हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें @ 7 PM - Himalayan Gaddi Union Himachal Pradesh

जयराम कैबिनेट ने एचआरटीसी को 110 करोड़ रुपये लोन की गारंटी (Himachal cabinet big decision) दी है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के पद से हटाए जाने के बाद कुलदीप सिंह राठौर ने पहली बार सोनिया गांधी से मुलाकात (kuldeep rathore meets sonia gandhi) की है. इस दौरान कुलदीप राठौर ने कहा कि वर्तमान में हुए फेरबदल को लेकर भी सोनिया गांधी से चर्चा हुई. पढ़ें, शाम 7 बजे तक की हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें...

top ten news of himachal pradesh
हिमाचल की बड़ी खबरें.

By

Published : Apr 27, 2022, 7:10 PM IST

हिमाचल कैबिनेट के बड़े फैसले: एचआरटीसी को 110 करोड़ रुपये लोन की गारंटी:जयराम कैबिनेट ने एचआरटीसी को 110 करोड़ रुपये लोन की गारंटी (Himachal cabinet big decision) दी है. कर्मचारियों और पेंशनरों को भुगतान के लिए अब परिवहन निगम और अधिक लोन ले सकेगा. इसके साथ ही कैबिनेट ने आयुर्वेदिक प्रशिक्षु डॉक्टरों (पीजी स्टूडेंट्स) के स्टाइपेंड बढ़ाने की घोषणा की है. इसके अलावा कैबिनेट ने जिला परिषद के मानदेय को बजट घोषणा के अनुसार बढ़ाने को मंजूरी दी है.

एकजुट होकर 'राजा साहब' के विकास कार्यों के नाम पर लड़ा जाएगा चुनाव: प्रतिभा वीरभद्र सिंह:हिमाचल की जनता एहसान फरामोश नहीं है वे जानते हैं कि प्रदेश में जो विकास हुआ है वह वीरभद्र सिंह की देन है. अध्यक्ष बनने के बाद बुधवार को अपने निजी आवास होली लॉज में पत्रकार वार्ता कर (PRATIBHA VIRBHADRA SINGH PC AT HOLLY LODGE) प्रतिभा सिंह ने ये बात कही. प्रतिभा सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री का चेहरा कौन होगा यह पार्टी तय करेगी. उन्होंने कहा कि प्रदेश में भाजपा के साथ कांग्रेस का सीधा मुकाबला है. प्रदेश में आम आदमी पार्टी का कोई जनाधार नहीं है.

प्रतिभा सिंह के प्रदेशाध्यक्ष बनने से नहीं पड़ेगा फर्क, UP में कांग्रेस का प्रयोग रहा विफल: रश्मिधर सूद:भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष रश्मिधर सूद ने प्रतिभा सिंह के प्रदेश अध्यक्ष बनने को लेकर अपनी प्रतिक्रिया (Rashmidhar Sood on Pratibha Singh) दी है. रश्मिधर सूद ने कहा कि प्रतिभा सिंह के प्रदेश अध्यक्ष बनने से हिमाचल प्रदेश में कोई फर्क नहीं पड़ेगा क्योंकि प्रदेश भर में कांग्रेस पूरी तरह से डूब चुकी है और अब इसे कोई नहीं उबार (Rashmidhar Sood attacks congress) सकता.

कुलदीप राठौर की सोनिया गांधी से मुलाकात हुई, जानें क्या बात हुई? :प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के पद से हटाए जाने के बाद कुलदीप सिंह राठौर ने पहली बार सोनिया गांधी से मुलाकात (kuldeep rathore meets sonia gandhi) की है. इस दौरान कुलदीप राठौर ने कहा कि वर्तमान में हुए फेरबदल को लेकर भी सोनिया गांधी से चर्चा हुई. इसके साथ ही राठौर ने कहा कि आलाकमान ने जो फैसला लिया है, वह उन्हें मंजूर है. आगे जो भी उन्हें जिम्मेदारी दी जाएगी वह उन्हें मंजूर है.

वीरभद्र सिंह के नाम पर ही चुनाव लड़ेगी हिमाचल कांग्रेस, हाईकमान ने चिट्ठी से दिए साफ संकेत:कांग्रेस आलाकमान ने प्रतिभा सिंह को हिमाचल कांग्रेस की कमान (himachal congress president Pratibha Singh) सौंपी है. यहां एक दिलचस्प तथ्य ये है कि हाईकमान ने जो चिट्ठी जारी की है, उसमें प्रतिभा सिंह का नाम प्रतिभा वीरभद्र सिंह लिखा गया है. ये संकेत ही काफी है कि (Pratibha Virbhadra Singh) विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की रणनीति क्या रहेगी.

जयराम सरकार में खनन माफियाओं और भ्रष्टाचारियों का बोलबाला: हर्षवर्धन चौहान:चुनावी साल (himachal assembly elections 2022) में कांग्रेस एक्शन मोड में आ गई है. प्रदेश कांग्रेस में फेरबदल के साथ ही नेता एक्टिव हो गए हैं. इसी कड़ी में नई जिम्मेदारी मिलने पर पांवटा साहिब में मीडिया को संबोधित करते हुए हर्षवर्धन चौहान ने जयराम सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि हिमाचल में भ्रष्टाचार और खनन माफिया का बोलबाला है. प्रदेश में युवा बेरोजगार (Unemployment in Himachal Pradesh) घूम रहे हैं, लेकिन सरकार के खिलाफ आवाज उठाने वालों पर कार्रवाई की जा रही है

'गद्दी समुदाय की वंचित उपजातियों को 'गद्दी' शब्द से जल्द जोड़े सरकार वरना होगा आंदोलन':हिमालयन गद्दी यूनियन हिमाचल प्रदेश ने गद्दी समुदाय की वंचित उपजातियों के साथ गद्दी शब्द (Himalayan Gaddi Union Himachal Pradesh) जोड़ने की मांग उठाई है. गद्दी समुदाय की छह वंचित उपजातियों को राजस्व रिकार्ड से दुरुस्त नहीं किया गया है. इसमें सिप्पी, हाली, वाड़ी, डोगरी, रिहाड़े व डागी को गद्दी शब्द से नहीं जोड़ा गया है. वंचित उपजातियों के सभी रीति-रिवाज, संस्कृति, पहनावा व रहन-सहन भी एक सम्मान है.

शिमला का ट्रैफिक प्लान: वीकेंड पर जाम से निपटने के लिए अतिरिक्त जवान होंगे तैनात:राजधानी शिमला में रोजाना लगने वाले ट्रैफिक जाम से लोगों को (Shimla Traffic Police plan) जल्द निजात मिलेगी. शिमला पुलिस ट्रैफिक प्लान तैयार कर रही है. जिसके लिए शहर के लोगों से सुझाव भी मांगे हैं. इसके अलावा ट्रैफिक पुलिस के साथ अतिरिक्त जवान तैनात किए गए (Shimla traffic plan) हैं और वॉलिंटियर की सेवाएं भी ली जा रही हैं.

क्रशर उद्योग को एनओसी देने पर भड़के ग्रामीण, डीसी कार्यालय पहुंचकर किया उग्र प्रदर्शन:हरोली उपमंडल के ठाकरां गांव में ग्राम पंचायत प्रधान द्वारा प्रस्तावित क्रशर को एनओसी दिए जाने को लेकर ग्रामीण भड़क उठे (Protest Against crusher in Palakwah) हैं. बुधवार को ग्रामीणों ने पंचायत सदस्यों की अगुवाई में प्रधान के इस फैसले का विरोध करते हुए डीसी कार्यालय पहुंचकर इस मामले पर विरोध जताया. ग्रामीणों के साथ पहुंचे पंचायत सदस्यों का कहना है कि प्रधान ने एकतरफा फैसला करते हुए बिना किसी पंचायत सदस्य की सहमति से इस उद्योग के लिए एनओसी दे दी है. जबकि गांव में स्थित दो बड़े धार्मिक स्थलों के साथ-साथ सैकड़ों लोगों की आबादी भी इस उद्योग के स्थापित होने से प्रभावित होने वाली है.

28 राज्यों को पछाड़ मंडी की जोई ठाकुर बनीं मिस इंडिया कॉन्टिनेंट 2022:28 राज्यों के प्रतिभागियों को पछाड़ते हुए जिला मंडी की जोई ठाकुर ने मिस इंडिया कॉन्टिनेंट 2022 (Miss India Continent 2022) का खिताब हासिल किया है. जिससे पूरे जिले में खुशी की लहर (Joi thakur Of Mandi) है. बता दें, इससे पहले जोई ठाकुर मिस हिमालय 2021 का खिताब भी अपने नाम कर चुकी (Joi Thakur won Miss India Continent) है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details