हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें @7 PM - Minor girl missing from Balichowki

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रदेश के सबसे बड़े जिले कांगड़ा में भाजपा-कांग्रेस के खिलाफ (Kejriwal rally in kangra) हुंकार भरी. उन्होंने हिमाचल से ताल्लुक रखने वाले भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय अनुराग ठाकुर पर जुबानी हमला बोला. उन्होंने कहा कि दोनों नेता आजकल मुझे भाषण में गालियां देते हैं. वहीं, सीएम जयराम ठाकुर पर फ्री बिजली करने को लेकर तंज (Kejriwal on Jai Ram Thakur) किया. वहीं, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने आम आदमी पार्टी की कांगड़ा के चंबी में आयोजित रैली पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा (CM Jairam reaction on AAP rally) कि सीएम अरविंद केजरीवाल को संयमित भाषा का प्रयोग करना चाहिए. पढ़ें, अब तक की बड़ी खबरें...

NEWS OF HIMACHAL PRADESH
हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Apr 23, 2022, 7:01 PM IST

भाजपा-कांग्रेस ने हिमाचल को लूटा लेकिन मुझे देते हैं गालियां: केजरीवाल:दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रदेश के सबसे बड़े जिले कांगड़ा में भाजपा-कांग्रेस के खिलाफ (Kejriwal rally in kangra) हुंकार भरी. उन्होंने हिमाचल से ताल्लुक रखने वाले भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय अनुराग ठाकुर पर जुबानी हमला बोला. उन्होंने कहा कि दोनों नेता आजकल मुझे भाषण में गालियां देते हैं. वहीं, सीएम जयराम ठाकुर पर फ्री बिजली करने को लेकर तंज (Kejriwal on Jai Ram Thakur) किया.

संयमित भाषा का प्रयोग करें केजरीवाल, देवभूमि के हैं अपने संस्कार: सीएम जयराम ठाकुर :मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने आम आदमी पार्टी की कांगड़ा के चंबी में आयोजित रैली पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा (CM Jairam reaction on AAP rally) कि सीएम अरविंद केजरीवाल को संयमित भाषा का प्रयोग करना चाहिए. दिल्ली के मुख्यमंत्री ने जिस तरह से अपनी रैली में हिमाचल सरकार के खिलाफ शब्दावली का प्रयोग किया है वह उचित नहीं है.

ई-नाम में सोलन सब्जी मंडी देशभर में पहले स्थान पर, पीएम मोदी ने दिया ये अवार्ड:राष्ट्रीय सिविल सेवा दिवस पर दिल्ली में पीएम मोदी द्वारा सब्जी मंडी सोलन (Solan vegetable market) को ई-नाम में देशभर में सर्वश्रेष्ठ कार्य करने के लिए प्राइम मिनिस्टर अवार्ड ऑफ एक्सीलेंस से नवाजा गया. अब तक 82 करोड़ रुपये का व्यापार ई- नाम के तहत आज तक सब्जी मंडी में हो चुका है.

धर्मगुरु दलाई लामा का नदियों के संरक्षण पर जोर, सोनम वांगचुक ने किया बर्फ का टुकड़ा भेंट:तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा ( Dalai Lama)ने नदियों के संरक्षण पर जोर दिया है.उन्होंने कहा कि अतीत में हमने पानी को हल्के में लिया. पानी हमारे जीवन का आधार है. वहीं, लद्दाख के सोनम वांगचुक (3 इडियट्स फ़िल्म के रेंचो फेम) ने उन्हें लद्दाख के खारदुंगला दर्रे के ग्लेशियर से लाया गया बर्फ का टुकड़ा भेंट किया.

शिमला नागरिक सभा का प्रदर्शन: 'शहर में सफाई व्यवस्था बदहाल और नगर निगम वसूल रहा अधिक कूड़ा बिल':शिमला नागरिक सभा ने (Shimla Nagarik Sabha) नगर निगम कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया और शहर में स्वच्छता कायम रखने में नगर निगम को विफल करार दिया. इसके अलावा (Demonstration of Shimla Nagarik Sabha) नगर निगम शिमला द्वारा कूड़ा बिल में की गई बढ़ोत्तरी के खिलाफ भी नागरिक सभा ने खुब हमला बोला.

HAMIRPUR: बैचवाइज आधार पर JBT लग गए नौकरी, कमीशन देने वालों को 3 साल बाद भी इंतजार:हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर के कार्यालय पहुंचे अभ्यर्थियों ने बताया कि इन्होंने 12 मई 2019 को जेबीटी कमीशन के 617 पदों को भरने के लिए आयोजित लिखित परीक्षा में भाग लिया था. 3 साल का वक्त बीत जाने के बाद जेबीटी कमीशन का परिणाम घोषित नहीं (JBT commission result in Himachal) हो पाया है. इस कारण जेबीटी कमीशन के परिणाम का इंतजार कर रहे युवाओं का भविष्य दांव पर लगा हुआ है.

सीमेंट और सरिए के बढ़ते दामों से खफा उपभोक्ता संरक्षण संगठन, सरकार को दी ये नसीहत:हिमाचल प्रदेश में लगातार सीमेंट के दाम बढ़ने (cement prices hike in himachal) पर राजनीति तेज हो गई है. हमीरपुर उपभोक्ता संरक्षण संगठन की बैठक में प्रदेश में बढ़ रही सीमेंट की कीमतों पर चिंता (Consumer Protection Organization on cement prices) व्यक्त की गई. उपभोक्ता संरक्षण संगठन की हमीरपुर इकाई अध्यक्ष एडवोकेट सुशील शर्मा ने कहा कि सीमेंट कारखाने हिमाचल में हैं और अन्य राज्यों के मुकाबले यहां पर सीमेंट महंगा स्थानीय लोगों को मिल रहा है.

KULLU: जिया में ब्यास नदी के किनारे युवती का शव बरामद, भूतनाथ पुल से लगाई थी छलांग:ग्राम पंचायत जिया में ब्यास नदी के किनारे पुलिस को एक युवती का शव (girl body found in Beas river) मिला है. दरअसल शुक्रवार शाम के समय कुल्लू के सरवरी में भूतनाथ पुल से युवती द्वारा ब्यास नदी में छलांग लगा दी गई थी. बीती शाम से ही पुलिस की (girl body recover by Kullu police) टीम युवती की तलाश में जुटी हुई थी और अब उसका शव बरामद कर लिया गया है. युवती के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं मिल पाई है.

MANDI: 10 लाख की ठगी मामले पीओ सेल मंडी टीम ने उत्तराखंड में पकड़ा उद्घोषित अपराधी:10 लाख की ठगी मामले में पीओ सेल टीम मंडी ने एक उद्घोषित आरोपी को उत्तराखंड के देहरादून घंटाघर से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की (PO CELL TEAM MANDI CAUGHT CRIMINAL) है. पीओ सेल टीम ने आगामी कार्रवाई के लिए आरोपी को पुलिस थाना सदर के हवाले कर दिया है. मामले की पुष्टि एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने की है.

MANDI: बालीचौकी से नाबालिग लड़की लापता, FIR दर्ज:मंडी के उपमंडल बालीचौकी के तहत एक नाबालिग लड़की के लापता होने का मामला सामने आया (Minor girl missing from Balichowki) है. लापता नाबालिग लड़की के पिता की शिकायत के आधार पर आईपीसी की धारा 363 के तहत एफआईआर दर्ज कर ली गई है और पुलिस द्वारा लापता को ढूंढने का कार्य भी शुरू कर दिया गया है. मामले की पुष्टि एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने की (SP MANDI ON MISSING CASE) है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details