हिमाचल दिवस पर तोहफा: महिलाओं को बस किराए में 50% की छूट, 125 यूनिट बिजली फ्री:हिमाचल दिवस पर सीएम जयराम ठाकुर ने (Himachal foundation day) प्रदेशवासियों को बड़ी सौगात दी है. अब प्रदेश में हर परिवार को 125 यूनिट बिजली निशुल्क मिलेगी. हिमाचल में महिलाओं को बस किराए में 50 फीसदी की छूट का ऐलान (Big Announcement of CM Jairam ) भी सीएम जयराम ठाकुर (CM Jairam on Himachal foundation day) ने किया है.
कभी पैदल नापते थे पहाड़, अब हिमाचल में 40 हजार किलोमीटर लंबी सड़कों पर दौड़ रही संपन्नता की गाड़ी:15 अप्रैल 1948 को छोटी-बड़ी रियासतों को मिलाकर हिमाचल का गठन हुआ. बाद में 25 जनवरी 1971 को हिमाचल को पूर्ण राज्य का दर्जा (himachal foundation day) मिला. उसके बाद से प्रदेश की तरक्की की रफ्तार बढ़ी. हिमाचल निर्माता और प्रदेश के पहले सीएम डॉ. वाईएस परमार ने हिमाचल के विकास की नींव रखी. वे सड़कों को पहाड़ की भाग्य रेखाएं कहते थे. डॉ. परमार और उनके बाद आने वाली राजनीतिक पीढ़ी ने सड़कों के विकास पर ध्यान दिया और अब प्रदेश में चालीस हजार किलोमीटर सड़कों का जाल है.
पहाड़ों में भी महसूस होता है मां का आंचल, ऐसा है देवभूमि हिमाचल:आज हिमाचल दिवस है. 15 अप्रैल 1948 को छोटी-बड़ी रियासतों को मिलाकर हिमाचल का गठन हुआ. बाद में 25 जनवरी 1971 को हिमाचल को पूर्ण राज्य का दर्जा (himachal foundation day) मिला. हिमाचल प्रदेश का इतिहास उतना ही प्राचीन है, जितना कि मानव जीवन का इतिहास.
केंद्रीय गृह मंत्री, सीएम जयराम समेत कई दिग्गजों ने दी हिमाचल दिवस की बधाई:हिमाचल दिवस (himachal foundation day) के मौके पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर समेत कई दिग्गजों ने शुभकामनाएं दी हैं. 15 अप्रैल 1948 को छोटी-बड़ी रियासतों को मिलाकर हिमाचल का गठन हुआ. बाद में 25 जनवरी 1971 को हिमाचल को पूर्ण राज्य का दर्जा (himachal foundation day) मिला. हिमाचल प्रदेश का इतिहास उतना ही प्राचीन है, जितना कि मानव जीवन का इतिहास.