हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें @ 3 PM - mandi road accident

कसौली विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के वरिष्ठ नेता ने भाजपा का साथ छोड़ दिया है. हरमेल धीमान ने मीडिया के माध्यम से अपने इस्तीफे (Harmail Dhiman resigned from bjp) की घोषणा की है. मंडी में विवाहित से रेप (rape case in mandi) का मामला सामने आया है. मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस अधीक्षक मंडी शालिनी अग्निहोत्री (sp mandi on rape case) ने कहा कि पुलिस थाना बल्ह के तहत एक महिला द्वारा शिकायत दर्ज करवाई गई है. पढ़ें, 3 बजे तक की हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें...

Top ten news of himachal pradesh
हिमाचल की बड़ी खबरें.

By

Published : Apr 12, 2022, 3:01 PM IST

स्वास्थ्य मंत्री के गृह क्षेत्र में बीजेपी को झटका, हरमेल धीमान ने समर्थकों के साथ छोड़ी पार्टी:कसौली विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के वरिष्ठ नेता ने भाजपा का साथ छोड़ दिया है. हरमेल धीमान ने मीडिया के माध्यम से अपने इस्तीफे (Harmail Dhiman resigned from bjp) की घोषणा की है. उन्होंने कहा कि वह अपनी ही पार्टी में अपने आपको ठगा सा महसूस कर रहे थे. जिसके चलते उन्होंने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. बता दें कि, भाजपा के वरिष्ठ नेता हरमेल धीमान के साथ-साथ कई अन्य भाजपा कार्यकर्ताओं ने भी पार्टी से इस्तीफा दे दिया है.


गुजरात और हिमाचल में 'सत्ता में वापसी' के मिथक तोड़ने को नारा बनाएगी भाजपा:हिमाचल और गुजरात विधानसभा चुनाव भारतीय जनता पार्टी के लिए प्रतिष्ठा का विषय है. गुजरात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (prime minister Narendra Mod) और गृह मंत्री अमित शाह का गृह क्षेत्र है, तो वहीं, हिमाचल, पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा का. हिमाचल प्रदेश में चुनाव अभियान की अनौपचारिक शुरुआत जेपी नड्डा (bjp president jp nadda) ने अपने तीन दिवसीय दौरे के साथ कर दी है. वहीं, अगले कुछ दिनों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोनों ही राज्यों में कई दौरे करने वाले हैं. हिमाचल प्रदेश में जेपी नड्डा ने पार्टी की राज्य कोर कमेटी के साथ मुलाकात की. सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं को चुनाव की तैयारी के लिए उत्साहित भी किया.

HRTC के प्रबंध निदेशक ने घर जाकर नंद किशोर की पत्नी को दिया नियुक्ति पत्र:पंडोह बस हादसे में 39 सवारियों की (mandi road accident) जान बचाने के लिए अपने प्राणों की आहूति देने वाले चालक नंद किशोर की पत्नी को एचआरटीसी के प्रबंध निदेशक संदीप कुमार (hrtc managing director sandeep kumar) ने घर जाकर नियुक्ति पत्र दिया. मुख्यमंत्री के आदेश पर एचआरटीसी ने एक दिन में फाइल को पास किया था. नंद किशोर अनुबंध पर था. एचआरटीसी की 2018 में बनी विशेष नीति के तहत इतने कम समय में पहली बार किसी को नौकरी मिली है.

Rape Case In Mandi: पहले फेसबुक पर दोस्ती, फिर विवाहिता से दुष्कर्म:जिला मंडी में विवाहित से रेप (rape case in mandi) का मामला सामने आया है. मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस अधीक्षक मंडी शालिनी अग्निहोत्री (sp mandi on rape case) ने कहा कि पुलिस थाना बल्ह के तहत एक महिला द्वारा शिकायत दर्ज करवाई गई है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर गई है.

4 साल बाद भी पूरा नहीं हुआ बजौरा आयुर्वेदिक अस्पताल का निर्माण कार्य, साल 2018 में सीएम ने रखी थी आधारशिला:जिला कुल्लू के प्रवेश द्वार बजौरा में 50 बिस्तरों का आयुर्वेदिक अस्पताल (ayurvedic hospital in kullu) का निर्माण कार्य 4 साल बीतने के बाद भी पूरा नहीं हो पाया है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने साल 2018 में इसका शिलान्यास किया था और 5 सालों के भीतर निर्माण कार्य को पूरा करने की भी बात कही थी, लेकिन इस अस्पताल का निर्माण कार्य (bajaura ayurvedic hospital) अभी भी धीमी गति के साथ चल रहा है. जिस पर अब कांग्रेस ने भी सरकार को घेरना शुरू कर दिया है.

लापरवाही! सोलन शहर में पेयजल पाइप लाइन में लीकेज, व्यर्थ में बह रहा पानी:सोलन शहर में एक ओर शहर में जहां पानी की किल्लत है, वहीं दूसरी तरफ जगह-जगह पाइप से (wastage of water in solan) पानी की लीकेज हो रही है. शहर के जौनाजी, अस्पताल रोड, कोटलानाला में कॉलेज के पास पानी की पाइप लीक हो रही है. जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

सोलन के वार्ड नंबर-11 में जल निकासी की समस्या, बढ़ा संक्रामक बीमारियों का खतरा:सोलन के वार्ड नंबर-11 में लंबे समय से जल निकासी की नालियां खराब पड़ी है. टूटी नालियां होने से पानी की निकासी बंद है. ऐसे में गंदे पानी के चलते अब (Drainage problem in ward no 11 of solan) लोगों को बीमारियां होने का डर भी सताने लगा है. ऐसे में स्थानीय लोगों ने मांग की है कि जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान किया जाए.

सोलन के वार्ड नंबर-11 में जल निकासी की समस्या, बढ़ा संक्रामक बीमारियों का खतरा:सोलन के वार्ड नंबर-11 में लंबे समय से जल निकासी की नालियां खराब पड़ी है. टूटी नालियां होने से पानी की निकासी बंद है. ऐसे में गंदे पानी के चलते अब (Drainage problem in ward no 11 of solan) लोगों को बीमारियां होने का डर भी सताने लगा है. ऐसे में स्थानीय लोगों ने मांग की है कि जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान किया जाए.

कसौली हेरिटेज मार्केट की दुकान में लगी आग, लाखों का नुकसान:कसौली हेरिटेज मार्केट (heritage market kasauli) स्थित एक रेस्टोरेंट के किचन में अचानक (fire broke out in shop at kasauli) आग लग गई. घटना के समय रेस्टोरेंट के अंदर कोई मौजूद नहीं था, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था. कसौली छावनी के ऑनरेरी लीडिंग फायरमैन जितेंद्र कुमार ने बताया कि हेरिटेज मार्केट में आगजनी (fire in heritage market) की यह घटना सुबह करीब साढ़े पांच बजे की है

सिरमौर में लहसुन की फसल को कीड़ों ने पहुंचाया नुकसान, किसानों की बढ़ी परेशानी:जिला सिरमौर में लहसुन की फसल में कीड़े (production of garlic in sirmour) से नुकसान हो रहा है. इस बार अच्छी फसल की उम्मीद की जा रही थी, लेकिन लहसुन में कीड़े लगने से सारी उम्मीदों (Garlic crop damage in paonta sahib) पर पानी फिर गया है. इस क्षेत्र में लहसुन और अदरक की खेती करके किसानों को अच्छा मुनाफा होता, जिससे इनका घर चलता है. इस बार फसलों में कीड़ा लगने से मुश्किलें बढ़ गई है.

ये भी पढे़ं:AAP ने भंग की हिमाचल प्रदेश की कार्यकारिणी

ABOUT THE AUTHOR

...view details