जयराम ठाकुर कल पहुंचेंगे धर्मशाला, नड्डा के दौरे को लेकर करेंगे कार्यकर्ताओं से चर्चा:मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर अपने कांगड़ा प्रवास पर वीरवार देर शाम धर्मशाला (Jai Ram Thakur will reach Dharamshala tomorrow)पहुंचेंगे. मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर शिमला के अनाडेल मैदान से शाम 4:30 पर धर्मशाला के लिए उड़ान भरेगा. वहीं, करीब 5:15 पर मुख्यमंत्री का धर्मशाला के पुलिस मैदान पहुचेंगे.
हिमाचल में जल जनित रोगों के खिलाफ लड़ाई, वाटर टेस्टिंग किट वाली जीवनधारा मोबाइल मेडिकल यूनिट सेवा शुरू:जल शक्ति मंत्री महेंद्र ठाकुर और स्वास्थ्य मंत्री राजीव सैजल ने वाटर टेस्टिंग किट वाली जीवन धार मोबाइल मेडिकल यूनिट सेवा शुरू (Water related diseases in Himachal) की. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जल शक्ति विभाग, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के साथ मिलकर जलजनित रोगों की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाई जा रही जीवनधारा योजना की मोबाइल मेडिकल यूनिट में जल जांच की सुविधा भी उपलब्ध करवाएगा. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अब केंद्र सरकार की मदद से हिमाचल में जल जीवन मिशन (Jal Jeevan Mission in Himachal) में बेहतर काम हो रहा है.
सीमेंट दामों में वृद्धि पर कांग्रेस मुखर, राठौर बोले- CM जयराम को करना चाहिए कंपनियों बात:सीमेंट कंपनियों के दामों में वृद्धि को लेकर कांग्रेस मुखर हो गई है. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि (kuldeep rathore on jairam government)प्रदेश में सीमेंट तैयार होता ,लेकिन प्रदेश की जनता को ही सीमेंट महंगा मिलता है.
चंबी मैदान में आम आदमी पार्टी की रैली से दूर होगी भाजपा की गलतफहमी: पंकज पंडित:आम आदमी पार्टी द्वारा बुधवार को धर्मशाला में प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया. इस दौरान पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता पंकज पंडित ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के बयान पर पलटवार किया (Pankaj Pandit on CM Jairam) है. उन्होंने मुख्यमंत्री पर तंज कसते हुए कहा कि भाजपा की गलतफहमी कांगड़ा के चंबी मैदान में होने वाली आप की रैली में दूर हो (Pankaj Pandit on AAP Kangra rally) जाएगी. उन्होंने कहा कि इससे पहले आम आदमी पार्टी दिल्ली में शीला दीक्षित और पंजाब में चन्नी की गलतफहमी दूर कर चुकी हैं.
धर्म परिवर्तन करने वालों को नहीं मिलना चाहिए आरक्षण का लाभ: लाल सिंह आर्य:जो धर्म परिवर्तन कर अन्य धर्मों में जाते हैं, उन्हें आरक्षण का लाभ नहीं मिलना चाहिए. यह बात भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा (BJP Scheduled Caste Morcha) के राष्ट्रीय अध्यक्ष लाल सिंह आर्य ने बुधवार को शिमला पहुंचने पर (Lal Singh Arya in shimla) कही. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रहते सबका विकास और सबका विश्वास संभव हो पाया है. उन्होंने कहा कि देश में अधिकतर समय तक कांग्रेस की ही सरकार रही है. वह छुआछूत को समाप्त ही नहीं कर पाई है. जिसके कारण आज भी समाज में छुआछूत जैसी घटनाएं देखने को मिलती है. इस प्रकार की घटनाएं समाज में नहीं होनी चाहिए. इसके लिए समाज को मिलकर जागरूक करने की जरूरत है.