हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हिमाचल प्रदेश की दस बड़ी खबरें @ 9 PM - हमीरपुर एनआईटी में कोरोना

सीएम जयराम ठाकुर ने अपना 57वां जन्मदिन मनाया. जन्मदिवस पर (CM Jairam birthday ) दिनभर ओक ओवर में जश्न का माहौल रहा. समर्थकों ने दिनभर सरकारी आवास ओक ओवर में (Celebration at Oakover) नाटी डाली और जश्न मनाया. मुख्यमंत्री ने उपस्थित लोगों के साथ नाटी भी डाली और समर्थकों द्वारा लाए केक भी काटे. जन्मदिवस पर सीएम जयराम ने प्रदेशवासियों को करोड़ों की सौगातें भी दीं. पढ़ें, रात 9 बजे तक की हिमाचल प्रदेश की दस बड़ी खबरें...

top ten news of himachal pradesh
हिमाचल प्रदेश की दस बड़ी खबरें

By

Published : Jan 6, 2022, 9:02 PM IST

हिमाचल प्रदेश में आफत की बर्फबारी, 361 सड़कें बंद, करोड़ों का नुकसान

ताजा बर्फबारी से प्रदेश के कई क्षेत्रों में चारों ओर सफेद चादर ओढ़ ली है. अभी भी बर्फबारी का दौर जारी है. शिमला, किन्नौर, लाहौल स्पीति, कुल्लू चंबा में बीते दो दिनों से बर्फबारी हो रही है. कई इलाकों (Roads closed in Himachal) में यातायात ओर बिजली ठप हो गई है. प्रदेश में हुई बर्फबारी से पांच एनएच सहित 361 सड़कें बंद हो गई हैं.

CM Jairam birthday: दिनभर लगा रहा सीएम जयराम को बधाई देने वालों का तांता, ओक ओवर में जश्न का माहौल

सीएम जयराम ठाकुर ने अपना 57वां जन्मदिन मनाया. जन्मदिवस पर (CM Jairam birthday ) दिनभर ओक ओवर में जश्न का माहौल रहा. समर्थकों ने दिनभर सरकारी आवास ओक ओवर में (Celebration at Oakover) नाटी डाली और जश्न मनाया. मुख्यमंत्री ने उपस्थित लोगों के साथ नाटी भी डाली और समर्थकों द्वारा लाए केक भी काटे. जन्मदिवस पर सीएम जयराम ने प्रदेशवासियों को करोड़ों की सौगातें भी दीं.

Himachal Government Files Review Petition: जेबीटी-डीएलएड प्रशिक्षुओं के पक्ष में सरकार, जानें किस फैसले को बनाया आधार

हिमाचल प्रदेश सरकार ने जेबीटी-डीएलएड प्रशिक्षुओं के पक्ष में हाईकोर्ट में पुनर्विचार याचिका दायर कर दी (HP government review petition in HC)है, प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय की ओर से हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई. नवंबर में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में सरकार ने हाईकोर्ट में जेबीटी-डीएलएड प्रशिक्षुओं का पक्ष लेने का फैसला लिया था.सरकार ने मामले को गंभीरता से लेते हुए प्रशिक्षुओं का पक्ष लेने का फैसला लिया .जेबीटी मामले पर आए फैसले की तरह राजस्थान के जोधपुर हाईकोर्ट से आए विपरीत फैसले को पुनर्विचार याचिका में आधार (Jodhpur court decision made the basis)बनाया गया.

SHIMLA: हिमाचल में अवैध खनन से जुड़े मामले में हाईकोर्ट ने सरकार को दिए ये आदेश

हिमाचल में अवैध खनन से जुड़े मामले में हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को आदेश (High Court on illegal mining in Himachal) दिए हैं कि बिना ट्रांजिट पास के किसी को भी रेत बजरी जैसे लघु खनिज ले जाने की अनुमति न दी जाए. कोर्ट ने कहा है कि अधिकृत अधिकारियों द्वारा खनिजों के यातायात के मामले में नियमों का उल्लंघन कर रहे लोगों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाए.

हमीरपुर एनआईटी में कोरोना: 39 मामले आए सामने, तीन दिन में आकंड़ा पहुंचा 78

ओमीक्रोन के खतरे के बीच हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर स्थित एनआईटी में कोरोना का बड़ा विस्फोट (corona cases found in NIT Hamirpur ) हुआ है. गुरुवार को 39 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए. वहीं, तीन दिनों की बात की जाए तो अभी तक यहा 78 मामले सामने आ चुके है. जानकारी के मुताबिक संस्थान में ऑफलाइन कक्षाओं को बंद कर दिया गया. मंगलवार को संस्थान में 4 लोग संक्रमित पाए गए थे. बुधवार को 35 नए मामले सामने आए. वीरवार को 39 और लोग संक्रमित पाए गए. इसके अलावा सैनिक स्कूल सुजानपुर (Corona cases in Sainik School Sujanpur) में भी 2 दिन के भीतर आधा दर्जन के करीब मामले सामने आए.

धौलाकुआं में विजिलेंस ने 2 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोचा पटवारी

सिरमौर जिले में विजिलेंस की टीम ने महज 2000 रुपये की रिश्वत लेते हुए एक (patwari taking bribe in DhaulaKuan) पटवारी को रंगे हाथों दबोचा है. विजिलेंस की टीम ने आज दोपहर यह कार्रवाई (Vigilance action in Sirmaur) धौलाकुआं में अमल में लाई. उधर, मामले की पुष्टि विजिलेंस विभाग की एसपी अंजुम आरा ने की है. उन्होंने बताया कि पटवारी के खिलाफ 2000 रुपये की रिश्वत के जुर्म में भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है और आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.

E Assembly OF HIMACHAL: हर साल कटने से बच रहे 6096 पेड़, प्रदेश को अब तक हो चुका 105 करोड़ का लाभ

हिमाचल प्रदेश विधान सभा को अगस्त 2014 में देश की पहली ई-विधान सभा बनने का (e assembly of Himachal) गौरव हासिल हुआ था. पेपरलेस प्रणाली से हर साल छह हजार से अधिक पेड़ कटने से बचते हैं और सालाना 15 करोड़ रुपए की बचत होती है. विधानसभा की सारी कार्यवाही अब मोबाइल ऐप पर ही उपलब्ध करवा दी जाती है. विधानसभा में पेश होने वाले विधेयक व अन्य दस्तावेज सत्र की कार्यवाही शुरू होने से पहले ही मोबाइल ऐप पर (HIMACHAL PAPERLESS ASSEMBLY) उपलब्ध होते हैं.

Jairam Thakur Birthday: जन्मदिवस पर सीएम जयराम ने प्रदेशवासियों को दी करोड़ों की सौगातें, ओक ओवर में मुख्यमंत्री ने डाली नाटी

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के जन्मदिवस पर स्वास्थ्य विभाग की तरफ से प्रदेश के मेडिकल कॉलेजों और अस्पतालों में कई उद्घाटन करवाए गए. सीएम जयराम ठाकुर ने मेडिकल (Jairam Thakur Birthday) कॉलेज चंबा, दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल, केएनएच अस्पताल, सिविल अस्पताल रोहड़ू, कनेरी अस्पताल, रामपुर सिविल अस्पताल, चुआरी सिविल अस्पताल, सराहन में पीएसए प्लांट का भी उद्घाटन किया. इसके अलावा जयराम ठाकुर ने 3 महत्वपूर्ण कार्यक्रमों का भी शुभारंभ किया.

सैन्य सम्मान के साथ हुआ प्रदीप कुमार का अंतिम संस्कार, सड़क हादसे में हुई थी जवान की मौत

राजगढ़ के तहत नेरीपुल-पुलवाहल सड़क पर ज्ञानकोट के समीप सड़क हादसे में (accident on neripul pulwahal road) सेना के जवान प्रदीप कुमार का निधन हो (Army man Died In Bike Accident) गया था. प्रदीप कुमार 14 जम्मू-कश्मीर राइफल में तैनात थे, जोकि थोड़े दिन पहले ही छुट्टी पर घर आए थे. बुधवार को 32 वर्षीय जवान प्रदीप कुमार का सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया.

Suspicious balloon found in Dharampur: धर्मपुर में मिला संदिग्ध गुब्बारा, पुलिस टीम ने शुरू की जांच

धर्मपुर के जागणा गांव में एक संदिग्ध गुब्बारा मिला है. पुलिस थाना धर्मपुर की टीम ने तुरंत मौके पर आकर संदिग्ध गुब्बारे को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. इस पारदर्शी गुब्बारे पर किसी (Suspicious balloon found in Dharampur) भाषा में कुछ लिखा हुआ है जोकि समझ में नहीं आ रहा है. देखने में यह भाषा उर्दू की तरह लग रही है, लेकिन अभी तक यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि यह उर्दू ही है या कोई और भाषा है. क्षेत्र में ही मजदूरी करने आए जम्मू-कश्मीर के लोगों से भी इस भाषा को पढ़ने का निवेदन किया गया, लेकिन उन्होंने भी इसे अरबी भाषा बताकर अनुवाद करने में असमर्थता जाहिर की है.

ये भी पढ़ें :Fresh snowfall in Kullu: बर्फबारी के बाद लाहौल घाटी में मौसम सुहावना, केलांग-मनाली सड़क बहाल करने में जुटा BRO

ABOUT THE AUTHOR

...view details