हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हिमाचल प्रदेश की दस बड़ी खबरें @ 3 PM - मणिकर्ण घाटी का राम मंदिर

हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर (Schools open in Himachal) स्कूल खुलेंगे. हिमाचल कैबिनेट की बैठक में यह फैसला लिया है. जयराम मंत्रिमंडल ने निर्णय लिया है (Himachal Cabinet Decisions) कि प्रदेश के स्कूलों में 3 फरवरी से 9वीं से 12वीं तक के छात्र स्कूल आएंगे. नाहन नगर परिषद के कॉम्प्लेक्स की (Nahan MC Complex) एंट्री से सीधे एक टूरिस्ट की गाड़ी सीढ़ियों से नीचे उतर गई. यहां एक बड़ा हादसा हो सकता था, लेकिन गनीमत रही की किसी को नुकसान नहीं पहुंचा. इस हादसे का (Accident in Nahan MC Complex) कारण नगर परिषद द्वारा एमसी कॉम्प्लेक्स के सेकंड फ्लोर के ऊपर लगा पार्किंग का बोर्ड है. पढ़ें, दोपहर 3 बजे तक की खबरें...

NEWS OF HIMACHAL PRADESH
हिमाचल प्रदेश की दस बड़ी खबरें

By

Published : Jan 31, 2022, 2:58 PM IST

Schools open in Himachal: हिमाचल में 9वीं-12वीं तक के विद्यार्थियों को आना होगा स्कूल, 3 फरवरी से शुरू होंगी कक्षाएं

हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर (Schools open in Himachal) स्कूल खुलेंगे. हिमाचल कैबिनेट की बैठक में यह फैसला लिया है. जयराम मंत्रिमंडल ने निर्णय लिया है (Himachal Cabinet Decisions) कि प्रदेश के स्कूलों में 3 फरवरी से 9वीं से 12वीं तक के छात्र स्कूल आएंगे. इसके अलावा सरकार ने निर्णय लिया है कि सभी कार्यालयों में शत प्रतिशत कर्मचारियों की उपस्थिति बहाल होगी.

budget session economic survey : अगले साल जीडीपी 8.5% रहने की उम्‍मीद

वित्त मंत्री सीतारमण ने लोक सभा में 2021-22 का आर्थिक सर्वेक्षण पेश (budget session economic survey) किया. लोक सभा में पेश आर्थिक सर्वेक्षण में अनुमान लगाया गया है कि वित्त वर्ष 2022-23 में जीडीपी ग्रोथ 8.5 फीसद रहेगा. बता दें कि संसद के बजट सत्र का पहला चरण 31 जनवरी से 11 फरवरी तक चलेगा. इसके बाद विभिन्न विभागों के बजटीय आवंटन पर विचार के लिये अवकाश रहेगा. बजट सत्र का दूसरा चरण 14 मार्च से आरंभ होगा जो आठ अप्रैल तक चलेगा.

नगर परिषद नाहन की लापरवाही पर्यटक पर पड़ी भारी, पार्किंग समझ कर सीढ़ियों से नीचे उतार दी कार

नाहन नगर परिषद के कॉम्प्लेक्स की (Nahan MC Complex) एंट्री से सीधे एक टूरिस्ट की गाड़ी सीढ़ियों से नीचे उतर गई. यहां एक बड़ा हादसा हो सकता था, लेकिन गनीमत रही की किसी को नुकसान नहीं पहुंचा. इस हादसे का (Accident in Nahan MC Complex) कारण नगर परिषद द्वारा एमसी कॉम्प्लेक्स के सेकंड फ्लोर के ऊपर लगा पार्किंग का बोर्ड है. यहां कई बार हादसे होने के बाद भी एमसी नाहन ने इस ओर कोई कदम नहीं उठाया है.

डिजिटल हुआ मणिकर्ण घाटी का राम मंदिर, श्रद्धालु अब मोबाइल से एक क्लिक पर चढ़ा सकेंगे चढ़ावा

मणिकर्ण घाटी का राम मंदिर (ram temple of manikaran valley) अब डिजिटल हो गया है. यहां आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए मंदिर कमेटी ने डिजिटल चढ़ावे की सुविधा शुरू की गई है, जिसमें श्रद्धालु न केवल डेबिट या क्रेडिट कार्ड के माध्यम से चढ़ावा चढ़ा सकेंगे बल्कि मोबाइल बैंकिंग के जरिए भी यूपीआई के माध्यम से दान कर सकेंगे.

नॉर्थ जोन कबड्डी प्रतियोगिता: 2 फरवरी को रोहतक रवाना होगी हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी कबड्डी टीम

नॉर्थ जोन कबड्डी प्रतियोगिता 3 फरवरी से हरियाणा के रोहतक जिले में शुरू होने जा रही (North Zone Kabaddi Competition) है. ऐसे में हिमाचल की प्रदेश यूनिवर्सिटी कबड्डी टीम ने भी तैयारियां शुरू कर दी है. इसी कड़ी में खिलाड़ियों के लिए जिला बिलासपुर में कबड्डी की बारिकियां सिखाने के लिए एक शिविर आयोजित किया (Himachal Pradesh University Kabaddi Team) गया. बता दें, हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी कबड्डी टीम 2 फरवरी को रोहतक के लिए रवाना होगी.

हमीरपुर में बूस्टर डोज लगवाने में रूचि नहीं दिखा रहे लोग, सिर्फ 30 फीसदी लक्ष्य हो पाया पूरा

जिला हमीरपुर में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं. ऐसे में जिले के 60 साल आयु वर्ग से अधिक के लोग बूस्टर डोज लगवाने में खासे उत्साहित नजर नहीं आ रहे (frontline worker vaccination in hamirpur) हैं. जिले में अभी तक फ्रंटलाइन वर्कर्स और बुजुर्गों का 30 फीसदी टीकाकरण ही हो पाया (booster dose in Hamirpur) है. ऐसे में जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर आरके अग्निहोत्री ने (Hamirpur CMO on Booster Dose) फरवरी माह से जिले के फ्रंटलाइन वर्कर्स और बुजुर्गों पर ज्यादा से ज्यादा फोकस करने की बात कही है.

major somnath sharma birth anniversary: 1947 में हुए युद्ध में दुश्मनों के सामने दीवार बनकर खड़ें थे मेजर सोमनाथ

आजादी के बाद पाकिस्तान कश्मीर को हथियाना चाहता था. पाकिस्तान की नापाक हरकतों का सबूत था कबायली आक्रमण. जम्मू-कश्मीर को हथियाने की गरज से पाकिस्तान ने यह दुस्साहस किया, लेकिन बड़गांव में मोर्चे पर डटे मेजर सोमनाथ शर्मा ने पाकिस्तान की ये चाल नाकाम कर दी. आज मेजर सोमनाथ शर्मा की जयंती पर आईपीएच मिनिस्टर महेंद्र सिंह समेत कई लोगों ने वीरभूमि के इस लाल को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की है.

पांवटा में मंडल मिलन कार्यक्रम में शिरकत करेंगे सीएम जयराम, पार्टी कार्यकर्ताओं को देंगे मूल मंत्र

हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर बैठकों का दौर शुरू हो गया है. वहीं आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी जारी है. इसी बीच सोमवार को गुरु की नगरी पांवटा साहिब में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा आयोजित मंडल मिलन कार्यक्रम में सीएम जयराम ठाकुर शिरकत (Mandal Milan program in Paonta) करेंगे. सीएम 2022 के चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं को मूल मंत्र देंगे. साथ ही साथ नाराज गुटों को एक मंच पर लाने का भी प्रयास (Jairam attend Mandal Milan program) करेंगे.


Problems of Orchardists in himachal: केंद्रीय बजट से क्या है हिमाचल के बागवानों की उम्मीद

हिमाचल की भौगोलिक परिस्थितियां जटिल हैं. प्रदेश की आर्थिकी में 4500 से 5000 करोड़ रुपए सालाना का योगदान देने वाले बागवानी सेक्टर की मांगों और समस्याओं को लेकर ईटीवी भारत ने (Discussion of etv bharat with Orchardists) हिमाचल में सेब उत्पादन (Apple production in Himachal) से जुड़े नामी बागवानों से चर्चा की. ईटीवी भारत से ऑनलाइन जुड़े बागवानों में शिमला जिला के विख्यात चेहरे रामलाल चौहान सहित उच्च शिक्षित युवा बागवान पंकज डोगरा, रिशभ चौहान सहित कुछ अन्य लोग जुड़े.

हिमाचल में भारी बर्फबारी-बारिश और अन्य कारणों से गई 114 लोगों की जान, 196 करोड़ का नुकसान

हिमाचल के पहाड़ी इलाकों में पिछले 30 दिनों में हुई बर्फबारी के कारण प्रदेश को काफी नुकसान उठाना (himachal weather forecast) पड़ा है. आसमान से गिरी आफत की वजह से कई जगहों पर अभी भी बिजली गुल है तो वहीं, बर्फबारी (Damage due rainfall in Himachal) के बाद पेयजल की सप्लाई भी ठप पड़ी है. इनता ही नहीं रोजमर्रा की जरूरतों के लिए भी लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ (Deaths by snowfall in himachal) रहा है.

ये भी पढ़ें :31 January 2022: शिमला में आज के सब्जी, फल और अनाज के दाम, देखिए लिस्ट

ABOUT THE AUTHOR

...view details