रात के 1 बजे प्रधान खेम सिंह ने व्हाट्सएप ग्रुप में डाली थी चेतावनी, लेकिन 2 बजे खुद पर आ गई आपदा
मंडी के गोहर उपमंडल की ग्राम पंचायत काशन का प्रधान खेम सिंह खुद पर आने वाली विपदा से बेखकर रात को भी लोगों को सचेत करने में जुटा रहा. प्रधान खेम सिंह ने पंचायत के लोगों के (8 people died in Kashan village) साथ सूचनाओं का आदान-प्रदान करने के लिए बनाए गए व्हाट्सएप ग्रुप में अलर्ट का मैसेज डाला था. खेम सिंह को सिंघू के नाम से भी जाना जाता था. रात करीब 1 बजकर 7 मिनट पर खेम सिंह ने इस ग्रुप में प्रशासन की तरफ से जारी अलर्ट और अगले दिन स्कूल में अवकाश का मैसेज डाला था. इसके बाद रात करीब 2 बजे खेम सिंह के अपने ही घर पर पहाड़ी से भारी मात्रा में मलबा आ गिरा.
कांग्रेसी विधायकों को भाजपा में शामिल करने पर उठी विरोध की चिंगारी, प्रेम कुमार धूमल ने कही ये बात
हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 में अभी भले ही कुछ वक्त है, लेकिन प्रदेश में दल-बदल की राजनीति चरम पर पहुंच चुकी है. दल-बदल की गतिविधि तेह होने के साथ ही अब राजनीति पार्टियों में विरोध की चिंगारी भी उठने लगी है. वहीं, इस मामले में हिमाचल के पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने भी प्रतिक्रिया दी है. धूमल ने कहा है कि जिन्हें इस मामले में विचार करना है, वह विचार करें. संगठन में विरोध के स्वर उठने पर होने वाले संभावित नुकसान पर उन्होंने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.
सोलन में लंपी वायरस की चपेट में आए 1251 पशु, अब तक 25 की हो चुकी है मौत
lumpy virus in solan, जिला सोलन में लंपी वायरस के 1,251 मामले सामने आए हैं, जिसमें से 100 मामले रिकवर हो चुके हैं. वहीं, 1,151 पशुओं का इलाज अभी भी जिले में चल रहा है. जिले में अभी तक लंपी वायरस से 25 पशुओं की मौत हो चुकी है.
Bumber Thakur on AIIMS Bilaspur, बिलासपुर में अगले माह कोठीपुरा एम्स का शुभारंभ करने के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आ रहे हैं. इसकी सूचना मिलते ही कांग्रेस में इसका विरोध शुरू हो गया है. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव व सदर पूर्व विधायक बंबर ठाकुर ने कहा कि वे प्रधानमंत्री व भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष के काफिले को काले झंडे दिखाएंगे. यही नहीं, वह इस आधे अधूरे एम्स का शुभारंभ का पुरजोर विरोध करेंगे.
नूरपुर में जमीन धंसने से 7 मकान क्षतिग्रस्त, प्रशासन ने लोगों को सुरक्षित स्थान पर किया शिफ्ट
heavy rain in kangra, रविवार को बारिश के कारण नूरपुर में जमीन धंसने से 7 मकान क्षतिग्रस्त हो गए हैं. ऐसे में प्रशासन द्वारा उन्हें अस्थाई टेंटों में शिफ्ट कर दिया गया है और प्रशासन द्वारा प्रभावित परिवारों को 15-15 हजार रुपये की फौरी राहत प्रदान की है. वहीं, वन मंत्री राकेश पठानिया ने भी प्रशासनिक अधिकारियों के साथ घटनास्थल का दौरा किया.