'हिमाचल को बदनाम कर रही आम आदमी पार्टी, सही समय पर लोग देंगे जवाब'
मंडी में आम आदमी पार्टी के चुनावी शंखनाद (AAP road show in mandi) को लेकर आयोजित रोड शो को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (CM Jairam on Aam Aadmi Party) और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ प्रवक्ता सोहन लाल ठाकुर ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि आम आदमी पार्टी के मंडी में आयोजित रोड शो से ज्यादा भीड़ राज्यस्तरीय सुकेत देवता मेला सुंदरनगर के शुभारंभ पर थी. उन्होंने थुनाग से सुंदरनगर पहुंचने पर मीडिया से अनौपचारिक बातचीत में कहा कि देवभूमि हिमाचल प्रदेश को आम आदमी पार्टी द्वारा भ्रष्टाचार को लेकर बदनाम किया जा रहा है.
'एक बार मौका दे हिमाचल, पसंद न आए तो बदल देना'
आम आदमी पार्टी को राजनीति करनी नहीं आती है. बल्कि हमारी पार्टी आम जनता से जुड़ी समस्याओं के समाधान के लिए काम करती है और जनता को आधारभूत सुविधाएं देने का कार्य करती है. यह बात बुधवार को आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal in Mandi) ने मंडी शहर में रोड शो के दौरान अपने संबोधन में (Aap road show in mandi) कही. इस दौरान उनके साथ पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी मौजूद रहे. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के गृह जिला में निकाले गए आम आदमी पार्टी के इस रोड शो में प्रदेश भर से हजारों की संख्या में लोगों ने भाग लिया.
लेफ्टिनेंट जनरल एसएस महल ने सेना प्रशिक्षण की कमान संभालने पर राज्यपाल से की मुलाकात
लेफ्टिनेंट जनरल एसएस महल अति विशिष्ट सेवा मेडल विशिष्ट सेवा मेडल ने 01 अप्रैल 2022 को सेना प्रशिक्षण कमांड (आर्ट्रैक) की कमान (Lt Gen SS Mahal meets Governor Rajendra Vishwanath Arlekar) संभाल ली है. जनरल ऑफिसर ने कमान संभालने पर बुधवार को हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर से मुलाकात की. इस दौरान कई मुद्दों पर बातचीत हुई.
आईजीएमसी में मरीजों को राहत, अब ऑपरेशन से पहले नहीं कराना पड़ेगा कोरोना टेस्ट
हिमाचल प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल आईजीएमसी में मरीजों के लिए राहत की खबर है. अब अस्पताल आने वाले मरीजों को ऑपरेशन से पहले कोविड टेस्ट नहीं करवाना पड़ेगा. अस्पताल प्रशासन ने अब ऑपरेशन से पहले मरीजों का कोविड टेस्ट नहीं करने का फैसला लिया है. अब ऑपरेशन से पहले उन्हीं मरीजों का कोविड टेस्ट किया जाएगा, जिनमे कोरोना लक्षण नजर आएंगे.
Weather Update of Himachal: भीषण गर्मी का सितम जारी, आज इन राज्यों में बारिश के आसार
अगले 24 घंटों के दौरान, अंडमान-निकोबार द्वीप समूह, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, सिक्किम, लक्षद्वीप, केरल, कर्नाटक के कुछ हिस्सों, गोवा, दक्षिण मध्य महाराष्ट्र, तटीय आंध्र प्रदेश और दक्षिण छत्तीसगढ़ के अलग-अलग हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश संभव है. वहीं, पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश में फिलहाल गर्मी से राहत (Heat wave alert in Himachal ) नहीं मिलने वाली है. मौसम विभाग ने प्रदेश के सभी हिस्सों में आठ अप्रैल तक मौसम साफ रहने की संभावना जताई है.