हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हिमाचल पहुंची महाराष्ट्र के सियासी संकट की आंच, पढ़ें अब तक की बड़ी खबरें @ 7 PM

नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री के बड़बोलेपन पर (Mukesh Agnihotri Statement on CM) कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने किनारा कर लिया है. आज पंडोह में सराज ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की बैठक में भाग लेने के बाद पत्रकारों ने जब कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह से मुकेश अग्निहोत्री के बड़बोलेपन को लेकर सवाल पूछा तो प्रतिभा सिंह इससे बचती हुई नजर आई. पढ़ें, शाम 7 बजे तक की हिमाचल की बड़ी खबरें...

Top ten news of himachal pradesh
हिमाचल की बड़ी खबरें.

By

Published : Jun 27, 2022, 7:09 PM IST

Pratibha Singh in Mandi: मैंने जयराम ठाकुर के प्रति कोई टिप्पणी नहीं की, मुकेश की बात जनता के सामने

नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री के बड़बोलेपन पर (Mukesh Agnihotri Statement on CM) कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने किनारा कर लिया है. आज पंडोह में सराज ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की बैठक में भाग लेने के बाद पत्रकारों ने जब कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह से मुकेश अग्निहोत्री के बड़बोलेपन को लेकर सवाल पूछा तो प्रतिभा सिंह इससे बचती हुई नजर आई. प्रतिभा सिंह ने कहा कि उन्होंने कभी सीएम जयराम ठाकुर के प्रति कोई टीका-टिप्पणी नहीं की है. मुकेश अग्निहोत्री ने जो कहा है वो जनता के सामने है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि वे इस विषय पर ज्यादा कुछ नहीं बोल सकतीं.

हिमाचल पहुंची महाराष्ट्र के सियासी संकट की आंच! चुनाव से पहले ही कांग्रेस को सताने लगा डर, विक्रमादित्य सिंह ने कही ये बात

हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 (Himachal Assembly Elections 2022) में अभी भले ही कुछ वक्त है, लेकिन महाराष्ट्र में चल रहे सियासी संकट की आंच (Maharashtra Political Crisis) ने प्रदेश में कांग्रेस की चिंता बढ़ा दी है. हिमाचल कांग्रेस के नेताओं को हॉर्स ट्रेडिंग का डर सता रहा है. शिमला ग्रामीण से कांग्रेस विधायक विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि देश भर में बीजेपी दूसरे दलों की सरकार को तोड़ने का काम (Vikramaditya Singh attacks on bjp) कर रही है. ऐसे में अब हिमाचल कांग्रेस को भी विधानसभा चुनाव में टिकट सोच-समझकर बांटनी होगी

मंडी में अधिकारियों के साथ महेंद्र सिंह ठाकुर की बैठक, बोले- विकास कार्यों में किसी प्रकार का समझौता नहीं करेगी सरकार

हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 (Himachal Assembly Elections 2022) को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने गतिविधियां तेज कर दी हैं. सोमवार को मंडी जिला शिकायत निवारण समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए समिति के अध्यक्ष व प्रदेश सरकार के जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने विभिन्न विभागों के आला अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि जयराम सरकार विकासकार्यों में गुणवत्ता से समझौता नहीं कर सकती है. इसके अलावा उन्होंने अधिकारियों से कहा कि विकास कार्यों (development works in Mandi district) को लटकाने के बजाय शिघ्र पूरा करें.

Agnipath Scheme Protest: अग्निपथ योजना पर कांग्रेस का विरोध जारी, नाहन में केंद्र सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन

जिला मुख्यालय नाहन में सोमवार को कांग्रेस ने अग्निपथ योजना को लेकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. दरअसल कांग्रेसी नेताओं व कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस (Protest against Agnipath Scheme in nahan) भवन से लेकर डीसी कार्यालय तक विरोध रैली निकाली और केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस बीच कांग्रेस ने डीसी सिरमौर के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा और अग्निपथ की योजना को तुरंत वापस लेने की मांग की.
अग्निपथ योजना के खिलाफ शिमला में कांग्रेस का सत्याग्रह, शेर ए पंजाब पर बैठकर किया प्रदर्शन

आर्मी में भर्ती के लिए केंद्र सरकार द्वारा लाई गई अग्निपथ योजना के खिलाफ कांग्रेस ने सत्याग्रह शुरू (Congress Satyagraha against Agneepath scheme) किया है. देश भर में आज कांग्रेस ब्लॉक स्तर पर इस योजना के खिलाफ शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन कर रही है. इसी कड़ी में हिमाचल में भी हर ब्लॉक पर धरने आयोजित किए जा रहे हैं. राजधानी शिमला में भी कांग्रेस ने शेरे पंजाब पर बैठकर सत्याग्रह शुरू (Congress protest in shimla) किया है और इस योजना को वापस लेने की मांग उठाई है. पढ़ें पूरी खबर...

हिमाचल विधानसभा का मानसून सत्र: जुलाई के तीसरे सप्ताह में होने की उम्मीद

हिमाचल विधानसभा का मानसून सत्र 18 जुलाई से शुरू होने की संभावना (Himachal Assembly session) है .इस बार के मानसून सत्र में 6 बैठकें हो सकती हैं. आने वाली कैबिनेट बैठक में विधानसभा के मानसून सत्र को लेकर तिथि निर्धारित होने की उम्मीद है.

HRTC कंडक्टर यूनियन की सरकार को चेतावनी, मांगें पूरी न होने पर करेंगे सचिवालय का घेराव

अपनी मांगों को लेकर हिमाचल पथ परिवहन कंडक्टर यूनियन (Himachal Road Transport Conductor Union) ने वेतन विसंगतियों के खिलाफ आंदोलन की रूपरेखा तैयार कर ली है. इस बारे में कंडक्टर यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष प्रीत महेंद्र ने कहा कि सरकार द्वारा दिए जा रहे छठे वेतन आयोग में क्लास थ्री के सभी कर्मचारियों को 10300+3200 का वेतनमान देने की बात कही गई थी. लेकिन, अभी तक कुछ नहीं हुआ.

हिमाचल में पेन डाइन स्ट्राइक पर जिला परिषद अधिकारी एवं कर्मचारी, सरकार को दी ये चेतावनी

अपनी मांग को लेकर हिमाचल के विभिन्न जिलों में जिला परिषद कैडर के अधिकारी एवं कर्मचारी (district council employees officers and federation) पेन डाउन स्ट्राइक पर बैठ गए हैं. प्रदेश भर में ऐसे हजारों कर्मचारी हैं जो इस मांग के लिए आवाज बुलंद कर रहे हैं. चुनावी साल (Himachal Assembly Elections 2022) में सरकार के लिए यह मांग चुनौती से कम नहीं है.

किन्नौर में प्रस्तुति दे रहे लोक गायक केदार नेगी से पुलिस कर्मचारी ने छीना था माइक, विरोध में उतरी जिला कांग्रेस कमेटी

हाल ही में आयोजित तीन दिवसीय जनजातीय नृत्य एवं शिल्प महोत्सव की अंतिम सांस्कृतिक संध्या 24 जून की रात अपनी प्रस्तुति दे रहे किन्नौर के लोक गायक केदार नेगी (Folk Singer Kedar Negi) से पुलिस कर्मचारी द्वारा कार्यक्रम के मध्य जाकर माइक छीनने के मामले के विरोध में जिला किन्नौर कांग्रेस कमेटी द्वारा जिला मुख्यालय रिकांगपिओ में रैली निकालकर धरना प्रदर्शन किया गया और किन्नौर प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई. वीडियो में देखें कैसे लोक गायक से छीना गया था माइक...

कुल्लू में बुजुर्ग महिला को पीट-पीटकर मार डाला, SP ने कहा जल्द पकड़ा जाएगा हत्यारों को

कुल्लू जिले के गड़सा में बीती रात को एक बुजुर्ग महिला की हत्या पीट-पीटकर कर दी (murder in kallu ) गई. महिला को किन लोगों ने मौत के घाट उतारा इस बारे में पुलिस ने तफ्तीश शुरू कर दी है. पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचकर सुराग जुटाने में लगे है कि आखिरकार किन लोगों ने इस वारदात को अंजाम दिया.

ये भी पढ़ें:Shoolini Fair 2022: एक तरफ मंच पर नाटी डाल रहे थे CM जयराम, दूसरी तरफ लोगों को धक्के मार रही थी पुलिस

ABOUT THE AUTHOR

...view details