बड़सर में कांग्रेसी विधायक के महिला सम्मान सम्मेलन में पत्थरबाजी, एक महिला चोटिल
हमीरपुर के बड़सर विधानसभा क्षेत्र (Barsar Constituency of Hamirpur) में कांग्रेसी विधायक इंद्रदत्त लखनपाल ने शुक्रवार को महिला सम्मान सम्मेलन का आयोजन किया. लेकिन इस दौरान कुछ शरारती तत्वों ने वहां पत्थरबाजी कर दी. पत्थरबाजी की इस घटना में सम्मेलन में मौजूद एक महिला को सिर पर चोटें भी आई हैं. वहीं, विधायक लखनपाल (Inder Dutt Lakhanpal rally in Barsar) को जब इस घटना की सूचना लगी तो वह भी आग बबूला हो गए और प्रशासन को जमकर लताड़ लगाई.
10 अक्टूबर को सोलन दौरे पर जेपी नड्डा, शिमला संसदीय क्षेत्र के 2500 जन प्रतिनिधियों से करेंगे बैठक
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा 10 अक्टूबर को सोलन के दौरे पर आ रहे (JP Nadda visit Solan) हैं. यहां नौणी में वे पार्टी के शिमला संसदीय के पंच परमेश्वर सम्मेलन में शामिल होंगे. इस सम्मेलन में शिमला संसदीय क्षेत्र के स्थानीय निकायों के करीब 2500 जन प्रतिनिधि भाग लेंगे. इसमें नगर निगम, नगर परिषद, नगर पंचायत, जिला परिषद व पंचायतों में पार्टी के प्रतिनिधि शामिल रहेंगे. जिसे भाजपा पंच परमेश्वर कहती है. कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर वीरवार को सोलन में भाजपा पदाधिकारियों द्वारा एक बैठक भी की गई.
'महिला सम्मान के प्रति कांग्रेस का है दोहरा चरित्र, हिमाचल में बनेगी बीजेपी की सरकार'
हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 (Himachal Assembly Elections 2022) को लेकर बीजेपी पूरी तरह से जुटी हुई है. वहीं, शुक्रवार को ऊना दौरे पर पहुंचे केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर और सूबे के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. सीएम जयराम ठाकुर ने कांग्रेस नेताओं के बीजेपी में शामिल होने पर विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि, कांग्रेस डूब रही है ऐसे में वहां नेता रहकर क्या करेंगे. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस चाहे जो कर ले लेकिन इस बार बीजेपी की ही सरकार बनकर रहेगी. इसके साथ ही अनुराग ठाकुर ने कहा कि जहां कांग्रेस एक ओर महिलाओं के सम्मान की बात करती है, वहीं दूसरी तरफ वो महिलाओं का अपमान भी करती है. (Cm jairam attacks on congress)
प्रतिभा सिंह, विक्रमादित्य और कौल सिंह को आश्रय शर्मा की खरी-खरी, जयराम ठाकुर की वाहवाही
हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 (Himachal Assembly Elections 2022) से पहले कांग्रेस को एक और बड़ा झटका लगा है. पंडित सुखराम के पोते आश्र शर्मा ने हिमाचल कांग्रेस कमेटी महासचिव के साथ-साथ कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से भी इस्तीफा दे दिया है. इसके साथ ही आश्रम शर्मा ने हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह, विक्रमादित्य सिंह और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कौल सिंह ठाकुर पर जमकर निशाना साधा है. वहीं, मंडी में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान आश्रय शर्मा ने प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की जमकर सराहना भी की है. (ashray sharma resigns from congress) (Ashray Sharma attacks on Congress)
आश्रय ने कौल सिंह ठाकुर को क्यों कहा कि मेरा नाम चंपा ठाकुर नहीं आश्रय शर्मा है
आश्रय शर्मा ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है. शुक्रवार को मंडी में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने कांग्रेस पार्टी और हिमाचल कांग्रेस के नेताओं को खूब खरी-खरी सुनाई. आश्रय ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह से लेकर विक्रमादित्य सिंह और पार्टी आलाकमान तक पर निशाना साधा, लेकिन सबसे ज्यादा उनके निशाने पर पूर्व मंत्री कौल सिंह ठाकुर रहे. मंडी में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने कौल सिंह ठाकुर को वरिष्ठ नेता बताते हुए उन्हें आदरणीय बताया और कहा कि मैं कौल सिंह ठाकुर के पैरों की धूल भी नहीं.
क्या कांग्रेस में घुट रहा है नेताओं का दम, भाजपा में आश्रय को मजबूर क्यों हिमाचल के कांग्रेसी