हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

तिब्बती महिला संघ ने मनाया 38वां पुनर्स्थापन दिवस, पढ़ें हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें @ 5PM - Theft incident in Parwanoo

कुल्लू जिले के बंजार विधासनभा क्षेत्र से भाजपा से टिकट (BJP ticket from Banjar) के चाहवानों में डॉक्टर चांद किशोर भी शामिल हो गए हैं. निर्वासन में तिब्बती महिला संघ (Tibetan Women Association) द्वारा धर्मशाल के मैकलोडगंज में आज अपना 38वां पुनर्स्थापन दिवस मनाया गया. पढ़ें शाम 5 बजे तक की हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें...

TOP TEN NEWS OF HIMACHAL PRADESH
हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Sep 10, 2022, 5:00 PM IST

बंजार से BJP टिकट पर चांद किशोर गौतम ने जताया दावा, मित्र मिलन समारोह के बहाने टटोली मतदाताओं की नब्ज

कुल्लू जिले के बंजार विधासनभा क्षेत्र से भाजपा से टिकट (BJP ticket from Banjar) के चाहवानों में डॉक्टर चांद किशोर भी शामिल हो गए हैं. बीते दिनों लारजी में मित्र मिलन समारोह के बहाने डॉक्टर चांद किशोर गौतम ने मतदाताओं की नब्ज टटोली और बंजार के चहुंमुखी विकास का भी मतदाताओं से वादा किया.

तिब्बती महिला संघ ने मनाया 38वां पुनर्स्थापन दिवस, महिलाओं के बलिदान को किया गया याद

निर्वासन में तिब्बती महिला संघ (Tibetan Women Association) द्वारा धर्मशाल के मैकलोडगंज में आज अपना 38वां पुनर्स्थापन दिवस मनाया गया. इस मौके पर आजादी में तिब्बती महिलाओं के योगदान को भी याद किया (Tibetan women celebrated freedom struggle day) गया.

15 से 17 सितंबर तक पुणे में 12वीं छात्र संसद, देश भर के युवा छात्र नेता होंगे शामिल

भारतीय छात्र संसद के 12वें संस्करण (Indian Student Parliament) का आयोजन इस वर्ष पुणे में किया जा रहा है. 15 से 17 सितंबर तक चलने वाली छात्र संसद में बड़ी संख्या में हिमाचल के युवा भी शामिल होंगे. जिसके लिए रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है. इसमें विभिन्न क्षेत्रों के दिग्गज युवा समेत 10 हजार से अधिक छात्र भाग लेंगे.

हिमाचल में भाजपा प्रचार में आगे, मोदी और योगी की जोड़ी पर रहेगा दारोमदार

(Himachal Assembly Election 2022) हिमाचल विधानसभा चुनाव लगता है भाजपा यूपी की तर्ज पर लड़कर रिवाज बदलने की कोशिश करेगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश में चुनावों से पहले ही कई जगहों पर सभाओं को संबोधित करके पार्टी की जीत की लकीर खींच दी थी. शायद उसी तर्ज पर अब हिमाचल में मिशन रिपीट की दिशा में काम किया जा रहा है. प्रचार की बात की जाए तो इस समय भाजपा विपक्षी (BJP ahead in Himachal campaign) दलों से आगे चल रही है.

कुल्लू के नग्गर में खुलेगा हिमाचल का चौथा होटल मैनेजमेंट संस्थान, इन विषयों में मिलेगी डिग्रियां

कुल्लू के नग्गर में अब राष्ट्रीय स्तर का आईएचएम संस्थान खुलने जा (Hotel Management Institute Naggar) रहा है. इस संस्थान के लिए पर्यटन विभाग द्वारा 30 हेक्टेयर भूमि का चयन भी कर लिया गया है और अब वन विभाग की अनुमति का इंतजार किया जा रहा है. अगले साल तक इसका कार्य शुरू हो सकता है.

Theft incident in Parwanoo: घर में लोग सोए रह गए और सारे गहने व पैसे ले उड़े चोर

Theft incident in Parwanoo: औद्योगिक क्षेत्र परवाणू के साथ लगते टकसाल में एक घर से सोना-चांदी समेत 63 हजार रुपये चोरी हो गए हैं. बता दें कि जिस समय चोरी की घटना को चोरों ने अंजाम दिया उस समय घर में लोग मौजूद थे और सो रहे थे लेकिन शातिर चोरों की भनक घर के सदस्यों को नहीं लगी. चोरी हुए सामान की कुल कीमत दो लाख 18 हजार 200 रुपये बताई जा रही है. वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

SHIMLA: रोहडू़ में नेपाली युवक की हत्या, जंगल में मिला शव, जांच में जुटी पुलिस

रोहड़ू में नेपाली मूल के एक युवक की हत्या का मामला सामने (Nepali murdered in Rohru) आया है. 38 वर्षीय युवक का शव जंगल में मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. वहीं, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

'आत्महत्या के पीछे छुपे होते हैं कई कारण, व्यक्ति पहले दे देता है महत्वपूर्ण संकेत'

आत्महत्या को रोकने के लिए हर साल 10 सितंबर को विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस (World Suicide Prevention Day) के रूप में मनाया जाता है. यह क्षति परिवारों, दोस्तों और समुदायों को बहुत प्रभावित करती है. हमारे देश में हर साल एक लाख से अधिक लोग आत्महत्या करते हैं. आत्महत्याओं को रोकना पूरे विश्व के लिए चुनौती बनी हुई है. यही खतरा इन दिनों हिमाचल प्रदेश पर भी मंडरा रहा है. ऐसे में आइये जानते हैं इस बारे में मनोचिकित्सक/विशेषज्ञ की क्या राय है....

एनपीएस कर्मियों से मिलने पहुंचे विक्रमादित्य सिंह, सत्ता में आते ही ओल्ड पेंशन बहाल करने का दिया आश्वासन

हिमाचल में एनपीएस कर्मचारी काफी समय से ओल्ड पेंशन को बहाल करवाने की मांग को लेकर आंदोलनरत हैं. आज शिमला में एनपीएस कर्मचारियों को क्रमिक अनशन पर बैठे 29 दिन हो गए (NPS Employees Protest In Shimla) हैं. जिनसे मिलने के लिए आज कांग्रेस के विधायक विक्रमादित्य सिंह सीटीओ पहुंचे और कर्मियों के साथ धरने पर (Vikramaditya Singh meet NPS personnel) बैठे. इस दौरान उन्होंने कहा कि सत्ता में आते ही सबसे पहला काम कांग्रेस ओल्ड पेंशन बहाल करने का करेगी.

कोलडैम विस्थापितों को 20 साल बाद भी सरकार मूलभूत सुविधाएं मुहैया करवाने में असमर्थ

शनिवार को जिला बिलासपुर में कोलडैम बिजली परियोजना विस्थापितों ने जिला प्रशासन के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी की. जिसमें जिला परिषद अध्यक्ष मुस्कान विशेष रूप से मौजूद रही. धरना प्रदर्शन के दौरान विस्थापितों ने जिला प्रशासन को चेताया कि अगर वे एक हफ्ते के अंदर उनकी मांगों को पूरा नहीं करते तो वे सड़कों पर उतरने से भी गुरेज नहीं करेंगे और आने वाले हिमाचल विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करेंगे.

ये भी पढ़ें:गाय के नाम जयराम सरकार ने इकट्ठे किए 25 करोड़, फिर भी लंपी वायरस से मर रही गाय

ABOUT THE AUTHOR

...view details