हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

शिमला में ट्रक की ब्रेक फेल, 25 गाड़ियों को रौंदा, पढ़ें 5 बजे तक की बड़ी खबरें - Monkeypox Cases In India

सोयल कोटधार सड़क पर कई सालों से टारिंग न होने के चलते ग्रामीण काफी परेशान हैं. इसी के चलते गांव के कुछ लोगों ने डीसी कुल्लू से मुलाकात की और उन्हें अपनी समस्या से अवगत करवाया. दिल्ली में रायसीना हिल पर राष्ट्रपति भवन स्थित है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि शिमला की खूबसूरत पहाड़ियों पर भी एक नहीं दो-दो इमारतें राष्ट्रपति भवन के तौर पर मौजूद हैं. पढ़ें 5 बजे तक की बड़ी खबरें...

TOP TEN NEWS OF HIMACHAL
5 बजे तक की बड़ी खबरें

By

Published : Jul 25, 2022, 4:55 PM IST

Updated : Jul 25, 2022, 5:00 PM IST

Truck Accident Shimla: शिमला में ट्रक की ब्रेक फेल, 25 गाड़ियों को रौंदा, पहाड़ी गायक विक्की चौहान समेत 8 घायल

राजधानी शिमला के भट्टाकुफर में सोमवार को एक (Truck Accident Shimla) बेकाबू ट्रक ने करीब 25 गाड़ियों को टक्कर मार दी. इस हादसे में प्रदेश के मशहूर लोक गायक विक्की चौहान समेत करीब आठ लोग घायल हुए हैं. सभी का इलाज आईजीएमसी में चल रहा है. पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है.

6 सालों से नहीं हुई सोयल कोटधार सड़क पर टारिंग, ग्रामीणों ने की डीसी कुल्लू से मुलाकात

सोयल कोटधार सड़क पर कई सालों से टारिंग न होने के चलते ग्रामीण काफी परेशान हैं. इसी के चलते गांव के कुछ लोगों ने डीसी कुल्लू से मुलाकात की और उन्हें अपनी समस्या से अवगत करवाया. ग्रामीणों का कहना है कि सेब सीजन शुरू होने वाला है, लेकिन इस सड़क पर टारिंग ना (No tarring on Soyal Kotdhar road) होने के चलते मालवाहक वाहन उनके गांव तक नहीं पहुंच पा रहे हैं. ऐसे में उन्होंने मांग की है कि बागवानी व कृषि सीजन को ध्यान में रखते हुए यहां पर सड़क में पड़े गड्ढों को ठीक किया जाए और जल्द से जल्द टारिंग भी की जाए.

कभी वायसरीगल लॉज भी हुआ करता था राष्ट्रपति निवास, गर्मियों में रिट्रीट शिमला में साइन होती हैं रायसीना हिल्स की फाइलें

दिल्ली में रायसीना हिल पर राष्ट्रपति भवन स्थित है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि शिमला की खूबसूरत पहाड़ियों पर भी एक नहीं दो-दो इमारतें राष्ट्रपति भवन के तौर पर मौजूद हैं. इनमें से एक में अब भारतीय उच्च अध्ययन संस्थान (Indian Institute of Advanced Studies) चलता है और दूसरी इमारत रिट्रीट मौजूदा दौर में राष्ट्रपति का ग्रीष्मकालीन निवास (Presidents Summer Residence in Shimla) स्थान है.

Monkeypox Cases In India: हिमाचल घूमने आया था मंकीपॉक्स पॉजिटिव व्यक्ति, प्रदेश में Contact Tracing शुरू

दिल्ली से मनाली घूमने आया पर्यटक मंकीपॉक्स पॉजिटिव पाया गया है. जिसके बाद अब प्रदेश सरकार ने पर्यटक की कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग शुरू कर दी है. स्वास्थ्य सचिव सुभाशीष पांडा ने कहा कि विभाग ने इसके लिए टीमें गठित कर दी हैं. स्वास्थ्य सचिव ने कहा कि इस विषय पर केंद्र सरकार से बातचीत की जा रही (Monkeypox New Case) है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि पीड़ित व्यक्ति हिमाचल में किन-किन (Monkeypox Cases In India) स्थानों पर घूमा है.

हिमाचल यूनिवर्सिटी: जेपी नड्डा, आनंद शर्मा से लेकर कई नेताओं ने यहीं सीखा राजनीति का ककहरा

हिमाचल विश्वविद्यालय ने देश व प्रदेश को कई बड़े नेता (student politics in himachal pradesh university) दिए हैं. एचपीयू से निकले राजनेताओं का सूची बहुत ही लंबी है. दुनिया की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा समेत कई नेताओं ने इसी विश्वविद्यालय से राजनीति का ककहरा सीखा है. पढ़ें, पूरी खबर...

Minjar Fair 2022: हिंदी-पहाड़ी गीतों पर झूमा चंबा, रोज कलाकार देंगे प्रस्तुतियां...

अंतरराष्ट्रीय मिंजर मेला रविवार से शुरू हो (Cultural program organized in Minjar fair) गया. पहली सांस्कृतिक संध्या में हिंदी और पहाड़ी गीतों पर लोग नाचते-गाते नजर आए. 7 दिनों तक चलने वाले मिंजर मेले में रोज सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जाएगा.

SOLAN: हाईवे पर युवक को स्टंट करना पड़ा महंगा, अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई कार

महंगी गाड़ियों का शौक और महंगी गाड़ियों में स्टंट करना कुछ लोगों को कुछ ज्यादा ही पसंद है. लेकिन यही स्टंट कभी-कभी जिंदगी और मौत के बीच का खेल बनकर रह जाता है. ऐसा ही कुछ सोलन जिले से भी सामने आया है. यहां का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खुब वायरल (Solan accident viral video) हो रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि कैसे एक युवक चलती गाड़ी का दरवाजा खोलकर स्टंट कर रहा है. इसी स्टंट को करने के चक्कर में गाड़ी अनियंत्रित होकर डिवाइडर (Car collided with a divider in Solan) से टकरा जाती है. इस पूरी घटना का वीडियो पीछे चल रही गाड़ी का चालक अपने फोन में रिकॉर्ड कर रहा था. जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस घटना के बाद आसपास से गुजर रहे लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची. पुलिस ने घटना के संबंध में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. आप भी देखें ये वीडियो...

Accident in Chamba: खाई में गिरी गाड़ी 5 की मौत, 2 घायल, मृतकों में 4 पंजाब के

चंबा के तीसा-पांगी मार्ग पर एक गाड़ी अनियंत्रित होकर खाई में गिर (Accident in Chamba) गई. इस हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि 2 घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है. मृतकों में 4 पंजाब के गुरदासपुर के रहने वाले थे. वहीं, एक मृतक चंबा का रहने वाला था.

Weather Update of Himachal: आज भी बारिश के आसार, 28 जुलाई तक येलो अलर्ट, यहां जानें मौसम का हाल

देश के कई राज्यों में पड़ रही भीषण गर्मी से अब लोगों को राहत मिल गई है. देश के ज्यादातर हिस्सों में मानसून (Monsoon in india) अपनी दस्कत दे चुका है. बीते दिनों भी कई राज्यों में जमकर बारिश हुई. जबकि आज भी कई हिस्सों में बारिश के आसार हैं. वहीं, पहाड़ी राज्य हिमाचल की (Himachal Weather Update) बात की जाए तो प्रदेश में अभी बरिश का दौर जारी रहेगा. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार पूरे प्रदेश में 28 जुलाई तक मौसम खराब रहने के आसार हैं.

आज हिमाचल की जनता को संबोधित करेंगे अरविंद केजरीवाल, 3615 पंचायतों के 8380 प्रमुखों को दिलवाएंगे शपथ

सोमवार को ठोडो ग्राउंड सोलन में आम आदमी पार्टी की रैली आयोजित (Aam Aadmi Party rally in Solan) होने वाली है. जिसमें आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल हिमाचल के पंचायत प्रमुखों को संबोधित करने वाले हैं. आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुरजीत सिंह ठाकुर ने बताया कि कल हिमाचल प्रदेश की 3615 पंचायतों के 8380 पंचायत प्रमुखों को आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल शपथ दिलाएंगे.

Last Updated : Jul 25, 2022, 5:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details