हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

नूरपुर में जमीन धंसने से 7 मकान क्षतिग्रस्त, पढ़ें 3 बजे तक की बड़ी खबरें - Road Accident in Hamirpur

रविवार को बारिश के कारण नूरपुर में जमीन धंसने से 7 मकान क्षतिग्रस्त हो गए हैं. हिमाचल में भूस्खलन थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. अब जिला मंडी के करसोग में भलिंगी के समीप भूस्खलन हुआ है. CM Jairam investigated damage in kashan village, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने आज गोहर उपमंडल की काशन गांव में प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया. पढ़ें 3 बजे तक की बड़ी खबरें...

TOP TEN NEWS OF HIMACHAL
3 बजे तक की बड़ी खबरें

By

Published : Aug 22, 2022, 3:01 PM IST

नूरपुर में जमीन धंसने से 7 मकान क्षतिग्रस्त, प्रशासन ने लोगों को सुरक्षित स्थान पर किया शिफ्ट

heavy rain in kangra, रविवार को बारिश के कारण नूरपुर में जमीन धंसने से 7 मकान क्षतिग्रस्त हो गए हैं. ऐसे में प्रशासन द्वारा उन्हें अस्थाई टेंटों में शिफ्ट कर दिया गया है और प्रशासन द्वारा प्रभावित परिवारों को 15-15 हजार रुपये की फौरी राहत प्रदान की है. वहीं, वन मंत्री राकेश पठानिया ने भी प्रशासनिक अधिकारियों के साथ घटनास्थल का दौरा किया.

करसोग में भलिंगी के समीप भूस्खलन, शिमला करसोग मुख्य सड़क अवरुद्ध

हिमाचल में भूस्खलन थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. अब जिला मंडी के करसोग में भलिंगी के समीप भूस्खलन हुआ है. जिससे शिमला करसोग मुख्य सड़क अवरुद्ध हो गई है.

मंडी के काशन गांव पहुंचे CM जयराम, नुकसान का लिया जायजा, प्रभावितों से की मुलाकात

CM Jairam investigated damage in kashan village, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने आज गोहर उपमंडल की काशन गांव में प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने काशन गांव में पंचायत प्रधान खेम सिंह के शेष बचे हुए लोगों से मुलाकात कर अपनी संवेदनाएं व्यक्त की.

जयराम कैबिनेट की बैठक आज, इन मुद्दों पर फैसला संभव

हिमाचल कैबिनेट की बैठक राज्य सचिवालय में होगी. इस बैठक में हिमाचल में सरकारी कर्मचारियों को नए वेतनमान का एरियर देने को लेकर फैसला हो सकता है. इसके अलावा प्रदेश में मानसून सीजन में भारी नुकसान को लेकर भी चर्चा संभव है.

टोंस नदी में पिकअप गिरने से एक व्यक्ति की मौत, एक की हालत गंभीर

बरसात के मौसम में हिमाचल के विभिन्न जिलों में सड़क दुर्घटनाएं बढ़ गई है. ताजा मामला शिमला जिले (Road Accident in shimla) से आया है. जहां, रविवार रात करीब ढाई बजे मिनस पुल के पास टोंस नदी में पिकअप में गिर गई. हादसे में पिकअप में सावर एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है.

नूरपुर में जमीन धंसने से 7 मकान क्षतिग्रस्त, प्रशासन ने लोगों को सुरक्षित स्थान पर किया शिफ्ट

हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश का दौर लगातार जारी (heavy rain in himachal) है. इसी के चलते जिला कांगड़ा में भी भारी बरसात के कारण कई जगह नुकसान की खबरें निकल कर सामने आ रही (heavy rain in kangra) हैं. अब जिला कांगड़ा के बरियारा गांव में जमीन धंसने से 7 मकान क्षतिग्रस्त हो गए (7 houses damaged due land collapse) हैं. वहीं, घरों में रहने वाले लोगों को प्रशासन द्वारा सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया गया है.

कांगड़ा जिले में आफत की बारिश, चक्की पुल को यातायात के लिए किया गया बंद

हिमाचल के कांगड़ा जिले में बरसात (Heavy Rain in Kangra District) का कहर जारी है. नूरपुर विधानसभा क्षेत्र (Nurpur Assembly Constituency) के कंडवाल चक्की पुल जो कि पठानकोट, जम्मू-कश्मीर, पंजाब से हिमाचल को आने जाने की अहम भूमिका निभाता है उसे फिलहाल बन्द किया गया है. इस पुल को बन्द करने की मुख्य वजह पिछले दिनों पहाड़ों में हो रही भारी बारिश है.

Road Accident in Hamirpur तेज रफ्तार वाहन की टक्कर में भाजयुमो नेता की मौत, एक युवक की हालत गंभीर

Road Accident in Hamirpur, हिमाचल के विभिन्न हिस्सों में आए दिन सड़क हादसों में लोगों की जान जा रही है. वहीं, रविवार देर रात तेज रफ्तार वाहन की टक्कर में हमीरपुर भाजयुमो नेता सुनील शर्मा की मौत हो गई. जबकि इस हादसे में एक अन्य युवक घायल है. युवक की गंभीर हालत को देखते हुए मेडिकल काॅलेज हमीरपुर से पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया है.

Road accident in Chamba खाई में गिरी ऑल्टो कार, एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत

Road accident in Chamba, रविवार को चंबल जिले के अंतर्गत आने वाले कैंथली डूघली मार्ग पर एक ऑल्टो कार गहरी खाई में जा गिरी. जिसमें एक ही परिवार के 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. भी शवों को खाई से निकाला जा रहा है. उसके बाद इन्हें पंडित जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा.

केएल ठाकुर बोले, लखविंद्र सिंह राणा का पार्टी में स्वागत लेकिन नालागढ़ से टिकट मुझे ही मिलेगा

KL Thakur targets Lakhwinder Singh Rana, नालागढ़ के पूर्व विधायक केएल ठाकुर ने रविवार को अंदरोला गांव में भाजपा परिवार मिलन समारोह का आयोजन कर शक्ति प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने वर्तमान विधायक लखविंद्र सिंह राणा पर खूब निशाना साधा और कई आरोप लगाए. केएल ठाकुर ने विधायक पर अवैध कारोबार करने का आरोप लगाया है. वहीं, इस दौरान केएल ठाकुर कार्यकर्ताओं से बोले कि चिंता न करो टिकट मुझे ही मिलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details