हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

सीएम जयराम बोले, हिमाचल कांग्रेस के नेताओं की हालत पंजाब में चन्नी के जैसी, पढ़ें हिमाचल की बड़ी खबरें 7 PM - rain in himachal

हिमाचल विधानसभा मानसून सत्र में (Himachal Vidhan Sabha Monsoon Session) विपक्ष ने सदन में अविश्वास प्रस्ताव लाया है और इस पर चर्चा चल रही है. विधानसभा सत्र के दूसरे दिन कांग्रेस विधायकों ने (No confidence motion against HP Govt) जयराम सरकार पर जमकर निशाना साधा. अविश्वास प्रस्ताव को लेकर कांग्रेस ने कहा कि ये उनका अधिकार है. जनता का विश्वास इस सरकार से उठ चुका है. ऐसे में कांग्रेस जनता की आवाज को सदन में उठाएगी. पढ़ें बड़ी खबरें...

NEWS OF HIMACHAL PRADESH
हिमाचल की बड़ी खबरें

By

Published : Aug 11, 2022, 7:01 PM IST

विपक्ष का हिमाचल सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव, कांग्रेस विधायक बोले सरकार को खुद जनता करेगी बाहर

हिमाचल विधानसभा मानसून सत्र में (Himachal Vidhan Sabha Monsoon Session) विपक्ष ने सदन में अविश्वास प्रस्ताव लाया है और इस पर चर्चा चल रही है. विधानसभा सत्र के दूसरे दिन कांग्रेस विधायकों ने (No confidence motion against HP Govt) जयराम सरकार पर जमकर निशाना साधा. अविश्वास प्रस्ताव को लेकर कांग्रेस ने कहा कि ये उनका अधिकार है. जनता का विश्वास इस सरकार से उठ चुका है. ऐसे में कांग्रेस जनता की आवाज को सदन में उठाएगी.

हिमाचल का ओलंपिक पदक विजेता शूटर, जिसने कंधे में दर्द के बावजूद मेडल पर लगाया था निशाना

भारत की आजादी के 75 वर्ष हो (Indian Independence Day) गए हैं. आजादी के इस अमृत महोत्सव (Azadi ka Amrit Mahotsav) का उत्साह देश के उन खिलाड़ियों के बगैर अधूरा (Achievements75) है जिन्होंने खेल के मैदानों में दुनियाभर के खिलाड़ियों को पस्त किया है. आजादी के अमृत महोत्सव पर ETV भारत ने एक मुहिम शुरू की है. देश-दुनिया में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाने वाले खिलाड़ियों के जीवन के कुछ ऐसे ही किस्से और कहानियां ETV भारत आपको बता रहा है. इस खबर में हम आपको हिमाचल प्रदेश के एक ऐसे शूटर की कहानी बताएंगे जिन्होंने ओलंपिक में मेडल जीत कर हिमाचल सहित भारत का नाम रोशन किया था.

सीएम जयराम ठाकुर बोले, हिमाचल कांग्रेस के नेताओं की हालत वही, जो पंजाब में चन्नी की थी
अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा का उत्तर देते हुए सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं विपक्ष में नेता बनने की होड़ लग गई है. सीएम जयराम ने कहा कि हिमाचल कांग्रेस के नेताओं की हालत वही है जो पंजाब में चन्नी की हालत थी. चुनाव से पहले हर जगह चन्नी का ही नारा था, लेकिन चुनाव हुए तो दोनों जगह से हार गए.

शिमला के रिज पर बना तिरंगा सेल्फी प्वाइंट, लोगों में तस्वीरें खिंचवाने का दिखा क्रेज

आजादी का अमृत महोत्सव के (Azadi Ka Amrit Mahotsav) तहत केन्द्र सरकार की ओर से देश के लोगों में देशभक्ति की भावना को बढ़ावा देने के लिए कई तरह के तरीके अपनाए जा रहे हैं. शिमला के रिज मैदान पर (Tiranga Selfie Point in Ridge Shimla) भी तिरंगा सेल्फी प्वाइंट लगा है. जहां लोग फोटो खिंचवाने के लिए काफी उत्सुक दिखाई दे रहे हैं

कालका शिमला NH पांच पर फ्लाईओवर का एक हिस्सा गिरा, चपेट में आई 2 गाड़ियां

सोलन के शमलेश में टनल को जाने वाला फ्लाईओवर एक तरफ से गिर गया. इसमें दो गाड़ियां चपेट में आ गईं. एक कार खड़ी थी जबकि एक फ्लाईओवर से गुजर रही थी. वहीं, एक व्यक्ति के घायल होने की भी खबर है. घायल का नाम कमलजीत है और वह सवारी छोड़ने के लिए डेराबस्सी से सोलन आया था.

किन्नौर के ठंगी व पागल नाले में आई बाढ़, सड़कें ठप

हिमाचल में बारिश थमने का नाम नहीं ले रही (rain in himachal) हैं. जिला किन्नौर में भी पिछले 24 घंटों से बारिश का दौर जारी है. भारी बारिश के कारण ठंगी व पागल नाले में बाढ़ व मलबा आया (Flood in Thangi Nala and Pagal Nala) है. जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

हिमाचल विधानसभा के बाहर वोकेशनल अध्यापकों का प्रदर्शन, हरियाणा की तर्ज पर स्थाई नीति बनाने की मांग

हिमाचल प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र (Himachal Vidhan Sabha Monsoon session) चल रहा है. ऐसे में विभिन्न संगठन और कर्मचारियों को सरकार से काफी उम्मीदें हैं कि उनकी मांगे सरकार पूरी करेगी. गुरुवार को भी विधानसभा के बाहर वोकेशनल अध्यापकों ने अपनी मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन (vocational teachers protest in shimla) किया. वोकेशनल शिक्षक संघ का कहना है कि सरकार हरियाणा की तर्ज पर हिमाचल में उनके लिए स्थाई नीति बनाए.

अनोखी है यहां की परंपरा, राखी पर रहती है साली की नजर

राखी का त्योहार कुल्लू में भाई-बहन के प्यार के (Rakhi celebrated in unique tradition) अलावा जीजा-साली और भाभी-देवर के अनूठे मजाक से भी जुड़ा हुआ है. यहां पलक झपकते (raksha bandhan 2022) ही हाथ से राखी छीन ली जाती है. हालांकि इसे बुरा नहीं माना जाता है क्योंकि यह परंपरा का हिस्सा है.

कुल्लू के खदेड़ गांव में भूस्खलन, मलबे में दबने से दो महिलाओं की मौत, रिश्ते में लगती थीं नानी दोहती

हिमाचल में लगातार हो रही बारिश अपना कहर बरपा रही है. जिला कुल्लू के आनी में बादल फटने से (Cloudburst In Anni) हर तरफ तबाही का मंजर है. वहीं, कुल्लू जिले के ही खदेड़ गांव में भूस्खलन के कारण मलबा घर में घुस गया. जिस कारण घर के अंदर सोई एक महिला और एक युवती की मलबे में दबने से मौत हो गई. बता दें कि दोनों रिश्ते में नानी-दोहती लगती थी.

रामपुर में भारी बारिश के कारण भूस्खलन, मलबे के नीचे दबे कई वाहन

हिमाचल प्रदेश में बुधवार रात से जारी बारिश के कारण भारी तबाही (heavy rain in rampur) हुई है. जगह-जगह से भूस्खलन की घटनाएं सामने आ रही है. वहीं, शिमला जिले के रामपुर में भी बारिश के कारण काफी नुकसान हुआ है. बता दें कि रामपुर के इंदिरा मार्केट के साथ एनएच पर भारी मलबा आने से सड़क किनारे पार्क की गई कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गई हैं.

ये भी पढ़ें:हिमाचल के वेटलिफ्टर विकास ठाकुर की कहानी, फावड़ा उठाने से लेकर CWG में मेडल की हैट्रिक तक

ABOUT THE AUTHOR

...view details