हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें @ 7 PM

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (All India Congress Committee) के सदस्य, पूर्व मंत्री एवं वर्तमान विधायक श्री नैना देवी चुनाव क्षेत्र रामलाल ठाकुर ने एम्स बिलासपुर की ओपीडी को लेकर निशाना साधते हुए की सवाल खड़े करते हुए पूछा कि (MLA Ramlal Thakur on jp nadda) क्या अब बिलासपुर के लोगों को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष से मिलने के लिए और अपनी बात रखने के लिए केस दर्ज करवाने पड़ेंगे. उन्होंने कहा कि बिलासपुर के लोकल लोग उनसे मिलें तो उनके खिलाफ अब पुलिस केस दर्ज हो यह कहां की सभ्यता है. पढे़ं, 5 बजे तक की हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें ...

top ten news himachal pradesh
हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Dec 6, 2021, 7:08 PM IST

कार्रवाई! हिमाचल प्रदेश में दागी पाए गए अफसर और कर्मचारी तो नौकरी से धोना होगा हाथ

हिमाचल हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को इस मसले पर कोई ठोस निर्णय लेने के लिए कहा है. अदालत ने पूर्व में टिप्पणी की थी कि सरकार ओडीआई (action against officers with doubtful integrity) यानी ऑफिसर्ज विद डाउटफुल इंटेग्रिटी जिसे दागी पब्लिक सर्वेंट कहा जाता है. उनके खिलाफ नौकरी से हटाने यानी जबरन रिटायर करने के नियमों का इस्तेमाल करे. राज्य सरकार का इरादा सभी विभागों में नियुक्ति से जुड़ी अथॉरिटी को साल में एक बार सर्विस रिव्यू सुनिश्चित करना है. इसका असर यह होगा कि भ्रष्टाचार या किसी अन्य प्रकार के मामले में फंसे सरकारी कर्मचारी के खिलाफ जल्द कार्रवाई संभव होगी.

चूड़धार यात्रा 15 अप्रैल तक बैन, लेकिन बर्फबारी होते ही नियमों को नहीं मान रहे पर्यटक

समुद्र तल से 11966 फीट ऊंचाई पर स्थित सिरमौर जिला की सबसे ऊंची चोटी चूड़धार पर सीजन की तीसरी बर्फबारी (Snowfall on Churdhar Peak) दर्ज की गई है. सोमवार दोपहर तक चोटी पर बर्फबारी का सिलसिला जारी रहा. वहीं, प्रसिद्ध तीर्थ स्थल चूड़धार यात्रा पर प्रशासन की ओर से आगामी 15 अप्रैल तक पूर्णतयः रोक (Churdhar trekking banned) लगा दी गई है. मगर पर्यटकों का रोक के बावजूद भी (Tourists are going on Churdhar Peak) चूड़धार के लिए जाना नहीं रुक रहा है. लोग माइनस डिग्री सेल्सियस के बीच चूड़धार यात्रा पर निकल रहे हैं.

वित्त आयोग के अध्यक्ष सतपाल सत्ती का मुकेश अग्निहोत्री पर पलटवार, बोले- गिनवा दें कांग्रेस की एक भी उपलब्धि

राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती (Finance Commission Chairman Satpal Satti) ने नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री (Satpal satti on Mukesh Agnihotri) द्वारा दिए गए ब्यान पर कड़ा पलटवार करते हुए कांग्रेस शासित प्रदेशों की हालत पर जुबानी हमला बोला है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस यही तय नहीं कर पा रही है कि क्या सही है और क्या गलत.

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष से अपने लोग भी नहीं मिल सकते: रामलाल ठाकुर

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (All India Congress Committee) के सदस्य, पूर्व मंत्री एवं वर्तमान विधायक श्री नैना देवी चुनाव क्षेत्र रामलाल ठाकुर ने एम्स बिलासपुर की ओपीडी को लेकर निशाना साधते हुए की सवाल खड़े करते हुए पूछा कि (MLA Ramlal Thakur on jp nadda) क्या अब बिलासपुर के लोगों को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष से मिलने के लिए और अपनी बात रखने के लिए केस दर्ज करवाने पड़ेंगे. उन्होंने कहा कि बिलासपुर के लोकल लोग उनसे मिलें तो उनके खिलाफ अब पुलिस केस दर्ज हो यह कहां की सभ्यता है.

शिमला में बर्फबारी: दोपहर बाद अचानक खराब हुआ मौसम, बर्फ के फाहे गिरते देख झूमे पर्यटक

राजधानी शिमला (snowfall in shimla) में भी सीजन की सोमवार को पहली बर्फबारी हुई है. दोहपर बाद अचानक शहर में मौसम ने करवट बदली और आसमान से बर्फ के फाहे गिरने लगे. बर्फ के फाहे गिरते देख पर्यटकों (weather update of shimla) की खुशी का ठिकाना नहीं रहा और रिज पर मस्ती करते नजर आए.

BR आंबेडकर की पुण्यतिथि: हमीरपुर में MLA विक्रमादित्य के खिलाफ मुखर हुए दलित नेता

Mahaparinirvan Diwas today: जिला हमीरपुर के ऐतिहासिक गांधी चौक में (Ambedkar death anniversary Program Hamirpur) शोभायात्रा के बाद समता सैनिक दल (Samta Sainik Dal Himachal Pradesh) के राष्ट्रीय महासचिव ओंकार सिंह भाटिया ने सवर्ण आयोग के गठन मुद्दे पर विधायक विक्रमादित्य सिंह को खूब घेरा. यहां तक कि उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि विधायक विक्रमादित्य अपने शब्दों को वापस लें अन्यथा उनके खिलाफ पूरे प्रदेश में 1 सूत्रीय कार्यक्रम चलाया जाएगा तथा विधायक विक्रमादित्य के खिलाफ मूवमेंट खड़ी की जाएगी.

नाहन में गृह रक्षा वाहिनी स्थापना दिवस पर कार्यक्रम, DC बोले- होमगार्ड जवानों के बिना प्रशासन अधूरा

जिला मुख्यालय नाहन में धूमधाम से गृह रक्षा चतुर्थ वाहिनी का 59वां स्थापना दिवस मनाया (grih raksha vahini day celebrated in nahan) गया. इस दौरान डीसी सिरमौर राम कुमार गौतम (DC sirmaur in foundation day program) ने गृह रक्षा चतुर्थ वाहिनी को 59वें स्थापना दिवस की बधाई देते हुए समाज में होमगार्ड के जवानों द्वारा किए गए जा रहे कार्यों की जमकर सराहना की.

मंडी की हुंकार रैली में एबीवीपी कुल्लू के 500 छात्र लेंगे भाग, 8 दिसंबर को होगी रैली

हिमाचल प्रदेश सरकार के द्वारा जहां दावा किया जा रहा है कि उनके (Hunkar rally in Mandi) द्वारा घोषणा पत्र में कही गई सभी बातों को लगभग पूरा कर लिया गया है. वहीं, छात्र संघ चुनावों की बहाली का मुद्दा अभी तक भी पूरा (Student union elections Himachal) नहीं हो पाया है. ऐसे में 8 दिसंबर को मंडी में 10 हजार से अधिक छात्र हुंकार रैली में भाग लेंगे.

बर्फबारी से बढ़ी मनाली केलांग सड़क पर फिसलन, हादसे का शिकार होने से बची एचआरटीसी की बस

लाहौल स्पीति में बर्फबारी (snowfall in lahaul spiti) के बाद जहां पूरी घाटी बर्फ की सफेद चादर से ढक गई है. बर्फबारी की वजह से मनाली-केलांग सड़क मार्ग पर भी सभी वाहनों की आवाजाही रोक दी गई (road closed in himachal) है. घाटी के भीतरी इलाकों में सड़कों पर वाहनों की आवाजाही जारी है, लेकिन बर्फ अधिक होने के चलते सड़कों पर वाहन भी फिसल रहे हैं.

ABVP HPTU Hamirpur: स्टाफ की स्थाई नियुक्ति और फीस बढ़ोतरी के विरोध में एबीवीपी का प्रदर्शन

हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय में (Technical University Hamirpur) बेतहाशा बढ़ी फीस और स्टाफ की स्थाई नियुक्ति की मांग को लेकर एबीवीपी ने जिला स्तरीय प्रदर्शन किया. एबीवीपी ने चेतावनी दी है कि जिला स्तर के (ABVP protest in Hamirpur) प्रदर्शन के बाद भी अगर उनकी मांगें पूरी नहीं होती है तो फिर राज्य स्तर पर उग्र आंदोलन किया जाएगा.

ऊना में पंच परमेश्वर सम्मेलन का आयोजन, पंचायतीराज मंत्री ने बीडीओ भवन की भी रखी आधारशिला

चंद्रलोक कॉलोनी के समीप पंच परमेश्वर सम्मेलन का (Panch Parmeshwar Sammelan in Una) आयोजन किया गया. इस दौरान ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने विकासखंड ऊना के नए खंड विकास अधिकारी कार्यालय भवन का (Foundation stone of BDO Bhawan Una) शिलान्यास भी किया. पंच परमेश्वर सम्मेलन के (Minister Virender Kanwar visit Una) दौरान पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने पंचायती राज संस्थाओं के जनप्रतिनिधियों को ग्रामीण विकास के संबंध में अहम जानकारियां प्रदान की. उन्होंने प्रदेश सरकार की ग्रामीण विकास के प्रति वचनबद्धता को भी पंच परमेश्वर सम्मेलन के मंत्र से दोहराया.

ये भी पढे़ं:नाहन दलित शोषण मुक्ति मंच ने बाबा साहब को दी श्रद्धांजलि, उपायुक्त सिरमौर के माध्यम से सीएम को भेजा ज्ञापन

ABOUT THE AUTHOR

...view details