हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें @ 5 PM

उपचुनावों में मंडी सीट से हार का सामना कर चुके ब्रिगेडियर खुशाल सिंह ठाकुर (Brigadier Khushal Singh Thakur) और जुब्बल-कोटखाई से विधानसभा चुनाव हारी नीलम सरैइक(neelam saraik) को प्रदेश भाजपा में कार्यसमिति सदस्य नियुक्त किया गया. पढ़ें, 5 बजे तक की हिमाचल की बड़ी खबरें...

TOP TEN NEWS OF HIMACHAL PRADESH
हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Nov 17, 2021, 5:11 PM IST

BJP में नियुक्तियां: ब्रिगेडियर खुशाल सिंह और नीलम सरैइक प्रदेश कार्यसमिति सदस्य नियुक्त

उपचुनावों में मंडी सीट से हार का सामना कर चुके ब्रिगेडियर खुशाल सिंह ठाकुर (Brigadier Khushal Singh Thakur) और जुब्बल-कोटखाई से विधानसभा चुनाव हारी नीलम सरैइक(neelam saraik) को प्रदेश भाजपा में कार्यसमिति सदस्य नियुक्त किया गया.

राष्टपिता माहत्मा गांधी पर कंगना की टिप्पणी पर भड़की महिला कांग्रेस, पद्मश्री वापस लेने की उठाई मांग

बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत (Bollywood actress Kangana Ranaut) के आजादी वाले बयान पर अभी विवाद थमा भी नहीं था कि उन्होंने अब राष्ट्रपिता महात्मा गांधी (Father of the Nation Mahatma Gandhi) पर बयान दिया है. बापू और आजादी पर दिए गए बयान पर हिमाचल महिला कांग्रेस ने नाराजगी व्यक्त की है. हिमाचल महिला कांग्रेस अध्यक्ष जैनब चंदेल (Himachal Mahila Congress President Zainab Chandel) ने कहा है कि इस तरह के बयान किसी भी सूरत में बर्दश्त नहीं किया जा सकता है. इसके साथ ही उन्होंने सरकार से पद्म श्री वापस लेने की मांग की है.

सुंदरनगर में शादी का झांसा देकर नाबालिग के साथ दुष्कर्म, आरोपी फरार

मंडी जिले के सुंदरनगर में नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म (minor girl raped) करने का मामला सामने आया है. शादी करवाने का झांसा देकर युवती के साथ सुंदरनगर शहर के ही एक कमरे में दुष्कर्म किया गया है. पुलिस ने 3 आरोपियों के खिलाफ धारा 376 व पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरु कर दी है. तीनों आरोपी अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहरअभी हैं और उनकी धरपकड़ के लिए पुलिस विशेष अभियान चला रही है.

मंडी की जोई ठाकुर बनीं मिस हिमालय 2021, पैतृक गांव में खुशी का माहौल

Miss Himalaya-2021: मंडी जिले से सबंध रखने वाली जोई ठाकुर ने मिस हिमालय 2021 का खिताब अपने नाम कर न केवल अपना व बल्कि अपने परिवार का भी नाम रोशन किया है. बता दें कि दिल्ली में 13 से 15 नवंबर तक आयोजित हुई मिस हिमालय 2021 प्रतियोगिता में भूटान, चीन, भारत, नेपाल पाकिस्तान, अफगानिस्तान और तिब्बत से 15 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था. भारत की और से प्रतिनिधित्व करते जोई ठाकुर ने मिस हिमालय 2021 का खिताब अपने नाम किया है.

शिमला में स्कूल जा रहे 2 छात्रों को पिकअप ने मारी टक्कर, आईजीमसी में उपचाराधीन

राजधानी शिमला में बुधवार को स्कूल जा रहे दो छात्रों को एक पिकअप ने टक्कर (collision with pickup) मार दी, जिसके चलते दोनों छात्र घायल हो गए. घायल में एक छात्रा अंजलि (anjali) जबकि एक छात्र आदित्य(aditya) है. घायल छात्रों को तुरन्त आईजीएमसी (igmc) लाया गया जहां उनका इलाज किया जा रहा है. डीएसपी हेडक्वार्टर कमल शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि पिकअप से टक्कर लगने के कारण 2 छात्रों को चोट लगी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

28 महाविद्यालयों में शुरू होगा Add On Program, इन 7 जिलों में खुलेंगे Model करियर सेंटर

प्रदेश के 28 राजकीय महाविद्यालय में स्नातक कर रहे छात्रों के लिए कौशल विकास निगम(skill development corporation) ग्रेजुएट एड ऑन प्रोग्राम(Graduate Add on Program) शुरू करेगा. 7 जिलों में 10 मॉडल करियर काउंसिल सेंटर(Model Career Council Center) खोले जाएंगे.

खाकी की मदद! सिरमौर पुलिस ने उत्कृष्ट कार्य करने वालों को किया सम्मानित

सिरमौर पुलिस (Sirmaur Police ) ने उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्मानित (honored) किया. जिन्होंने समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभाते हुए खाकी की बड़ी मदद कर प्रशंसनीय उदाहरण पेश किए हैं. सिरमौर जिला पुलिस ने एक गौरवमयी समारोह में नाहन निवासी युवती तनवी नरूला को लंबे अरसे से अपनों से दूर एक झारखंड की महिला को पुलिस की मदद से उसके परिजनों तक पहुंचाने में बड़ा योगदान दिया तो वहीं, एक रिटायर्ड पुलिस अधिकारी प्रदीप (Retired Police Officer Pradeep) सेवानिवृति के बाद भी खाकी का कदम-कदम पर सहयोग कर रहे हैं. लिहाजा इन दोनों नागरिकों को उत्कृष्ट कार्य करने के लिए सम्मानित किया गया.

Lala Lajpat Rai Death Anniversary: CM जयराम ठाकुर समेत इन मंत्रियों ने दी श्रद्धांजलि

Lala Lajpat Rai Death Anniversary: महान स्वतंत्रता सेनानी लाला लाजपत राय की पुण्यतिथि पर देश भर में उन्हें याद किया जा रहा है. इसी कड़ी में शिमला में भी उन्हें श्रद्धांजलि दी गई. इस मौके पर प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Chief Minister Jairam Thakur) ने कहा कि देश के ऐसे कई महापुरुष थे जिन्होंने अपना जीवन देश की आजादी के लिए समर्पित कर दिया है. उन्हीं में से एक महान पुरुष लाला लाजपत राय है जिन्होंने देश को आजाद करवाने के लिए अपना जीवन न्योछावर कर दिया.

स्कूलों में ऑनलाइन एग्जाम करवाने की मांग, अभिभावकों ने मुख्यमंत्री से लगाई गुहार

धर्मशाला में छात्रों के पॉजिटिव आने के बाद अभिभावकों ने स्कूलों में छुट्टियां देने की मांग उठाई है. अभिभावक का कहना है कि लगातार छात्र कोरोना पॉजिटिव हो रहे हैं, ऐसे में स्कूलों में छात्रों को छुट्टी दे देनी चाहिए. अभिभावकों ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ( Chief Minister Jai Ram Thakur ) से भी उनके धर्मशाला दौरे के दौरान मुलाकात की और स्कूलों को बंद करने की मांग उठाई.

राज्यपाल ने किया लोकसभा अध्यक्ष Om Birla का स्वागत, PM मोदी बुधवार को करेंगे इस सम्मेलन को संबोधित
मंगलवार को राजभवन(Raj Bhavan) में राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर (Governor Rajendra Vishwanath Arlekar)ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला(Lok Sabha Speaker Om Birla ) का स्वागत किया. बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह 10.30 बजे वर्चुअल माध्यम से पीठासीन अधिकारियों के सम्मेलन को संबोधित करेंगे.

ये भी पढ़ें :विधायक विक्रमादित्य को छोड़ सभी विधायकों का गंगाजल से होगा शुद्धिकरण : देवभूमि क्षत्रिय संगठन

ABOUT THE AUTHOR

...view details