हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें @ 7 PM - हादसों का हिमाचल

जेपी नड्डा शुक्रवार सुबह 10:30 के करीब कांगड़ा हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे जहां उनका स्वागत जोश के साथ भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा (JP Nadda visits Kangra) किया जाएगा. हिमाचल में मंहगाई और बेरोजगारी के बाद अब कांग्रेस सत्ता पक्ष को सीमेंट के बढ़ते दामों पर घेरे (cement prices hike in himachal) हुए है. नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने प्रदेश की जयराम सरकार को सीमेंट के बढ़ते दामों के लिए जिम्मेदार ठहराया है. पढ़ें, शाम 7 बजे तक हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें...

TEN NEWS OF HIMACHAL PRADESH
हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Apr 21, 2022, 7:08 PM IST

जेपी नड्डा शुक्रवार सुबह पहुंचेंगे कांगड़ा, स्वागत को लेकर कार्यकर्ताओं में जोश हाई:जेपी नड्डा शुक्रवार सुबह 10:30 के करीब कांगड़ा हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे जहां उनका स्वागत जोश के साथ भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा (JP Nadda visits Kangra) किया जाएगा. जगत प्रकाश नड्डा के दौरे को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने अपनी सभी तैयारियां लगभग पूरी कर ली हैं.

सीमेंट के बढ़ रहे दामों को लेकर सरकार पर भड़के मुकेश अग्निहोत्री, कही ये बात:हिमाचल में मंहगाई और बेरोजगारी के बाद अब कांग्रेस सत्ता पक्ष को सीमेंट के बढ़ते दामों पर घेरे (cement prices hike in himachal) हुए है. नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने प्रदेश की जयराम सरकार को सीमेंट के बढ़ते दामों के लिए जिम्मेदार ठहराया है. मुकेश ने कहा कि इस मुद्दे पर सरकार की खामोशी बताती है कि वे भी इस लूट में कहीं न कहीं शामिल (Mukesh Agnihotri on cement prices) है.

किसानों के लिए खुशखबरी, हिमाचल की 10 मंडियों में बिकेंगे नेचुरल फार्मिंग प्रोडक्ट:गुरुवार को प्राकृतिक खेती खुशहाल किसान योजना (Prakritik Kheti Khushhal Kisan Yojana in himachal) की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया. बैठक की अध्यक्षता कृषि सचिव राकेश कंवर ने की. बता दें, नेचुरल फार्मिंग में जुटे किसानों को अपने उत्पाद बेचने में दिक्कत न आए, इसके लिए सरकार ने हिमाचल में 10 मंडियां चिन्हित की (10 mandis selected in himachal) हैं.

आम आदमी पार्टी बना रही प्रेशर, लेकिन पहले केजरीवाल दें स्पष्टीकरण: विजय सिंह मनकोटिया:विजय सिंह मनकोटिया ने कहा कि आम आदमी पार्टी उन (Vijay Singh Mankotia Reaction on AAP) पर प्रेशर बना रही है कि वह पार्टी ज्वाइन करे. उन्होंने कहा कि जब तक मेरी अरविंद केजरीवाल से बात नहीं होती तब तक वह आम आदमी पार्टी को ज्वाइन करने के बारे में नहीं सोचेंगे.

हिमाचल पुलिस पर भी चढ़ा KGF का खुमार, सुपरस्टार यश के डायलॉग से दे रही ट्रैफिक रूल्स का ज्ञान:हिमाचल प्रदेश पुलिस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फिल्म केजीएफ-2 के एक डायलॉग के जरिये लोगों को ट्रैफिक रूल्स के प्रति जागरुक किया है. वैसे ये पहला मौका नहीं है जब हिमालच पुलिस ने चर्चित फिल्म, गीत या कार्टून के जरिये ऐसा किया है. हिमाचल पुलिस के इस स्टाइल के बारे में जानने के लिए पढ़ें पूरी ख़बर

हादसों का हिमाचल: शाम 6 से 9 के बीच होते हैं सबसे ज्यादा एक्सीडेंट, 49% हादसों की वजह ओवर स्पीड:हिमाचल पुलिस के एक अध्ययन के मुताबिक हिमाचल में सबसे ज्यादा (accidents in himachal) हादसे शाम 6 से रात 9 बजे के बीच होते हैं. जबक सबसे कम हादसे सुबह के वक्त होते हैं. इसी तरह हादसों की वजह में सबसे ज्यादा इंसानी लापरवाही सामने आई है. अकेले 49% फीसदी सड़क हादसे ओवर स्पीड की वजह से होते हैं. इस अध्ययन में कई और भी आंकड़े हैं, जानने के लिए पढ़िये पूरी ख़बर

सिरमौर: रिजर्व फॉरेस्ट कजवा में 31 देवदार के पेड़ों का अवैध कटान, मामले की छानबीन में जुटा विभाग:हिमाचल प्रदेश में अवैध कटान के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. ताजा मामला जिला सिरमौर से सामने आया है जहां, रिजर्व फॉरेस्ट कजवा में (Reserve Forest Kajwa Sirmaur) 31 देवदार के पेड़ों का अवैध कटान कर डाला है. विभाग की टीम द्वारा कजवा गांव के मंदिर से 143 देवदार के छोटे नग यानी कड़ियां बरामद की हैं.

शादी के बाद रणबीर कपूर पहुंचे मनाली, रश्मिका मंदाना के साथ इस फिल्म की करेंगे शूटिंग:कुल्लू-मनाली की हसीन वादियों में फिल्मों की शूटिंग के लिए सितारों का पहुंचना शुरु हो गया है. एक सप्ताह पहले आलिया भट्ट के साथ परिणय सूत्र में बंधने के बाद अभिनेता रणबीर कपूर फिल्म की शूटिंग के लिए मनाली (Ranbir Kapoor And Actress Rashmika Mandanna In Manali) पहुंच गए हैं. अभिनेत्री रश्मिका मंदाना के साथ वह एनिमल फिल्म (Animal Movie Shooting In himachal) कर रहे हैं.

तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर में 10 जुलाई को कॉमन एंट्रेंस टेस्ट, जानिए कब तक कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन:10 जुलाई को हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर का कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (Himachal Pradesh Technical University Hamirpur) होगा. 18 जून तक ऑनलाइन आवेदन (Common Entrance Test in HPTU) कर सकते हैं.

बुनकर के क्षेत्र में असम की हिरन गोस्वामी वेदराम राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित:भुट्टिको द्वारा ठाकुर वेदराम की जयंती (Thakur Vedaram birth anniversary) पर जिला कुल्लू में राष्ट्रीय पुरस्कार सम्मान समारोह का आयोजन किया (Bhuttiko organized award ceremony in Kullu) गया. जिसमें बतौर मुख्य अतिथि अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी कुल्लू प्रशांत सरकेक रहे और कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व बागवानी मंत्री सत्य प्रकाश ठाकुर ने की. कार्यक्रम में विभिन्न विभूतियों को उनके क्षेत्र में बेहतरीन कार्य के लिए सम्मानित किया (Bhuttiko Celebrate Thakur Vedaram birth anniversary) गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details