हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

भगवान शिव को नोटिस! हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें @ 3 PM - Dhalpur Maidan of Kullu

छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा में नहर की जमीन से अवैध कब्जा हटाने के लिए सिंचाई विभाग ने भगवान शिव को नोटिस दिया है. नॉर्वे और आइसलैंड देशों की तरह ही भारत में भी अब गर्म पानी के स्रोतों से बिजली तैयार की जाएगी. माइनस डिग्री तापमान वाले लद्दाख के चूमाथंग में गर्म पानी के स्रोत (Chumathang Hot Spring) से हीट एक्सचेंजर तकनीक (Heat Exchanger Technology) की मदद से बिजली पैदा करने में बड़ी सफलता मिली है. बल्ह बचाओ किसान संघर्ष समिति के अध्यक्ष जोगिन्दर वालिया ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पिछले 4 सालों से किसानों से बात तक नहीं कर रहे हैं. पढ़ें, दोपहर 3 बजे तक की हिमाचल की बड़ी खबरें...

TOP TEN NEWS OF HIMACHAL PRADESH
हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Nov 26, 2021, 2:59 PM IST

Updated : Nov 26, 2021, 3:21 PM IST

भगवान शिव को नोटिस!

छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के जांजगीर चांपा (Janjgir Champa)जिला में सिंचाई विभाग (Irrigation Department) द्वारा इन दिनों अपनी जमीन की सुध ली जा रही है. नहर के दाईं ओर सर्विस रोड के बाद हुए अवैध कब्जा (Illegal possession)को हटाने के लिए सिंचाई विभाग ने नोटिस (Notice)भेजना शुरू कर दिया है. इतना ही नहीं नोटिस में सप्ताह भर में जवाब तलब किया है. वहीं, सिंचाई विभाग द्वारा जारी नोटिस (Notice issued by Irrigation Department) में शिव मंदिर (Shiv mandir) का भी नाम शामिल है. जिसे देखने के बाद जांजगीर में ये नोटिस चर्चा का विषय बना हुआ है.

CM जयराम के ड्रीम प्रोजेक्ट बल्ह में प्रस्तावित हवाई अड्डे का विरोध, मंडी में प्रदर्शन

बल्ह बचाओ किसान संघर्ष समिति के अध्यक्ष जोगिन्दर वालिया ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पिछले 4 सालों से किसानों से बात तक नहीं कर रहे हैं. किसान सीएम से पूछना चाहते हैं कि बल्ह की उपजाऊ भूमि पर ही हवाई अड्डे का निर्माण क्यों किया जा रहा है. बल्ह में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा(international airport in balh) बनाए जाने से यहां 2500 स्थानीय परिवार प्रभावित हो रहे हैं, जिनकी आबादी 12000 से अधिक है. हवाई अड्डे की वजह से किसान भूमिहीन व विस्थापित हो जाएंगे और बल्ह क्षेत्र का नामोनिशान ही मिट जाएगा.

KULLU में नुक्कड़ नाटक का आयोजन, जल संरक्षण के प्रति किया गया जागरूक

कुल्लू के ढालपुर मैदान (Dhalpur Maidan of Kullu) में कैच द रेन वाटर कार्यक्रम (Catch the Rainwater Program) का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के माध्यम से आम जनता को बारिश के पानी का संरक्षण करने के प्रति जागरूक किया गया. इसी कार्यक्रम के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में पौधारोपण कार्यक्रम (plantation program) का भी आयोजन किया जा रहा है.

सोलन में 'नासिक के टमाटर' की एंट्री, मंडी और बाजारों में गिरे दाम

नासिक के टमाटर (Nasik Tomatoes) की एंट्री सब्जी मंडी सोलन में होने से कुछ राहत मिली है. मंडी के साथ-साथ बाजारों में भी टमाटर के दामों में कुछ गिरावट आई है. सोलन सब्जी मंडी ( Sabzi Mandi Solan ) में शुक्रवार को टमाटर 40 से 60 रुपये किलो के हिसाब से बिका. बहरहाल आशा यही जताई जा रही है कि आने वाले दिनों में टमाटर के दामों में और गिरावट दर्ज की जाएगी.

भारत में गर्म पानी के स्रोत से जियो थर्मल एनर्जी तकनीक से तैयार होगी बिजली, लेह में प्रथम चरण में मिली बड़ी सफलता

नॉर्वे और आइसलैंड देशों की तरह ही भारत में भी अब गर्म पानी के स्रोतों से बिजली तैयार की जाएगी. माइनस डिग्री तापमान वाले लद्दाख के चूमाथंग में गर्म पानी के स्रोत (Chumathang Hot Spring) से हीट एक्सचेंजर तकनीक (Heat Exchanger Technology) की मदद से बिजली पैदा करने में बड़ी सफलता मिली है. जियो थर्मल एनर्जी (Geo thermal energy) के एक प्रोजेक्ट पर हिमाचल प्रदेश की हमीरपुर एनआईटी (National Institute of Technology Hamirpur) के विशेषज्ञ प्रो. राजेश्वर सिंह बांशटू साल 2017 से कार्य कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि हिमाचल में भी गर्म पानी के स्रोतों (Hot water spring in himachal) से बिजली पैदा करने की संभावना अधिक है. ऐसे में आइसलैंड और नॉर्वे की तकनीक का इस्तेमाल करते हुए यहां पर भी बिजली तैयार करने की संभावनाओं पर शोध किया जाएगा.

किसानों के लिए मददगार बना शिवा प्रोजेक्ट, बंजर भूमि पर पूर्व सैनिक ने उगा दिए संतरे और अनार के पौधे

हमीरपुर जिले के कैंहडरू गांव (Kanhadru village of Hamirpur) में शिवा प्रोजेक्ट के (Shiva Project of Himachal Pradesh Government) तहत बंजर भूमि पर अनार और संतरे के पौधे लगाए गए हैं जिसके अच्छे परिणाम सामने आ रहे हैं. इन पौधों की सही से देख-रेख की जा रही है, ताकि आने वाले समय में बागवानों को अच्छी आमदनी हो सके.

बीएसएल जलाशय में तैरता मिला डीएफओ हेडक्वार्टर मंडी का शव, छानबीन में जुटी पुलिस

बीएसएल जलाशय सुंदरनगर (bsl lake sundernagar) से वन विभाग (Himachal Pradesh Forest Department) में कार्यरत डीएफओ हेडक्वार्टर(dfo headquarter mandi) का शव मिला है. डीएसपी सुंदरनगर दिनेश कुमार(dsp sundernagar dinesh kumar) ने बताया कि पुलिस मामले में जांच कर रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट(post mortem report) आने के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा हो पाएगा.

26th November Constitution Day: CM जयराम ने प्रदेशवासियों को दी शुभकामनाएं

हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर(himachal cm jairam thakur) ने 'संविधान दिवस'(26th November Constitution Day) पर प्रदेशवासियों को बधाई दी है. भारत का संविधान(the constitution of India) बनाने में डॉ. भीमराव अंबेडकर(dr bhimrao ambedkar) की अहम भूमिका रही है. 26 नवंबर को राष्ट्रीय कानून दिवस के रूप में भी जाना जाता है.

Constitution Day 2021: विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र का संविधान, उसे सहेजने का गौरव शिमला के नाम

आजाद भारत के इतिहास में 26 नवंबर का दिन खास है. देश में इस दिन बड़े ही हर्ष के साथ संविधान दिवस (Constitution Day) मनाया जाता है. देश की आम जनता को शायद ही मालूम होगा कि संविधान की फर्स्ट प्रिंटेड कॉपी (First Printed copy of constitution) शिमला में मौजूद है. आजादी के बाद वर्ष 1949 में संविधान के मुद्रण का कार्य पूरा हुआ. यह काम शिमला स्थित गवर्नमेंट ऑफ इंडिया प्रेस (Government of India Press) में पूरा हुआ. ईटीवी भारत के पास इस प्रति की कुछ एक्सक्लूसिव तस्वीरें हैं. यहां संविधान दिवस (indian constitution day) पर शिमला के इस गौरव की जानकारी साझा की जा रही है.

International Film Festival: गेयटी थिएटर में आज से शुरू होगा इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल

इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ शिमला (International Film Festival of Shimla) के सातवें संस्करण का आज गेयटी थियेटर शिमला (Gaiety Theater Shimla) में आगाज हो रहा है. फिल्म फेस्टिवल का शुभारंभ मलयालम शार्ट फिल्म 'ईवा' से होगा. ईवा एक महिला ट्रैफिक पुलिसकर्मी (female traffic police personnel) के जीवनपर आधारित फिल्म है, जिसमें एक कामकाजी महिला के जीवन संघर्ष को दिखाया गया है.

BJP State Working Committee Meeting: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा करेंगे संबोधित

भाजपा कार्यसमिति की बैठक(BJP State Working Committee meeting) में उपचुनाव(by election in himachal) में मिली हार को लेकर मंथन हुआ. उप चुनाव में हार को लेकर मंडल स्तर की रिपोर्ट भी आई है, जिस पर भी चर्चा की गई. प्रदेश स्तर पर सभी विषयों पर गहनता से चर्चा हुई. ताकि आने वाले 2022 के विधानसभा चुनावों (2022 Assembly Elections) में सभी कमियों को दूर किया जा सके.

ये भी पढे़ं:WEATHER UPDATE: आज भी दक्षिण भारत के कई हिस्सों में बारिश के आसार, जानें हिमाचल का हाल

Last Updated : Nov 26, 2021, 3:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details