हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें @ 7 PM - Bilaspur police destroyed intoxicants

हिमाचल प्रदेश में विभिन्न विभागों में आउटसोर्स आधार पर नियुक्त कर्मचारियों की किस्मत का फैसला अब अगले महीने होगा. इस मसले पर गठित कैबिनेट सब-कमेटी ने विभागों से जो जानकारी मांगी थी, उससे कमेटी संतुष्ट नहीं है. हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 (Himachal assembly elections 2022) में भेल ही अभी वक्त है, लेकिन प्रदेश में राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गई हैं. दिल्ली जनकपुरी के विधायक राजेश ऋषि रामपुर क्षेत्र के (MLA RAJESH RISHI REACHED RAMPUR) दौरे पर पहुंचे हैं.

TEN NEWS OF HIMACHAL PRADESH
हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Apr 28, 2022, 7:12 PM IST

आउटसोर्स कर्मियों की किस्मत का फैसला अब अगले महीने, कैबिनेट सब-कमेटी ने विभागों से मांगा और ब्यौरा:हिमाचल प्रदेश में विभिन्न विभागों में आउटसोर्स आधार पर नियुक्त कर्मचारियों की किस्मत का फैसला अब अगले महीने होगा. इस मसले पर गठित कैबिनेट सब-कमेटी ने विभागों से जो जानकारी मांगी थी, उससे कमेटी संतुष्ट नहीं है. कमेटी के अध्यक्ष और जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह (Jal Shakti Minister Mahender Singh) ने कहा कि विभागों से आई रिपोर्ट में अलग-अलग बोर्ड, निगम, सोसायटीज और विभागों में वर्तमान समय में स्वीकृत पद, रिक्त हुए पद के अलावा सेवानिवृत्ति के बाद डाइंग कैडर में गए पदों का ब्यौरा दर्ज नहीं (Mahender Singh on outsource personnel) है.

राजेंद्र राणा की भाजपा को नसीहत, कांग्रेस की चिंता छोड़ अपनी पार्टी में देखें कितना है परिवारवाद:हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 (Himachal assembly elections 2022) में भेल ही अभी वक्त है, लेकिन प्रदेश में राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गई हैं. हिमाचल कांग्रेस में फेरबदल पर भाजपा की ओर से उठाए जा रहे सवाल पर कांग्रेस के नवनियुक्त कार्यकारी अध्यक्ष राजेंद्र राणा ने जमकर पलटवार (Himachal Congress working president Rajinder Rana ) किया है. राजेंद्र राणा ने भाजपा को कांग्रेस की चिंता छोड़ अपनी पार्टी की फिक्र करने की नसीहत दी है.

AAP नेता राजेश ऋषि पहुंचे रामपुर, बोले- भाजपा और कांग्रेस ने किया हिमाचल को तोड़ने का काम:दिल्ली जनकपुरी के विधायक राजेश ऋषि रामपुर क्षेत्र के (MLA RAJESH RISHI REACHED RAMPUR) दौरे पर पहुंचे हैं. रामपुर पहुंचने पर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उनका जोर-शोर से स्वागत किया. रामपुर आम आदमी पार्टी कार्यलय पहुंचने पर उन्होंने कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और उनसे फीडबैक लिया. पढ़ें पूरी खबर...

पांवटा पहुंचने पर हर्षवर्धन चौहान का स्वागत, मुख्यमंत्री जयराम पर लगाए झूठी घोषणाएं करने के आरोप:वीरवार को दिल्ली से लौटने के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा शिलाई विधायक हर्षवर्धन चौहान का कफोटा में जोरदार स्वागत किया (Harshwardhan Chauhan welcomes in paonta) गया. इस दौरान उन्होंने कफोटा में जनसभा को संबोधित किया और प्रदेश की भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पर झूठी घोषणाएं और प्रदेश के कर्मचारियों को प्रताड़ित करने के आरोप (Harshwardhan Chauhan on BJP ) भी लगाए.

BJP प्रदेश सहप्रभारी संजय टंडन ने किया दावा, कार्यकर्ताओं-विकास के दम पर हिमाचल में करेंगे मिशन रिपीट:आज वीरवार को भाजपा मंडल नाहन की संगठनात्मक बैठक आयोजित की (BJP Mandal Nahan) गई, जिसकी अध्यक्षता पार्टी के प्रदेश सहप्रभारी संजय टंडन ने (Organizational meeting of BJP Mandal Nahan) की. इस दौरान उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कार्यकर्ताओं को चुनावी टिप्स दिए.

कांग्रेस की नई टीम को सुरेश कश्यप की बधाई और तंज, कहा- ज्यादा मुखिया होने पर बिखर जाता है परिवार:भाजपा अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने कांग्रेस की नई टीम को बधाई भी दी और तंज भी (BJP President Suresh Kashyap on Congress)कसा. कश्यप ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि कांग्रेस की एक बहुत भारी भरकम टीम बनाई गई. ऐसा पहली बार देखा कि 5 अध्यक्षों की टीम कांग्रेस पार्टी ने तैयार की,जिसमें 4 कार्यकारी अध्यक्ष बनाए गए.

बिलासपुर पुलिस ने नष्ट किए 10 करोड़ के नशीले पदार्थ, डीजीपी संजय कुंडू भी रहे मौजूद:बिलासपुर पुलिस ने 10 करोड़ मूल्य के एनडीपीएस के तहत पकड़े गए मादक पदार्थों को (Bilaspur police destroyed intoxicants) ठिकाने लगा दिया है. इस दौरान डीजीपी संजय कुंडू भी विशेष रूप से उपस्थित रहे. पढ़ें पूरी खबर...

भाजपा पार्षद का आरोप, ऑफलाइन टेंडर लगाकर भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रही नगर निगम सोलन:नगर निगम सोलन में ऑफलाइन टेंडर लगाकर भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने का कार्य किया जा रहा है. वहीं, जनता की गाढ़ी कमाई से आने वाले टैक्स का भी दुरुपयोग किया जा रहा है. विश्राम गृह सोलन में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान (Municipal Corporation Solan) वीरवार को भाजपा पार्षदों ने कांग्रेस की नगर निगम पर ये आरोप लगाए हैं. पढ़ें पूरी खबर...

कांगड़ा: दो सगे भाइयों का गला रेतकर की निर्मम हत्या, जांच में जुटी पुलिस:कांगड़ा जिले के थाना इंदौरा के अंतर्गत गांव डाहकूलाड़ा में दो सगे भाइयों का बेरहमी से कत्ल कर दिया गया. जानकारी के (murder in indora kangra) अनुसार सुबह तड़के डाहकूलाड़ा की प्रधान के बेटे निर्मल प्रसाद ने थाना इंदौरा को सूचित किया कि उनके पड़ोस में (Two Brother Killed In Indora Kangra) रहने वाले दो प्रवासीयों का कत्ल हो गया है. डीएसपी नूरपुर सुरेंद्र शर्मा टीम सहित मोके पर पहुंचे व शवों को कब्जे में लेकर जांच में जुट गए. पढ़ें पूरी खबर...

आइजीएमसी में हिमकेयर व आयुष्मान कार्ड से दवाई लेना बना परेशानी का सबब, तीमारदारों ने की ये मांग:प्रदेश सरकार द्वारा गरीब तबके से संबंध रखने वाले लोगों को राहत देने के लिए आयुष्मान योजना व हिम केयर योजना चलाई गई है, लेकिन लोगों को इन कार्ड को उपयोग में लाने के लिए कई समस्याओें का सामना करना पड़ रहा (problem in IGMC to activate Himcare card) है. दरअसल हिमाचल प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल आईजीएमसी में मरीज व उनके तीमारदारों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. उन्हें कार्ड पर दवाई लेने के लिए उन्हें घंटों लाइन में खड़ा रहना पड़ता है. ऐसे में तीमारदारों का औपचारिकताएं पूरी करने में ही काफी समय बर्बाद हो जाता (patients and attendants facing problem in IGMC) है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details