हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें @ 7 PM

हिमाचल सरकार जंगलों में पड़े अरबों रुपए कीमत के पेड़ों को बेच (Himachal govt will sell dry wood) कर अपना खजाना भरने की तैयारी कर रही है. सर्दी का सीजन खत्म होने के बाद इस दिशा में तेजी से काम होगा. केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर के गृह जिले हमीरपुर (Hamirpur home district of anurag thakur) की नेशनल हॉकी खिलाड़ी नेहा सिंह (National hockey player neha singh) की मदद के लिए पीसीसी चीफ ने हाथ आगे बढ़ाए हैं. पढ़ें 7 बजे तक की हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें...

TOP TEN NEWS OF HIMACHAL
प्रदेश की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Dec 18, 2021, 7:08 PM IST

Money by forest waste in Himachal: सूखे पेड़ों से खजाना हरा करेगी जयराम सरकार, जंगलों में बेकार पड़े हैं अरबों रुपए के पेड़

हिमाचल सरकार जंगलों में पड़े अरबों रुपए कीमत के पेड़ों को बेच (Himachal govt will sell dry wood) कर अपना खजाना भरने की तैयारी कर रही है. सर्दी का सीजन खत्म होने के बाद इस दिशा में तेजी से काम होगा. मंत्री राकेश पठानिया ने ईटीवी भारत को बताया कि जंगलों में पड़ी सूखी लकड़ी और बड़े पेड़ों को उपयोग के अनुसार वन निगम के माध्यम से बिक्री कर रेवेन्यू जुटाया (forest area of himachal pradesh) जा रहा है. ज्वालामुखी से विधायक रमेश धवाला ने इस मामले में सबसे पहले राज्य सरकार को सुझाव दिया था. बाद में 2019 में राज्य सरकार ने हिमाचल के जंगलों में गिरे और सूखे यानी अन इकॉनोमिकल पेड़ों (uneconomical trees in himachal forest) के लिए नई नीति लाई.

ETV BHARAT IMPACT: नेशनल खिलाड़ी नेहा की मदद के लिए आगे आई प्रदेश कांग्रेस कमेटी, राठौर ने परिवार को दी 21,000 की आर्थिक मदद

केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर के गृह जिले हमीरपुर (Hamirpur home district of anurag thakur) की नेशनल हॉकी खिलाड़ी नेहा सिंह (National hockey player neha singh) की मदद के लिए पीसीसी चीफ ने हाथ आगे बढ़ाए हैं.कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने नेहा सिंह की 21000 रुपये की आर्थिक मदद की हैं. बता दें नेहा के पिता लंबे समय से बीमार चल रहे हैं. ऐसे में वे फास्ट फूड की रेहड़ी लगाकर परिवार का पालन पोषण कर रही हैं.

राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष सत्ती का आरोप, बोले: कांग्रेस ने भड़काए सवर्ण और दलित वर्ग के लोग

satpal singh satti accused the congress: राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष और भाजपा के पूर्व मुखिया सतपाल सिंह सत्ती (Satpal Singh Satti on congress) ने कांग्रेस पर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने दावा किया कि हाल ही में सवर्ण वर्ग के लोगों द्वारा किए गए आंदोलन और दलित वर्ग के विरोध को भी कांग्रेस ने परोक्ष रूप से भड़काया.

धर्मशाला पहुंचे आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत, पूर्व सैनिक प्रबोधन कार्यक्रम में लिया भाग

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन राव भागवत अपने कांगड़ा प्रवास के दौरान शनिवार को धर्मशाला पहुंचे. यहां उन्होंने पूर्व सैनिक प्रबोधन कार्यक्रम में भाग लिया और पूर्व सैनिकों के साथ अपने विचार सांझा किए. इस दौरान उन्होंने हेलीकॉप्टर क्रैश (Mohan Bhagwat reached Dharamshala) में मारे गए सीडीएस बिपिन रावत व अन्य सैन्य अधिकारियों को श्रद्धांजलि भी दी.

11 साल बाद मिली थी कटासनी स्टेडियम को जमीन, अब शिमला में खत्म होगा खेल मैदान का इंतजार

हिमाचल की राजधानी शिमला में एक अदद खेल स्टेडियम (Sports stadium in Shimla) नहीं बन पाया है. अब शिमला के समीप कटासनी क्षेत्र में मल्टीपल स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स (Multiple Sports Complex in Shimla) का सपना साकार होने के आसार बढ़े हैं. कटासनी में खेल स्टेडियम को लेकर पूर्व की सरकारों में कछुआ चाल से काम हुआ. हालात यह थे कि स्टेडियम के नाम 45 बीघा जमीन ट्रांसफर करने में ही 11 साल लग गए थे.

Shimla HRTC Board Meeting: 3 महीने में मिलेगी करुणामूलक आधार पर नौकरी

हिमाचल पथ परिवहन निगम (Himachal Road Transport Corporation) में तैनात चालक और परिचालक यदि ऑन ड्यूटी दुर्घटना का शिकार होते हैं तो उनके परिजनों को तीन माह के भीतर करुणामूलक आधार पर नौकरी दी जाएगी. शिमला में एचआरटीसी की निदेशक (HRTC Board meeting in Shimla) मंडल की बैठक के बाद परिवहन मंत्री बिक्रम ठाकुर ने मीडिया से बात करते (Minister Thakur press conference in Shimla) हुए कहा कि फैटल और नॉन फैटल मामलों में आश्रितों को तीन महीने के भीतर उचित नौकरी दी जाएगी.

रेणुका जी बांध प्रबंधन कार्यालय में विस्थापितों का प्रदर्शन, जाहिर की नाराजगी

गिरी नदी पर करीब 7 हजार करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली राष्ट्रीय महत्व की रेणुका जी बांध के विस्थापित होने वाले लोगों ने शनिवार को पहचान (Renuka Ji Dam Management) पत्र व मुआवजे का ब्यौरा दिए जाने आदि मागों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. विस्थापित होने वाले लोग बांध प्रबंधन कार्यालय परिसर में (People displaced by Renuka Dam construction) एचपीपीसीएल के 15वां स्थापना दिवस समारोह के दौरान आ धमके. जिसके चलते वहां मौजूद पुलिस कर्मियों व बांध प्रबंधन अधिकारियों के साथ उनकी नोंक-झोंक भी हुई.

दुनिया में बढ़ता प्रदूषण तीसरे विश्व युद्ध का संकेत, आतंकवाद से ज्यादा खतरा पर्यावरण के दुश्मनों से: सोनम वांगचुक

शिमला में आयोजित जलवायु परिवर्तन सम्मेलन के (Climate Change Conference in Shimla) दौरान स्टूडेंट्स एजुकेशनल एंड कल्चरल मूवमेंट आफ लद्दाख के निदेशक सोनम वांगचुक ने पर्यावरण संरक्षण पर बल दिया. उन्होंने कहा कि (Sonam Wangchuk on pollution problem) प्रदूषण की वजह से दुनियाभर में लाखों लोगों की जान जा रही है. उन्होंने कहा कि पर्यावरण के प्रति लोगों में जागरूकता लाने के लिए जरूरी है कि बच्चों को इस बारे में शिक्षा दी जाए.

शिमला में मनाया जाएगा क्रिसमस त्योहार, क्राइस्ट चर्च में की जाएगी विशेष प्रर्थना सभा

शिमला के ऐतिहासिक रिज (Historic Ridge of Shimla) पर बने क्राइस्ट चर्च (Christ Church of Shimla) में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी क्रिसमस का त्योहार (Christmas celebration in Shimla) मनाया जाएगा. बता दें हर वर्ष क्रिसमस पर देश और विदेश से पर्यटक क्रिसमस का त्योहार मनाने के लिए शिमला का रुख करते हैं.

सुंदरनगर की बीबीएमबी नहर के किनारे की सड़क लोगों को लिए बनी परेशानी, जानें मामला

प्रदेश स्तरीय समाज सेवी संस्था ओरिएंटल फाउंडेशन के (Oriental Foundation Sundernagar) बैनर तले शनिवार को धनोटू से लेकर बग्गी तक नहर किनारे बसे ग्रामीणों का एक प्रतिनिधिमंडल तहसीलदार सुंदरनगर से मिला. प्रतिनिधिमंडल ने बीबीएमबी प्रबंधन के खिलाफ (People demand BBMB Management) नहर किनारे की सड़क से फैल रहे प्रदूषण तथा नहर किनारे बाड़बंदी न होने की वजह से आए दिन नहर में गाड़ियों के दुर्घटनाग्रस्त होने से लोगों की हो रही मौत को लेकर 133 सीआरपीसी के तहत मामला (People submitted Memorandum to Tehsildar Sundernagar) दर्ज करने की अपील भी की.

ये भी पढ़ें:सैलानियों की पहली पसंद बना मनाली, सुविधाएं प्रदान करने के लिए सरकार प्रतिबद्ध: गोविंद ठाकुर

ABOUT THE AUTHOR

...view details