हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हिमाचल प्रदेश की दस बड़ी खबरें @9 PM - Kiratpur Manali-Leh four lane project

हिमाचल में कई सड़क परियोजनाओं का काम हो रहा है. इनमें से किरतपुर-मनाली-लेह फोरलेन प्रोजेक्ट (Kiratpur-Manali-Leh four lane project) सबसे अहम है. अपने सामरिक महत्व के चलते इस योजना में प्रधानमंत्री की दिलचस्पी भी है. सीएम जयराम ठाकुर ने राजधानी शिमला में आयोजित विधायक प्राथमिकता बैठक (Himachal MLA Priority Meeting) में हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि सरकार सत्तापक्ष और विपक्ष के विधायकों के साथ कोई भेदभाव नहीं करती है. पढ़ें 9 बजे तक की बड़ी खबरें...

top ten news of himachal
हिमाचल प्रदेश की दस बड़ी खबरें @9 PM

By

Published : Jan 18, 2022, 9:00 PM IST

चीन की हर चाल को मात देगा किरतपुर-मनाली-लेह फोरलेन प्रोजेक्ट, आपका वक्त और पैसा भी बचेगा

हिमाचल में कई सड़क परियोजनाओं का काम हो रहा है. इनमें से किरतपुर-मनाली-लेह फोरलेन प्रोजेक्ट (Kiratpur-Manali-Leh four lane project) सबसे अहम है. अपने सामरिक महत्व के चलते इस योजना में प्रधानमंत्री की दिलचस्पी भी है. इसके अलावा देश और हिमाचल के लिहाज से इस प्रोजेक्ट के फायदे (Benifits of Kiratpur Manali Leh four lane project) भी इसे खास बनाते हैं.

विधायक प्राथमिकता बैठक: हिमाचल में विपक्षी विधायकों के साथ नहीं होता किसी भी तरह का भेदभाव- सीएम जयराम

सीएम जयराम ठाकुर ने राजधानी शिमला में आयोजित विधायक प्राथमिकता बैठक (Himachal MLA Priority Meeting) में हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि सरकार सत्तापक्ष और विपक्ष के विधायकों के साथ कोई भेदभाव नहीं करती है. सभी को क्षेत्र में विकास के लिए बराबर राशि मुहैया कराई जाती है. उन्होंने कहा कि विधायक अपने क्षेत्र में प्राथमिकताएं क्या हैं, इसपर प्रोफार्मा भरकर देते हैं. सभी बातें जो कही जाती हैं उनका प्राथमिकता के आधार पर समाधान होता है.

यूपी-उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव का बिगुल बजते ही पांवटा पुलिस अलर्ट, सीमाओं पर बढ़ाई सुरक्षा

सिरमौर जिले का पांवटा साहिब सीमांत नगर है, ऐसे में उत्तराखंड और यूपी चुनाव के मद्देनजर पांवटा पुलिस ने सुरक्षा को लेकर (Paonta Police alert regarding elections) रणनीति बनाई है. पांवटा पुलिस द्वारा उत्तराखंड और यूपी की तरफ से आने-जाने वाले वाहनों की जांच की जा रही है. डीएसपी पांवटा ने बताया कि सीमाओं पर पुलिस जवानों की तैनाती बढ़ा (increased security on Paonta borders) दी गई है.

Syllabus Of HPBOSE: तीसरी से पांचवी तक संस्कृत और छठी से वैदिक गणित विषय पढ़ेंगे छात्र, पाठ्यक्रम जल्द होगा तैयार

संस्कृत और वैदिक गणित विषय के पाठ्यक्रम की समीक्षा बारे बोर्ड परिसर में आयोजित दो दिवसीय कार्यशाला (Workshop on new syllabus of HPBOSE) के दौरान हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि प्रदेश सरकार संस्कृत विषय को कक्षा तीसरी से पांचवीं तक और कक्षा छठी से दसवीं के लिए वैदिक गणित विषय को लागू करने पर विचार कर रही है.

निजी अस्पताल प्रबंधन की कथित लापरवाही से हमीरपुर में गर्भवती महिला की मौत, डीसी से शिकायत

हमीरपुर जिले में एक गर्भवती महिला की मौत का (Pregnant woman dies in Hamirpur) मामला सामने आया है. परिजनों का आरोप है कि निजी अस्पताल की लापरवाही की वजह से महिला की मौत हुई है. वहीं, डीसी देवश्वेता बनिक से शिकायत कर परिजनों नें दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

woman assaulted case in Una: 85 वर्षीय बुजुर्ग पीड़िता ने आरोपी पर लगाए अश्लील हरकतें करने के आरोप

ऊना के समीपवर्ती एक गांव में 85 वर्षीय बुजुर्ग महिला के साथ मारपीट के मामले में अब नया मोड़ आ गया है. मंगलवार को पीड़िता और (Woman assaulted in Una) उसके परिवार के साथ स्थानीय पंचायत के प्रतिनिधि भी पुलिस अधिकारियों के पास पहुंचे और उन्होंने इस मामले के संबंध में शिकायत दर्ज करवाई. पीड़िता ने बताया कि घटना के दौरान आरोपी युवक ने उससे मारपीट करने के साथ-साथ उसके साथ अश्लील हरकतें भी की थी.

Dead body found in Gobind Sagar lake: गोबिंद सागर झील में तैरता मिला शव, क्षेत्र में फैली सनसनी

बिलासपुर के ऋषिकेश के पास गोबिंद सागर झील (Gobind Sagar Lake Bilaspur) में मंगलवार को दोपहर एक युवक का शव तैरता हुआ मिला. वहीं, झंडूता थाना के प्रभारी राजेंद्र कुमार ने बताया कि अभी तक शव की पहचान नहीं हो पाई है. शव किसी युवक का है और इसकी उम्र 20 से 25 साल के करीब है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

राजधानी शिमला में फैल रहा कोरोना, संक्रमितों की मदद के लिए सब डिवीजन स्तर पर बनाए गए कंट्रोल रूम

हिमाचल में कोरोना के मामले (COVID CASES IN HIMACHAL) तेजी से फैल रहे हैं. हर रोज हजार से ज्यादा एक्टिव मामले सामने आ रहे हैं. ऐसे में राजधानी शिमला में भी एक्टिव मामलों (corona patients in Shimla) की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है. कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर जिला प्रशासन भी सतर्क हो गया है. जिले में सब डिवीजन स्तर पर कंट्रोल रूम स्थापित किए हैं.

Technical University Hamirpur: 14 दिनों से चल रही एबीवीपी की क्रमिक भूख हड़ताल, सरकार नहीं ले रही सुध

हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय परिसर में विद्यार्थी परिषद 27 दिसंबर से लगातार अपनी मांगो को लेकर आंदोलन कर रहा है, लेकिन मांगों के समाधान (ABVP hunger strike in HPTU Hamirpur) को लेकर अभी तक प्रदेश सरकार ने कोई भी कदम नहीं उठाया है. एबीवीपी कार्यकर्ताओं की क्रमिक भूख हड़ताल को चौदह दिन हो (ABVP protest in Hamirpur) गए हैं लेकिन उनकी किसी ने भी सुध नहीं ली है.

SP KANGRA SONG: पहाड़ी बोली में गाना गाकर लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक कर रहे एसपी कांगड़ा

एसपी कांगड़ा खुशहाल शर्मा ने होम आइसोलेशन में रहते हुए भी लोगों को कोरोना नियमों का पालन करने की सलाह दी है. उन्होंने सोशल मीडिया पर पहाड़ी बोली में गाना (SP KANGRA SONG) गाकर शेयर किया है. गाने के माध्यम से उन्होंने सभी लोगों से मास्क पहनने और गर्म पानी पीने का (SP Kangra appeal follow Corona rules) आग्रह किया है.

ये भी पढे़ं : Kiratpur-Manali-Leh Four Lane : चीन की हर चाल को मात देगा किरतपुर-मनाली-लेह फोरलेन प्रोजेक्ट, आपका वक्त और पैसा भी बचेगा

ABOUT THE AUTHOR

...view details