हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

भूकंप के झटकों से कांपी धरती, पढे़ं...हिमाचल की 10 बड़ी खबरें @ 11 AM

जिला किन्नौर में बर्फबारी का दौर थम गया (Snowfall stopped in kinnaur) है. जिले में बर्फबारी से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. जिला प्रशासन ने शनिवार को सरकारी दफ्तरों में अवकाश (government holiday in shimla) घोषित किया है. इसको लेकर अधिसूचना जारी कर दी गई है. हिमाचल में भारी हिमपात के चलते राज्य के तीन राष्ट्रीय राजमार्ग और 667 सड़कें अवरुद्ध हो गई हैं. राज्य भर में 1686 ट्रांसफार्मरों के क्षतिग्रस्त होने से कई इलाकों में अंधेरा पसर गया है. पढ़ें सुबह 11 बजे तक की बड़ी खबरें...

NEWS OF HIMACHAL PRADESH
हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Feb 5, 2022, 11:01 AM IST

जम्मू कश्मीर से लेकर नोएडा तक भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर तीव्रता 5.7

कश्मीर, नोएडा और अन्य इलाकों में शनिवार सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए. जम्मू-कश्मीर के कश्मीर घाटी और जम्मू संभाग में भूंकप के तेज झटके महसूस किए गए है. भूकंप के झटके महसूस होने के बाद लोग अपने घरों से बाहर आ गए. लोगों के मुताबिक जमीन काफी तेज हिली थी जिस वजह से सभी डर गए.

किन्नौर में थमा बर्फबारी का दौर, माइनस में पहुंचा तापमान

जिला किन्नौर में बर्फबारी का दौर थम गया (Snowfall stopped in kinnaur) है. जिले में बर्फबारी से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. कई सड़क संपर्क मार्ग अवरुद्ध हो गए हैं, साथ ही बिजली और पानी की आपूर्ति भी बाधित (Problems Due Snow in Kinnaur) है. लोगों को बेहद मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.

शिमला में बर्फ'भारी', आज सरकारी दफ्तरों में अवकाश...अधिसूचना जारी

जिला प्रशासन ने शनिवार को सरकारी दफ्तरों में अवकाश (government holiday in shimla) घोषित किया है. इसको लेकर अधिसूचना जारी कर दी गई है. शिमला उपायुक्त आदित्य नेगी (dc shimla on weather) ने कहा कि जिला में दो दिन काफी बर्फबारी हुई है, जिसके चलते सड़कें बन्द हैं.

हिमाचल में बर्फबारी ने रोके वाहनों के पहिए, तीन एनएच सहित 667 सड़कें बंद, 1686 ट्रांसफॉर्मर भी ठप

हिमाचल में (Snowfall in Himachal Pradesh) भारी बर्फबारी के चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. प्रदेश के नौ जिलों के ऊंचाई वाले क्षेत्र बर्फ से लद चुके हैं. वहीं, राज्य में घूमने आए सैलानी भी बर्फबारी के बीच जमकर मस्ती कर रहे हैं. वहीं, भारी हिमपात के चलते राज्य के तीन राष्ट्रीय राजमार्ग और 667 सड़कें अवरुद्ध हो गई हैं. राज्य भर में 1686 ट्रांसफार्मरों के क्षतिग्रस्त होने से कई इलाकों में अंधेरा पसर गया है.

शिमला में बर्फबारी के बीच भी चलती रही ट्रेनें, सड़कों पर ठप हुई वाहनों की आवाजाही

पहाड़ों पर बीते 35 घंटों से हो रही बर्फबारी (snowfall in Shimla) के चलते जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है. बर्फबारी इतनी हुई है कि सड़कों पर वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से ठप हो गई है और जिले की सभी सड़कें बंद पड़ी हैं. वहीं, बर्फबारी के बीच भी शुक्रवार को रेल मार्ग पर ट्रेनें दौड़ती रही.

बर्फबारी से प्रदेश में बढ़ी पर्यटकों की संख्या, सनवारा टोल प्लाजा से हुई 13,467 वाहनों की आवाजाही

प्रदेश में हुई बर्फबारी (Snowfall in Himachal) से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. जहां एक ओर बर्फबारी के चलते स्थानिय लोगों को दिक्कतों का सामना भी करना पड़ रहा है. वहीं, बर्फबारी का लुत्फ उठाने के लिए बाहरी राज्यों के पर्यटक भी प्रदेश का रुख कर रहे हैं. बर्फबारी की सूचना मिलते ही प्रदेश में एकाएक वाहनों की संख्या बढ़ गई है. सनवारा टोल प्लाजा से मिले आंकड़ों के अनुसार वीरवार रात 12 बजे से लेकर शुक्रवार रात नौ बजे तक 13,465 वाहनों की आवाजाही हुई है.

शिमला में थमा बर्फबारी का दौर, चांदी की तरह चमकी पहाड़ों की रानी

राजधानी शिमला में पिछले 38 घंटों के से हो रही बर्फबारी का दौर थम गया (Snowfall stopped in Shimla) है. शिमला में देर रात राजधानी शिमला का नजारा देखने लायक था. पहाड़ों की रानी बर्फबारी में चांदी की तरह चमकती नजर आई. देर शाम तक रिज मैदान पर कड़ाके की ठंड के बीच में पर्यटक नाचते गाते हुए बर्फ के नजरों का आनंद ले रहे थे.

सावधान! हिमाचल में कोरोना से 3 महीने की बच्ची की मौत, 24 घंटे में 816 नए मामले आए

देश में कोरोना वायरस महामारी के मामले अब कम हो रहे हैं. वहीं, स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों (Health Department covid report) के अनुसार हिमाचल में कोरोना संक्रमण (Corona Infection in himachal) से एक दिन में 3 महीने की बच्ची समेत 7 लोगों की मौत हो गई है. प्रदेश में मौत का आंकड़ा 4 हजार के पार हो गया है. प्रदेश आज कोरोना संक्रमण के 816 नए मामले सामने आए हैं.

₹350 करोड़ की लागत से बनेगा मेडिकल डिवाइस पार्क, 10 हजार लोगों को मिलेगी नौकरी

हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले के नालागढ़ में 350 करोड़ के मेडिकल डिवाइस पार्क (MEDICAL DEVICE PARK) को केंद्र ने अंतिम मंजूरी दे दी है. उद्योग विभाग ने इसके लिए 350 करोड़ रुपये की डीपीआर मंजूरी के लिए केंद्र को भेजी थी. डिवाइस पार्क के निर्माण के लिए साल 2024 का लक्ष्य रखा गया है. इसमें 5 हजार करोड़ का निवेश प्रस्तावित है. वहीं, इससे 10 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा.

हिमाचल में फर्जी आईजी ने कई उद्योगपतियों को लगाया डेढ़ करोड़ का चूना, CID ने दर्ज किया मामला

हिमाचल में फर्जी आईजी बनकर एक शातिर आरोपी (Fake IG in Himachal) ने कुछ उद्योगपतियों से करोड़ों रुपये की अवैध वसूली कर डाली. आरोपी ने कालाअंब, बद्दी, नालागढ़ के साथ ही कुछ अन्य औद्योगिक क्षेत्रों में अपने साथियों के साथ मिलकर इन ठगी के मामलों को अंजाम दिया है. वहीं, मामले की विस्तृत जांच के लिए डीजीपी संजय कुंडू ने एसआईटी का गठन भी किया है. इस संबंध में सीआईडी ने भी मामला दर्ज कर लिया है.

ये भी पढ़ें: हिमाचल की पहली महिला एम्बुलेंस चालक: 22 साल की उम्र में नैंसी ने थामा एम्बुलेंस का स्टीयरिंग

ABOUT THE AUTHOR

...view details