हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें @ 7 PM - Construction of Janehain Panchayat Bhawan

बाहरा विश्वविद्यालय में आयोजित रोजगार मेले में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे सीएम जयराम ठाकुर (employment fair in Bahra University) ने कहा कि किसी भी सरकार का रिकॉर्ड निकाल कर देख लो, सबसे ज्यादा रोजगार हमारी सरकार ने दिया है. वहीं, इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर भी जमकर निशाना साधा और हिमाचल में भाजपा के मिशन रिपीट का दावा किया. पढ़ें बड़ी खबरें...

NEWS OF HIMACHAL PRADESH
हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें

By

Published : May 6, 2022, 7:05 PM IST

रोजगार मेला: सीएम जयराम ठाकुर बोले- रिकॉर्ड निकाल कर देखो हमने दिया सबसे ज्यादा रोजगार:बाहरा विश्वविद्यालय में आयोजित रोजगार मेले में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे सीएम जयराम ठाकुर (employment fair in Bahra University) ने कहा कि किसी भी सरकार का रिकॉर्ड निकाल कर देख लो, सबसे ज्यादा रोजगार हमारी सरकार ने दिया है. वहीं, इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर भी जमकर निशाना साधा और हिमाचल में भाजपा के मिशन रिपीट का दावा किया.

खेलेगा युवा खिलेगा युवा: 19 मई से सुंदरनगर में होगा विधायक क्रिकेट महाकुंभ-2022 का आगाज:ग्रामीण क्षेत्रों की खेल प्रतिभाओं को आगे लाने के लिए 19 मई से एमएलएसएम कॉलेज ग्राउंड सुंदरनगर में 'खेलेगा युवा खिलेगा युवा' थीम के तहत विधायक क्रिकेट महाकुंभ-2022 का आगाज होगा. इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाली टीमों को किसी प्रकार का प्रवेश शुल्क नहीं देना होगा.

पंडित सुखराम की तबीयत बिगड़ी, जोनल हॉस्पिटल मंडी में भर्ती:पंडित सुखराम की तबीयत बिगड़ने पर उन्हें जोनल हॉस्पिटल मंडी में भर्ती (Pandit Sukhram admitted in Zonal Hospital Mandi) कराया गया है. जानकारी के अनुसार ब्रेन स्ट्रोक अटैक के बाद उनकी तबीयत बिगड़ गई थी. फिलहाल अभी अस्पताल में डॉक्टर उपचार कर रहे हैं.

हिमाचल पुलिस भर्ती प्रक्रिया: 1 महीने में फिर से आयोजित होगी परीक्षा, सीएम जयराम ने दिए आदेश : हिमाचल पुलिस भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले की जांच के लिए आईजी की अध्यक्षता में एसआईटी गठित की गई है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (cm jairam on police recruitment case) ने कहा कि यह कमेटी जल्द ही जांच पूरी कर अपनी रिपोर्ट सौंपेगी. जिसके बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी.

HP Technical University: 'शिक्षा को रोजगार से जोड़ने और शिक्षकों की स्थाई नियुक्ति का होगा प्रयास':हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर के (HP Technical University) कुलपति का कार्यभार संभालने के बाद प्रोफेसर शशि कुमार धीमान ने कहा कि विश्वविद्यालय में शिक्षकों की स्थाई तौर पर नियुक्ति और फीस बढ़ोतरी के मसले को लेकर भी प्राथमिकता के आधार पर कार्य किया जाएगा. उन्होंने प्रेसवार्ता में कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 का प्रभावी ढंग से क्रियान्वयन किया जाएगा.

पुलिस भर्ती परीक्षा रद्द मामला: नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने मांगा CM जयराम से इस्तीफा:हिमाचल प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा पेपर (police recruitment exam paper leak)लीक होने के बाद सरकार ने परीक्षा रद्द कर दी है. विपक्ष ने इसको लेकर सरकार पर निशाना साधा और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से इस्तीफा देने की मांग (Congress demands Jairam resignation)की है.

पुलिस भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामला: DGP ने किया SIT टीमों का गठन, कई राज्यों में टीमें रवाना:पुलिस भर्ती परीक्षा का पेपर लीक होने के बाद डीजीपी संजय कुंडू ने एसआईटी टीमों का गठन कर (SIT formed in police recruitment exam paper leak case)दिया. एसपी कागंड़ा खुशहाल शर्मा के मुताबिक टीमों को कई राज्यों में रवाना किया गया,ताकि मामले की तह तक पहुंचकर इस मामले में शामिल लोगों की गिरफ्तारी हो सके.

जनैहण पंचायत भवन के निर्माण पर ग्रामीणों ने जताई आपत्ति, डीसी हमीरपुर से की ये मांग:जनैहण पंचायत भवन के निर्माण को लेकर ग्रामीणों ने सवाल खड़े किए हैं. स्थानीय ग्रामीणों का कहना है (Construction of Janehain Panchayat Bhawan) कि जहां पर पंचायत प्रधान पंचायत घर के भवन बनाने का प्रयास कर रहे हैं वह जगह उचित नहीं है.

जून से सितंबर महीने में 40 करोड़ रुपये प्रतिदिन के हिसाब से बिजली बेचेगा हिमाचल: ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी:हिमाचल 15 जून से सितंबर महीने तक 40 करोड़ रुपये प्रतिदिन के हिसाब बिजली बेचेगा (Himachal will sell electricity ). सुखराम चौधरी ने कहा कि देश के कई राज्यों में कोयले की कमी के कारण बिजली की कमी है, लेकिन हिमाचल में हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट (hydro power project in himachal) के कारण बिजली उत्पादन सरप्लस चला हुआ है. इसी कारण प्रदेश की हालत अन्य प्रदेशों से कहीं बेहतर है.

8 लाख रुपये में बिका था हिमाचल पुलिस भर्ती का प्रश्न पत्र, सीएम ने परीक्षा रद्द करने के दिए आदेश:हिमाचल पुलिस भर्ती परीक्षा में बड़ा खुलासा (himachal police recruitment exam) हुआ है. कांगड़ा पुलिस के मुताबिक प्रश्न पत्र लाखों रुपये में बिका था. पेपर लीक की पुष्टि होने के बाद कांगड़ा के गग्गल पुलिस थाने में वीरवार देर रात धारा 420 के तहत एफआईआर दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details