सोलन के क्षेत्रीय अस्पताल (regional hospital Solan) में वीडियो ओर फोटोग्राफी पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. बाकायदा अस्पताल प्रबंधन ने अस्पताल में इसके बड़े बोर्ड चिपका दिए हैं. जिसमें साफ तौर पर अस्पताल में किसी भी प्रकार की फोटोग्राफी और वीडियो बनाने की मनाही है. वहीं, अस्पताल में लगाए गए इस तरह के बोर्ड को लेकर स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने जांच के आदेश दिए हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की ओर से किसी भी अस्पताल को लेकर इस तरह के बोर्ड लगाने के निर्देश नहीं दिए गए हैं यदि ऐसा हुआ है तो उसकी जांच की जाएगी.
कच्चे आम तोड़ने के लिए पेड़ पर चढ़ा, लेकिन अचानक आ गई मौत
सिरमौर के पांवटा साहिब में पांवटा-यमुना नगर मार्ग पर बातामंडी के पास एक व्यक्ति हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से झुलस गया. बोहलियों गांव निवासी 34 वर्षीय जीत सिंह टेंपो चलाता था. रविवार को वह कुछ सामान लेकर बजाज कंपनी गया था. ग्रामीणों ने बताया कि कंपनी के बाहर आम का पेड़ लगा है. जीत कच्चे आम तोड़ने के लिए पेड़ पर चढ़ा था. इस दौरान वह पेड़ के ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया. करंट लगने से वह झुलस कर पेड़ से नीचे गिर गया. वहीं, ग्रामीणों का आरोप है कि आधे घंटे तक जीत कंपनी के सामने तड़पता रहा, लेकिन कंपनी के किसी भी अधिकारी-कर्मचारी ने उसे अस्पताल तक पहुंचाने की जहमत नहीं उठाई.
बिलासपुर में समाजसेवी हरीश नड्डा जोकि भाजपा प्रदेशाध्यक्ष जेपी नड्डा के बेटे हैं, उन्होंने स्पोर्ट्स किट वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया. मुख्यमंत्री आदर्श राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कुठेड़ा मैदान में (sports kit distribution program in bilaspur) आयोजित इस कार्यक्रम में बिलासपुर सदर विधायक सुभाष ठाकुर मुख्यातिथि व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के राजनीतिक सलाहकार त्रिलोक जम्वाल विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहे. कार्यक्रम में बिलासपुर सदर विधानसभा क्षेत्र के 101 बूथों में कुल 110 स्पोर्ट्स किट वितरित किए गए. वहीं, हरीश नड्डा द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम पर कांग्रेस के नेता बंबर ठाकुर ने सवाल खड़े कर दिए हैं. बंबर ठाकुर ने कहा कि हरीश नड्डा राजनीति में प्रवेश कर चुके हैं ऐसे में उन्हें बताना होगा कि स्पोर्ट्स किट जो वह बांट रहे हैं उसके लिए पैसा कहां से आया.
ऊना जिले के त्यूड़ी में दो कारों की भीषण टक्कर (two cars collide in una) में एक महिला की मौत हो गई. थाना सदर पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है. पढ़ें पूरी खबर...
अग्निपथ योजना पर कांग्रेस का तंज: मोदी जी का एक ही नारा 'मर जवान, परेशान किसान, हैरान विज्ञान'
हिमाचल कांग्रेस प्रदेश सचिव रोहित शर्मा ने सोलन में आयोजित पत्रकारवार्ता के दौरान अग्निपथ योजना को सेना में भर्ती होने का सपना संजोए युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ बताया है. कांग्रेस प्रदेश सचिव रोहित शर्मा (Rohit Sharma in Solan) ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक ही नारा है मर जवान, परेशान किसान और हैरान विज्ञान. उन्होंने कहा कि आज हर कोई पीएम मोदी के फैसलों से परेशान हैं. उन्होंने कहा कि अग्निपथ योजना लागू करने से पहले सरकार ने कोई गहन विचार नहीं किया.