचने का मामला: विधायक नरेंद्र ठाकुर ने पुलिस की कार्रवाई को बताया सही, लगाए ये आरोप

हमीरपुर में पंचायत घर बेचने के मामले में विधायक नरेंद्र ठाकुर ने भी (Narendra Thakur on Panchayat Ghar Case) अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने इस मामले में पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई को सही करार दिया है. उन्होंने कहा कि इस मामले में जो लोग शामिल है, उन पर पहले से ही कई केस दर्ज हैं. ऐसे में पुलिस को इस मामले की सही तरह से छानबीन करनी चाहिए.

नग्गर कैसल किला: हिमाचल का एक ऐसा किला जिसमें एक भी कील का नहीं हुआ इस्तेमाल

हिमाचल के पर्यटन स्थल (tourist destination of himachal) दूनिया भर में मशहूर हैं. देश-विदेश से हर साल लाखों सैलानी यहां पहुंचते हैं. कुल्लू की पर्यटन नगरी मनाली से 20 किमी. दूर पर मौजूद नग्गर कैसल किला (naggar kaisal fort) भी लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र हैं. 16वीं शताब्दी में बने इस किले में एक भी लोहे की कील का इस्तेमाल नहीं हुआ है. इतना ही नहीं, साल 1905 में आए विनाशकारी भूकंप भी इस किले को कोई नुकसान नहीं पहुंचा सका. यहां आने वाले सैलानी इसकी निर्माण शैली के दीवाने हैं.

KANGRA: कालू दी हट्टी में वीर स्मारक लोगों को समर्पित, विधानसभा अध्यक्ष ने शहीदों की प्रतिमाओं का किया अनावरण

कालू दी हट्टी (बाय पास) पर लेफ्टिनेंट कर्नल शहीद रजनीश परमार, कैप्टन शहीद विशाल भंद्राल और सिपाही शहीद नेक राम गनोत्रा की प्रतिमाओं का अनावरण शनिवार को विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार के द्वारा किया (Vidhansabha speaker unveiled statues ) गया. इस अवसर पर उन्होंने वीर स्मारक का (Vipin Singh Parmar in palampur) भी लोकार्पण किया. वहीं उन्होंने मातृ भूमि की रक्षा में वीरगति को प्राप्त करने वाले शहीदों के परिजनों को भी सम्मानित किया.

हिमाचल में वेतन और भत्तों में बढ़ोतरी के समय पक्ष-विपक्ष बन जाते हैं दोस्त! जानिए सीएम समेत विधायकों की कितनी है सैलरी

हिमाचल प्रदेश विधानसभा में 68 विधायक हैं. इनमें से 76 फीसदी करोड़पति (Salary of MLAs in Himachal) हैं. हिमाचल के सबसे अमीर विधायकों में टॉप पर चौपाल (Richest MLA of Himachal) के बलवीर सिंह वर्मा हैं. उनके पास सबसे अधिक 90.73 करोड़ की चल एवं अचल संपति है, फिर शिमला ग्रामीण के विधायक व पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह के बेटे विक्रमादित्य सिंह का नाम आता है. इस तरह 76 फीसदी विधायक करोड़पति हैं. 52 विधायक करोड़ों में खेल रहे हैं बाकी 11 विधायक पचास लाख रुपए से अधिक की संपत्ति के मालिक हैं. कुल 5 विधायकों की संपत्ति पचास लाख रुपए से कम है.

हमीरपुर में पंचायत घर बेचने के आरोप पर नरेश कुमार दर्जी की सफाई, मामले को बताया राजनीतिक साजिश

हमीरपुर जिले की सासन पंचायत में पंचायक घर को बेचने के (Hamirpur Panchayat Ghar Case) आरोपों पर जिला परिषद उपाध्यक्ष नरेश कुमार दर्जी ने सफाई दी है. उन्होंने स्थानीय विधायक पर आरोप लगाते हुए इसे राजनीतिक साजिश करार दिया है. उन्होंने कहा कि उन्हें आगामी विधानसभा चुनाव को लड़ने से रोकने के लिए यह साजिश की जा रही है. उन्होंने सभी आरोपों को साफ नकार दिया है.

Master Trainers workshop Mandi: मंडी में दो दिवसीय मास्टर ट्रेनर्स कार्यशाला का आयोजन, 40 रिसोर्स पर्सन ने लिया भाग

शुक्रवार व शनिवार को मंडी साक्षरता एवं जन विकास समिति के कार्यालय में दो दिवसीय मास्टर ट्रेनर्स कार्यशाला का आयोजन किया गया. 2 दिनों तक चली इस कार्यशाला में मंडी जिले (Master Trainers workshop Mandi) के विभिन्न विकास खंडों के करीब 40 रिसोर्स पर्सन ने भाग लिया. कार्यशाला के दूसरे दिन भवन एवं अन्य निर्माण कामगार कल्याण बोर्ड की कार्यकारी अध्यक्ष लता ठाकुर ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की.

ये भी पढ़ें:Library in Gahar Gram Panchayat: कुल्लू में पंचायत प्रधान ने स्थापित किया आदर्श पुस्तकालय, बच्चों और युवाओं को मिलेगा ये फायदा

Last Updated : Jan 29, 2022, 9:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details