हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हिमाचल प्रदेश की दस बड़ी खबरें @ 5 PM - Vice Chancellor issue in HPTU

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के जन्मदिवस पर स्वास्थ्य विभाग की तरफ से प्रदेश के मेडिकल कॉलेजों और अस्पतालों में कई उद्घाटन करवाए गए. सीएम जयराम ठाकुर ने मेडिकल (Jairam Thakur Birthday) कॉलेज चंबा, दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल, केएनएच अस्पताल, सिविल अस्पताल रोहड़ू, कनेरी अस्पताल, रामपुर सिविल अस्पताल, चुआरी सिविल अस्पताल, सराहन में पीएसए प्लांट का भी उद्घाटन किया. इसके अलावा जयराम ठाकुर ने 3 महत्वपूर्ण कार्यक्रमों का भी शुभारंभ किया. राजगढ़ के तहत नेरीपुल-पुलवाहल सड़क पर ज्ञानकोट के समीप सड़क हादसे में (accident on neripul pulwahal road) सेना के जवान प्रदीप कुमार का निधन हो (Army man Died In Bike Accident) गया था. प्रदीप कुमार 14 जम्मू-कश्मीर राइफल में तैनात थे, जोकि थोड़े दिन पहले ही छुट्टी पर घर आए थे. बुधवार को 32 वर्षीय जवान प्रदीप कुमार का सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया. पढ़ें शाम 5 बजे तक की खबरें...

news of himachal pradesh
हिमाचल प्रदेश की दस बड़ी खबरें

By

Published : Jan 6, 2022, 4:58 PM IST

Jairam Thakur Birthday: जन्मदिवस पर सीएम जयराम ने प्रदेशवासियों को दी करोड़ों की सौगातें, ओक ओवर में मुख्यमंत्री ने डाली नाटी

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के जन्मदिवस पर स्वास्थ्य विभाग की तरफ से प्रदेश के मेडिकल कॉलेजों और अस्पतालों में कई उद्घाटन करवाए गए. सीएम जयराम ठाकुर ने मेडिकल (Jairam Thakur Birthday) कॉलेज चंबा, दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल, केएनएच अस्पताल, सिविल अस्पताल रोहड़ू, कनेरी अस्पताल, रामपुर सिविल अस्पताल, चुआरी सिविल अस्पताल, सराहन में पीएसए प्लांट का भी उद्घाटन किया. इसके अलावा जयराम ठाकुर ने 3 महत्वपूर्ण कार्यक्रमों का भी शुभारंभ किया.

सैन्य सम्मान के साथ हुआ प्रदीप कुमार का अंतिम संस्कार, सड़क हादसे में हुई थी जवान की मौत

राजगढ़ के तहत नेरीपुल-पुलवाहल सड़क पर ज्ञानकोट के समीप सड़क हादसे में (accident on neripul pulwahal road) सेना के जवान प्रदीप कुमार का निधन हो (Army man Died In Bike Accident) गया था. प्रदीप कुमार 14 जम्मू-कश्मीर राइफल में तैनात थे, जोकि थोड़े दिन पहले ही छुट्टी पर घर आए थे. बुधवार को 32 वर्षीय जवान प्रदीप कुमार का सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया.

हिमाचल तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर में एबीवीपी की क्रमिक भूख हड़ताल अनिश्चितकालीन में हुई तब्दील

27 दिसंबर से हिमाचल तकनीकी विश्वविद्यालय की एबीवीपी इकाई का आंदोलन लगातार जारी है. जिसके तहत अब हड़ताल को अनिश्चितकालीन घोषित कर दिया गया है. यह हड़ताल अब आगामी दिनों में हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर के परिसर में ही (ABVP hunger strike in HPTU Hamirpur) होगी. विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं का स्पष्ट कहना है कि लंबे समय से वाइस चांसलर के बिना ही तकनीकी विश्वविद्यालय चल रहा है (Vice Chancellor issue in HPTU Hamirpur) और पूरी व्यवस्था राम भरोसे ही चल रही है.

CM जयराम ने नाहन मेडिकल कॉलेज की CT स्कैन और डिजिटल एक्स-रे मशीन का किया लोकार्पण, जिला सिरमौर को दी करोड़ों की सौगातें

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने आज स्वास्थ्य के क्षेत्र में जिला सिरमौर को करोड़ों रुपये की सौगातें दी. अपने जन्मदिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने राजधानी शिमला से वर्चुअल माध्यम से नाहन मेडिकल कॉलेज (Nahan Medical College) व सिविल अस्पताल सराहां के लिए करीब 7 करोड़ रुपये के स्वास्थ्य उपकरणों को जनता के लिए समर्पित किया. मुख्यमंत्री ने शिमला से ऑनलाइन माध्यम से यह तीनों स्वास्थ्य उपकरणों को नाहन मेडिकल कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष एवं सांसद सुरेश कश्यप व स्थानीय विधायक डॉ राजीव बिंदल की मौजूदगी में जनता को समर्पित किया.

मनाली विंटर कार्निवाल 2022: आज विंटर क्वीन के लिए सुंदरियों के बीच फाइनल प्रतियोगिता

जिला कुल्लू में इन दिनों मनाली विंटर कार्निवाल 2022 की खूब धूम मची है. वहीं, आज कार्निवाल का अंतिम दिन है. कार्निवाल के (Manali winter queen competition) अंतिम दिन सबसे आकर्षण मनाली विंटर क्वीन प्रतियोगिता में सुंदरियों द्वारा मनु रंगशाला में आज रात 10:00 बजे के बीच फाइनल प्रतियोगिता होगी और एक सुंदरी को विंटर क्वीन के खिताब से नवाजा (Manali Winter Carnival 2022) जाएगा.

CM Jairam birthday: हरोली भाजपा ने ब्लड डोनेशन कैंप का किया आयोजन, 57 यूनिट रक्त किया दान

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के 57वें जन्मदिवस के उपलक्ष्य में वीरवार को हरोली भाजपा के नेता एवं औद्योगिक विकास निगम के उपाध्यक्ष प्रोफेसर रामकुमार की अगुवाई में भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन (Haroli BJP organized blood donation camp) किया गया. भाजयुमो की जिला इकाई द्वारा (Haroli BJP Yuva Morcha) आयोजित किए गए इस शिविर के दौरान युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं ने 57 यूनिट रक्त का दान किया. युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं ने इस दौरान मुख्यमंत्री की लंबी आयु और अच्छे स्वास्थ्य की भी कामना की.

Fresh snowfall in Kullu: बर्फबारी के बाद लाहौल घाटी में मौसम सुहावना, केलांग-मनाली सड़क बहाल करने में जुटा BRO

हिमाचल प्रदेश के ऊपरी इलाकों में बुधवार की रात जगह-जगह (fresh snowfall in Kullu) हिमपात हुआ है. जिस कारण प्रदेश की अधिकतर सड़कें अवरुद्ध हो गई हैं. ऐसे में प्रशासन अपने-अपने जिलों में सड़कों को बहाल करने में जुट गया है. वहीं, लाहौल घाटी (Weather cleared in Kullu) में भी बर्फबारी थमने के बाद बीआरओ ने केलांग-मनाली सड़क मार्ग को बहाल करने का काम शुरू कर (road closed in Kullu) दिया है.

नशे के खिलाफ कुल्लू पुलिस की कार्रवाई, दो लोगों से 230 ग्राम चरस बरामद

नशे का काला कारोबार करने वालों पर कुल्लू पुलिस लगातार शिकंजा (kullu police against drugs) कसे हुए है. ताजा मामले में कुल्लू पुलिस ने गश्त के दौरान दो लोगों से 230 ग्राम चरस बरामद की है. एसपी कुल्लू गुरदेव शर्मा ने मामले (Charas recovered in Kullu) की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है और नियमानुसार उनपर कार्रवाई की जा रही है.

कांग्रेस MLA विक्रमादित्य सिंह ने पंजाब सरकार पर उठाए सवाल, पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक को बताया दुर्भाग्यपूर्ण

पंजाब में पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक को हिमाचल के पूर्व मुख्यमंत्री स्व. वीरभद्र सिंह के बेटे और शिमला ग्रामीण से कांग्रेस विधायक विक्रमादित्य सिंह (Vikramaditya On pm modi security breach) ने दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया है. उन्होंने कहा कि सुरक्षा में इस तरीके का लैप्स हैरान करने वाला है. जिसकी पंजाब सरकार को तुरंत जांच करवानी चाहिए और जिन अधिकारियों की ओर से इसमें ढिलाई बरती गई है उनके खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए.

रैणी आपदाः एक साल बाद तपोवन टनल में मिला शव, आपदा के जख्म हुए ताजा

रैणी आपदा के करीब एक साल बाद SDRF की टीम को एनटीपीसी पावर प्रोजेक्ट की टनल से एक और शव बरामद हुआ है. शव की पहचान अजित सिंह हिमाचल प्रदेश के रूप में हुई है. पुलिस के मुताबिक मृतक एजीएम रित्विक कंपनी में टनल इंचार्ज के पद पर नियुक्त था.

ये भी पढ़ें : Jairam Thakur Birthday: मंडी के एक छोटे गांव तांदी से सत्ता के शिखर तक सीएम जयराम ठाकुर का सफर

ABOUT THE AUTHOR

...view details