हिमाचल में लगेंगे भूस्खलन अलर्ट यूनिट अर्ली वार्निंग सिस्टम, PM ने भी की थी IIT के वैज्ञानिकों की सराहना
अर्ली वार्निंग सिस्टम भूस्खलन के खतरे को भांपने में (Early warning system in Himachal) अहम भूमिका अदा कर रहे हैं. आईआईटी मंडी के शोधकर्ताओं द्वारा बनाए गए इस सिस्टम की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सराहना की है. बता दें कि यह उपकरण भूचाल (मिट्टी की चाल) की पूर्व चेतावनी देकर भूस्खलन से होने वाले नुकसान को कम करता है और पूरी दुनिया के लिए एक अभूतपूर्व प्रणाली है.
हिमाचल में कोरोना से 16 वर्षीय बच्चे की मौत, 7 जनवरी को लगा था पहला टीका
हिमाचल में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. आईजीएमसी में कोरोना (corona in Himachal) से करीब तीन माह बाद एक 16 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई है. यह बच्चा शिमला के लोअर चक्कर का रहने वाला था और बीते 14 जनवरी को बच्चे का मोटरसाइकिल पर एक्सीडेंट हो गया था. आज बच्चे का ऑपरेशन किया जाना था. जिसके लिए पहले बच्चे का कोरोना टेस्ट करवाया गया, जिसमें बच्चा पॉजिटिव पाया गया. रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद बच्चे (child dies of corona in Himachal) को तुरंत कोविड वार्ड में शिफ्ट किया गया, जहां उसकी मौत हो गई. 7 जनवरी को ही बच्चे को कोरोना का पहला टीका लगा था.
हिमाचल प्रदेश में रेरा की भूमिका सराहनीय, वेबैक्स के माध्यम से की 260 से अधिक मामलों की सुनवाई
हिमाचल प्रदेश में रेरा ने (HP Real Estate Regulatory Authority) वेबैक्स के माध्यम से 260 से अधिक सुनवाई कर लोगों को राहत प्रदान की है. रियल एस्टेट क्षेत्र को विनियमित करने और बढ़ावा देने के उद्देश्य से गठित अपनी स्थापना के डेढ़ वर्षों के भीतर निष्पादन याचिकाओं का निपटान करने में देश के सभी रियल एस्टेट नियामक प्राधिकरणों में दूसरे स्थान पर है. पिछले डेढ़ वर्षों से कोविड महामारी के संकट काल के वाबजूद प्राधिकरण पूर्ण रूप (RERA hearing cases through Webex) से कार्यशील है.
पांवटा साहिब के भूपूर में खैर के पेड़ों पर चली कुल्हाड़ी, जांच में जुटी पुलिस
पांवटा साहिब के भूपूर से खैर के 10 पेड़ चोरी होने का मामला सामने (Theft case in Bhupur) आया है. बता दें यह पेड़ भूपूर के वन विभाग की जमीन से चोरी हुए है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया वायरल हो रहा है. वहीं, सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है. मामले की पुष्टि डीएसपी वीर बहादुर (kher tree theft in Bhupur Paonta Sahib) ने की है.
छठे वेतन आयोग को लेकर संघर्ष! पंजाब की तर्ज पर हिमाचल में बनेगा कर्मचारी साझा मोर्चा
पंजाब की तर्ज पर हिमाचल में भी कर्मचारी विभागों के संगठन का साझा मोर्चा बनेगा (Employee Joint Front in Himachal), जो हिमाचल प्रदेश में छठा वेतन आयोग हूबहू पंजाब द्वारा लागू किए गए छठे वेतन आयोग की तर्ज पर देने के लिए संघर्ष करेगा. यह फैसला अलग-अलग विभागों के संगठन प्रमुख और उनके कार्यकारिणी के कर्मचारी नेताओं ने रविवार को ऑनलाइन माध्यम से हुई एक बैठक में लिया. कर्मचारियों का कहना है कि आने वाले दिनों में ज्वाइंट फ्रंट के बैनर तले सरकार को एक ज्ञापन भी दिया जाएगा और यदि उनकी मांगें पूरी नहीं की गई, तो हिमाचल प्रदेश के लाखों कर्मचारी सड़कों पर लामबंद होंगे.
ये भी पढ़ें:हिमाचल में खेती-बागवानी में सोलर फेंसिंग मददगार, जंगली जानवरों और बंदरों से हो रही फसल की सुरक्षा